Wednesday, 4 December 2019

प्यार का इज़हार करने के लिए लड़की से Eye Contect करना क्यों जरुरी होता है

हेलो दोस्तों, आज मैं आपके साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट बहुत ही Importent है इसलिए आप मेरी इस पोस्ट को पूरा पढियेगा. आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की लड़की से हमे Eye Contect करना क्यों जरुरी होता है. ये एक बहुत ही ख़ास पोस्ट बनने वाली है. आज से पहले ऐसी पोस्ट किसी ने नहीं लिखी होगी जैसी मैं आपको अपने इस website में बताता रहता हूँ इसलिए आप मेरी website को Follow जरूर कर लीजियेगा.


इससे पहले मैंने आपको अपनी पोस्ट में बताया था की आप Train में किसी भी अनजान लड़की से बात कैसे शुरू कर सकते है. अगर आपने मेरी वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी है तो सबसे पहले ऊपर पिले रंग के लिंक पर क्लिक करके मेरी वो पोस्ट पढ़ ले क्योकि वो पोस्ट पढ़ने से आप मेरी आज की ये पोस्ट आधी तो समझ ही जाओगे. तो चलिए समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की हमे लड़की से Eye Contect करना क्यों जरुरी होता है.


Releted post :- 
:- Rohtak में घूमने लायक कौन सी जगह है 
:- Phone pe Application क्या है और किस काम आती है 
:- मेरा पहला प्यार A True Love स्टोरी
:- अगर Mobile Hang हो जाए तो कैसे ठीक करे 
:- Tiktok पर Viral Video कैसे बनाये 

हमारे किसी बड़े शायर ने कहा है की ये जरुरी तो नहीं की प्यार में सब कुछ जुबान से बया किया जाये. ये आँखे भी प्यार में बहुत कुछ कह जाती है. इसी तरह अगर किसी को आपने किसी को को अपने प्यार का इज़हार करना है लेकिन आप उसे इज़हार करते हुए डर रहे हो तो आपकी आँखों में कशिश होनी चाहिए की आपकी आँखे आपके प्यार का इज़हार कर दे .


Eye Contect क्या होता है :- Eye Contect का मतलब है की जुबा से ना बोलकर अपनी आँखों से ही अपनी बात को सामने वाले इंसान को समझाना की आप क्या कहना चाहते हो. Eye contect कई प्रकार के होते है. जैसे अगर आपने किसी को प्यार का इज़हार करना है तो आप नशीली आँखों से देखते हो. अगर किसी को डराना है तो आप गुस्से वाली आँखों से देखते हो.

Releted Post :- 
:- झूठे प्यार को कैसे पहचाने
:- अपने नाम का 3D Live Wallpaper कैसे बनाये 
:- Free Time क्या करे
:- 4 Best Online Mobile Recharge Aplication 
:- लाल किला (Red Fort) के बारे में पूरी जानकारी 

Eye Contect क्यों जरुरी होता है:-  अब मैं आपको इसके बारे में बताता हूँ. अगर आपको किसी लड़की से अपने दिल की बात करनी है तो आपको Eye Contect करना बहुत जरुरी है क्योकि प्यार की बात अक्सर निगाहों से होकर दिल में उतरती है. लड़की आपकी आँखों से ही आपके दिल की बात समझ जाएगी. बस अपनी निगाहों को थोड़ा Romantic बना लीजियेगा.


उम्मीद करता हूँ की आपको पुरे तरीके से समझ में आ गया होगा की Eye contect करना क्यों जरुरी होता है. अगर आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. अगर अभी भी आपको इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल है तो आप मुझे Comment कर सकते है . मैं आपकी कमेंट का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद

Tag Lines :-
ladki se eye contect karna kyo jaruri hota hai. eye contect kyo kare, why eye contect is importent. eye contect se kare apne pyaar ka izhaar

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...