हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है , काम से थक कर आये मेहनती लोगो के लिए है, घर के काम काज से थक कर बैठी ग्रहणी के लिए है , बच्चो के मनपसंद स्वाद के लिए है क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगो को Maggi की एक ऐसी Recipe बताने जा रहा हूँ जो आप लोगो ने शायद ही कभी बनायीं होगी.
दोस्तों, आज हम Fried Maggi बनाना सिख रहे है. ये Fried Maggi घर पर बनने वाली Maggi से बिलकुल अलग है. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की Fried Maggi कैसे बनाई जाती है.
एक पैकेट Fried Maggi बनाने के लिए कुछ जरुरी सामान :-
:- Maggi
:- 2 प्याज
:- 2 टमाटर
:- मुफ़ली गिरी ( Optional )
बनाने की विधि :-
सबसे पहले हम एक Fry Pan लेना है और गैस को धीमी आंच पर जलना है . अब pan को गैस पर रखेंगे और उसमे 2 छोटे चम्मच Mustered oil डालने है. अब Maggi का पैकेट लेना है और Maggi के पैकेट को खोले बिना ही Maggi को अपने हाथो से चूर चूर कर देना है.
अब तेल गर्म हो गया होगा . अब आपको Maggi जो आपने चूर चूर कर दी है उसे Fry pan में डाल देना है. अब इसे जब तक हिलाते रहना है जब तक Maggi का रंग हल्का लाल नहीं हो जाता है. जैसे ही Maggi का रंग हल्का लाल हो जाये तो गैस को बंद कर देना है.
अब आपको प्याज और टमाटर बिलकुल बारीक बारीक काट लेने है . वैसे आप अपनी इच्छानुसार भी काट सकते हो लेकिन अगर आप बारीक काटते हो तो आपको Maggi ज्यादा सवाद लगेगी. अब आपने Maggi को Fry Pan से बाहर निकल कर किसी बड़े Bowl में डाल देना है.
अब आपको उसी Maggi में प्याज, टमाटर और साथ में Maggi मसाला भी डाल कर अच्छे से Mix कर लेना है. अब आपकी Fried Maggi बन कर तैयार है. आप इसे खाइये और अपनी दिन भर की थकान को दूर कीजिये .
उम्मीद करूँगा की आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप जान गए होंगे की fried Maggi कैसे बनायीं जाती है. अगर आपको Maggi बनाने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपने Maggi बना ली है तो इसका सवाद आपको कैसा लगा मुझे Comment करके जरूर बताइयेगा. धन्यवाद
Tag Lines :-
Fried maggi kaise banate hai, fried maggi banan sikhe,. fried maggi banane ke tarika hindi me jaane, how to make fried maggi, fried maggi recipe , maagi ki aisi recipe jo apne shayad pahle hi kabhi kkhayi hogi
No comments:
Post a Comment