Wednesday, 1 February 2023

लड़को को लड़की से Whatsapp पर किस तरह की बाते नहीं करनी चाहिए

  हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट उन लड़को के लिए है जो जिनको लड़कियों से whatsapp पर बात करने की आदत है क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगो को ये बताने वाला हूँ की लड़कियों से whatsapp पर किस तरह की बाते नहीं करनी चाहिए तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे मुद्दे पर आता हूँ और जानते है हम लड़को को लड़कियों से whatsapp पर किस तरह की बाते नहीं कर्मी चाहिए.



अक्सर मैंने देखा है की बहुत से लड़के लड़कियों से Whatsapp पर बात तो करना शुरू कर देते है लेकिन फिर धीरे धीरे लडकियां या तो उन्हें block कर देती है या फिर उनके Chat का reply देना बंद कर देती है या फिर बहुत देर से देती है. ऐसे में लड़का गुस्सा होकर लड़की को कुछ गलत बोल देता है और फिर खुद ही लड़की को अपनी whatsapp पर block कर देता है. ऐसा इसलिए होता है क्योकि लड़का कुछ ऐसी बाते कर देता है जो लड़की को बिलकुल भी पसंद नहीं होती. 


Related post :-

:- लड़को को किस तरह की लडकियां ज्यादा पसंद आती है 

:- लड़कियों से बात करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए 

:- Collage में किसी अनजान लड़की से बात कैसे शुरू करे 

:- Whatsapp पर लड़की को hmm के बाद क्या रिप्लाई देना चाहिए 

:- Facebook पर किसी अनजान लड़की से बात कैसे शुरू करे 


अगर आप सब के साथ भी ऐसा होता है तो आप आज बिलकुल सही जगह पर आये हो क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आप सब को बताने वाला हूँ की लड़को को लड़कियों से Whatsapp पर किस तरह की बाते नहीं करनी चाहिए. तो चलिए अपनी पोस्ट को शुरू करते है.



शुरुआती बाते :-

अक्सर देखा गया है की लड़का जब भी लड़की से Whasapp पर बात करने की शुरुआत करता है तो सबसे पहले Hi , Hello बोलता है और फिर उसके बाद आप क्या कर रही हो , आप कैसे हो, खाना खाया , पानी पिया जैसी बाते करने लग जाता है . मुझे तो ये सब लिखते हुए भी हसी आ रही है. दरअसल ऐसी बाते बहुत ही साधारण सी बाते होती है. क्योकि रात का समय है और आप लड़की से पूछ रहे हो आपने खाना खाया . अरे यार लड़की को भूख होगी तो अपने आप खा लेगी. तुम्हारी इन बातो में लड़की को बिलकुल भी Interest नहीं आ रहा होता और वो तुम्हे Reply देना बंद कर देती है.



इसलिए लड़कियों से जब भी आप Whatsapp पर बाते शुरू करे तो शुरू में बिलकुल भी ये सब बाते न करे जिसका जवाब केवल हाँ या ना में हो क्योकि ऐसी बाते बहुत ही काम समय के लिए होती है इन बातो का जवाब मिलने के बाद आपको कोई दूसरा सवाल उठाना पड़ता है. इसलिए ऐसी साधारण बाते शुरू में बिलकुल भी ना करे .  


Releted Post :-

:- कैसे जाने की लड़के का प्यार सच्चा है या झूठा 

:- कैसे जाने की facebook पर लड़की Real है या Fake 

:- लड़की जब बोले मेरे बाबू ने खाना खाया तो क्या Reply दे 

:- मजाक में भी न करे लड़कियों से ये बाते वर्ण हो जायेगा Breakup 

:- GirlFriend से Breakup कैसे करे 


Parsonal बाते :-

मैंने अक्सर ये देखा है की कोई भी लड़का जब किसी लड़की से Whatsapp पर बाते करता है तो कुछ ही देर में लड़की की Parsonal लाइफ में घुसने लग जाता है जो की किसी भी लड़के को नहीं करनी चाहिए क्योकि किसी को भी किसी दूसरे की Parsonal जिंदगी के बारे में जानने का कोई अधिकार नहीं होता और लड़कियों को ये बाते बिलकुल भी पसंद नहीं आती है जिसके कारण अधिकतर लड़के Block कर दिए जाते है.  



अगर कोई लड़की किसी लड़के को उसकी Chat का Reply थोड़ी देर में दे रही है तो लड़का हमेशा एक ही बात बोलता है की किसी और के साथ Busy हो क्या या फिर बोलेगा की क्या बात किसके साथ Busy हो जो इतनी देर में Reply दे रही हो या फिर ये भी बोल देते है की अगर ज्यादा Busy हो तो बाद में बात कर लेते है जिससे लड़की को मौका मिल जाता है और वो ठीक है में तुरंत Reply दे देती है. और आप लोगो को Chat बंद हो जाती है.  क्यों भाई करवाली बेइज़्ज़ती . 



इसलिए हम लड़को को कभी भी किसी लड़की से ऐसी Parsonal बाते नहीं करनी चाहिए जो उनको बिलकुल भी पसंद नहीं आती. लकड़ो को लड़कियों से Whatsapp पर ऐसी बाते करने से परहेज करना चाहिए  



बस केवल ये दो तरह की बाते है जो लड़को को Whatsapp पर बात करते समय लड़कियों से बिलकुल नहीं करनी चाहिए क्योकि ऐसा करने से या तो लड़कियां उन्हें Reply देना बंद कर देती है या फिर उन्हें सीधा Block कर देती है. तो उम्मीद करूँगा की आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको अच्छे से समझ भी आ गयी होगी. अगर आपको समझ आ गयी है तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर कर दे. मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकरी के साथ हाजिर होऊंगा. तब तक के लिए धन्यवाद .


Tag Lines :-

ladko ko whatsapp par ladki se kis trah ki baate nhi karni chahiye, ladke ladkiyo se kis trah ki baate na kare, ladkiyion ko ladko ki kis trah ki baate pasand nhi aati, ladkiya ladko ki kis trah ki baate achi nhi lagti 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...