Sunday 12 January 2020

लोहड़ी पर wishes photo frame कैसे बनाये

हेलो दोस्तों, आज मैं आप लोगो के साथ अपनी एक नयो पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट इस समय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योकि आज मैं आप लोगो को लोहरी के Greeting कैसे बनाते है इसके बारे में बताने जा रहा हूँ. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की लोहड़ी पर Wishes Greeting कैसे बनाये जाते है

जैसा की आप सभी जानते है हो की 13 जनवरी के दिन हम सभी लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाते है और आप सभी ये भी जानते होंगे की ये Festival पंजाबियों का सबसे पसंदीदा त्यौहार है. इससे पहले मैंने आपको ये बताया था की हम लोहड़ी का त्यौहार क्यों मनाते है अगर आपको लोहड़ी का इतिहास नहीं मालूम है तो आप ऊपर पिले रंग के लिंक पर क्लिक करके मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है.  फिलहाल अब मैं आप सभी को लोहड़ी पर Wishes Greeting Card कैसे बनाये जाते है इसके बारे में बताने जा रहा हूँ.

जैसा की 13 जनवरी आने वाली है तो आप सभी अपने Reletives को Wishes Send करते होंगे. अब आप मेरी इस पोस्ट से अपनी Reletives को अपनी Photo के साथ और एक सुन्दर Frame के साथ अपनी Wishes को Send कर सकते हो. तो चलिए अपनी पोस्ट शुरू करते है और जानते है की लोहड़ी पर अपने सगे सम्भंधियों को Wishes कैसे send करे.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Android Phone के Play Store में जाना है और वहा पर आपको Happy Lohri Photo Frame Search करना है. अब आपके सामने बहुत सारी Application आ जाएँगी लेकिन उनमे से आपको निचे Image में दिखाई गयी Application ही Download करनी है. आप निचे Image में Application का Icon अच्छे से देख लीजियेगा.
Lohri par wises kaise send kare

अब आपको इस एप्लीकेशन को अपने phone में Instaal कर लेनी है। Instaal करने के बाद आपको इसे Open करना है। अब जैसे ही आप इसे Open करोगे तो आपको यहां पर कुछ इस तरह की Screen मिलेगी जैसा मैंने आपको नीचे Image में दिखाया है।
How to send special wishes 

आपको यहां पर Start पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद यहां पर बहुत सारे Frame मिल जाएंगे जिस पर आपको Happy लोहड़ी लिखा मिलेगा। जैसा मैंने आपको नीचे Image में दिखाया है।

यही पर आपको Gallery का Option भी मिल जाएगा। आप Gallery पर क्लिक करके अपनी कोई भी Photo Select कर लीजिए जो आपको Frame में लगानी है। जैसा मैंने नीचे Image में दिखाया हुआ है।

अब आपको Save के Option अर क्लिक करके अपनी इस Photo Frame को Save कर लेना है। अब आपकी ये Frame Photo आपकी Gallery में आ गयी है। बस अब आप इसे किसी को भी Whatsapp, Facebook, Gmail के द्वारा Send कर सकते हो।

उम्मीद करूँगा की आपको लोहड़ी की Wishes Frame बनाने आ गए होंगे। अगर आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते हो। मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा। धन्यवाद।

Tag Lines :-
Lodhi par wish kaise kare, lohdi par greeting kaise kare, how to make lohdi greeting wishes card, lohdi pr kisi ko wishes card kaise bheje, lohdi wishes card kaise bnaye, 

2 comments:

Anonymous said...

nice… i really like your blog. Very useful informations Thx, pls hlp me in boost up my blogging account.

Priyanka said...

Thank you for this post. Good luck

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...