Wednesday, 2 December 2020

कैसे जाने की Facebook पर लड़की Real है या Fake

हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज मैं आप लोगो को बताने वाला हूँ की Facebook पर आप जिस लड़की से Chating कर रहे हो कही वो लड़की के रूप में कोई लड़का तो नहीं है कहने का मतलब यही की कहीं वो Fake Account तो नहीं है. आज मैं आपको कुछ ऐसे Tips दूंगा जिनसे आप मालूम कर सकते हो की Facebook पर किस लड़की का Account Real है या Fake है.
Facebook girl real or Fake account

जब भी लड़के Facebook पर Account बनाते है तो सबसे पहले हम अपने Friends Reletives को ही Request Send करते है और उसके बाद Facebook पर अपनी City की लड़कियों को ढूंढते है . Search करने पर हमे बहुत सारी लडकियां मिल तो जाती है पर क्या मालूम की जिस लड़की को हम Request Send कर रहे है वो Real Id है या Fake Id है. आज की इस पोस्ट में मैं आप को Real और Fake Account की पहचान करना सीखा रहा हूँ. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की Facebook पर Real लकड़ी की पहचान कैसे करे

इससे पहले मैंने आपको अपनी पोस्ट में बताया था की Facebook पर किसी भी अनजान लड़की से बात कैसे कर सकते है. अगर आपने मेरी ये पोस्ट नहीं पढ़ी है तो सबसे पहले ऊपर पिले रंग के लिंक पर क्लिक करके मेरी ये पोस्ट जरूर पढ़ लीजिये. आधी बात तो आप मेरी ये पोस्ट पढ़ कर ही समझ जाओगे. तो अब हम मुद्दे पर आते है.




1 . सबसे पहली बात तो आप उसकी Profile Check करो. अगर उस लड़की ने अपनी Profile Picture में और Facebook पर Upload की गयी Photo में अपनी Photo upload की हुई है तो वो Real Account है. पर आपको ये ध्यान रखना है की Upload की गयी Photo एक ही लड़की की है या नहीं. कभी अलग अलग लड़की की Photo Upload की गयी हो तो वो Fake लड़की है .

2 . अगर Facebook पर Upload Photo में कोई भी Image लड़की की नहीं है तो आप कैसे जानोगे क्योकि अक्सर लडकियां Facebook पर अपनी Photo Upload करने से डरती है. ऐसे में आपको उस लड़की को Massage करना है. अगर आपके Massage का Reply लड़की जल्दी जल्दी दे रही है तो वो एक Fake Account है क्योकि कोई भी लड़की किसी भी अनजान लड़के को जल्दी से Reply नहीं करती है.

Related Post :- 

:- Girlfriend बनाना चाहते है तो ये एप्लीकेशन डाउनलोड करे

:- Mobile से Keyboard कैसे Attech करे

:- Mobile की बैटरी को Fast Charging कैसे करे

:- नए ATM Card में Pin कैसे Generate करे

:- Email कैसे Send करते है


3 . कई बार ऐसे होता है की लड़की Frank Type की होती है और ऐसे में वो हमे Massage का Reply दे देती है तो अब हमे लगता है की वो एक Fake Account है लेकिन वो तो Real लड़की होती है. ऐसे में हमे उस लड़की से दोस्ती कर लेनी है और उससे उसका Phone Number मांगना है. लड़की ने अगर Number देने से मना कर दिया तो समझ जाना की वो एक Fake Account है क्योकि अगर लड़की Frank है और वो आपके Massage का Reply भी कर रही है तो वो आपको Phone number भी दे देगी.

तो ये कुछ Tips थे जिनसे आप Facebook पर लड़की की Id को पहचान सकते हो. उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट से संभंधित कुछ पूछना है तो आप मुझे Comment कर सकते है. मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद

Tag Lines :-
facebook par ladki ko kaise pahchane ki wo real hai fake, angle priya on facebook, facebook par fake ladki ko kaise pahchane, fake ladki ko pahchanne ke trike

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...