मेरा नाम दीप कुमार है और मैं www.andarkibaat.online का owner हूँ। मुझे शुरू से ही इंटरनेट और मोबाइल में रूचि थी और धीरे धीरे ये रूचि मेरी जानकारी में बदलती गयी। मेरे आस पास के लोग, मेरे दोस्त , पडोसी को जब भी कोई इंटरनेट या मोबाइल में कुछ परेशानी होती तो वो मेरे पास आते थे तो मैंने सोचा इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनको इंटरनेट या मोबाइल के बारे में जानकारी बहुत कम होंगी। तब मैंने ये वेबसाइट बनाने का फैसला किया और मेरा फैसला सही भी हुआ। जब आप लोग मेरी वेबसाइट पर आते हो तो मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है और आप लोगो की मदद हो जाती है ।

No comments:
Post a Comment