Wednesday 27 November 2019

गुम / चोरी हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे || How to find lost mobile

हेल्लो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ। आज की मेरी ये पोस्ट आप सभी लोगो के बहुत ही काम आने वाली है क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको ये बताने वाला हूँ कि अगर आपका Mobile गुम हो जाता है या आप अपने Phone को कहीं रख कर भूल जाते हो तो आप अपने Mobile को कैसे ढूंढोगे। तो आइये ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है।
Phone gum ho jaaye to kaise dhundhe

कई बार हम अपना Phone रखकर भूल जाते है या हमारा Phone चोरी हो जाता है या फिर कहीं गिर जाता है तो ऐसे हमे बहुत परेशानी हो जाती है और काफी प्रयास के बाद भी हमे हमारा Phone नहीं मिल पाता है. लेकिन आज की मेरी ये पोस्ट पढ़ कर आप लोगो अपने चोरी हो गए Phone को मिलने में आसानी हो जाएगी. लेकिन इसकी भी कुछ Condition है जिनको मैंने पोस्ट के लास्ट में बताया है. इसलिए मेरी पोस्ट को आखिर तक पढ़ लेना क्योकि अगर आप पूरी पोस्ट नहीं पढोगे तो आप अच्छे से समझ नहीं पाओगे. तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की आप अपने गुम या चोरी हुए Phone को कैसे ढूंढ सकते हो.


Releted post :- 
:- अपने नाम का 3D Live Wallpaper कैसे बनाये 
:- New Year Wishes Photo Frem कैसे बनाये 
:- True Balance से पैसे कैसे कमाए 
:- One Ad से पैसे कैसे कमाए 
:- Amazon से 100 रूपए कैसे कामये 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Android Phone के play Store में जाकर Find My Device नाम की Application Download करनी होगी. जैसा मैंने आपको निचे Image में दिखाया है. ये Application आपको अपने किसी दूसरे Phone में Download करनी होगी क्योकि आपका Phone तो गुम हो गया है.
Find to help my lost phone


Download करने के बाद आपको इसमें निचे Photo में दिखाए गए अनुसार पेज खुल जायेगा. यहाँ आपको Sign in as a Guest पर क्लिक करना है. जैसा माने आपको निचे Photo में बताया गया है.
Find my phone

अब आपको अगले पेज पर अपनी Gmail और Password डालना होगा. याद रहे आपको वही Gmail और Password डालना है जो आपके गुम हुए फ़ोन में आपने डाल रखी थी.



जैसे ही आप Sign in कर लोगे तो अगले पेज में आपको आपके Phone का Modal आपको दिख  जायेगा. और साथ में वो Phone इस समय कहाँ पर है ये भी दिख जायेगा. मतलब की आपको आपके फ़ोन की Location दिख जाएगी. ये Location लगभग 100 मीटर की होगी. आपका फ़ोन जहां पर भी होगा उसके आसपास के 100 मीटर तक क लोकेशन आपको यहाँ दिखाई देगी. जैसा आप निचे Photo में देख रहे हो.

Releted Post :- 
:- Paytm से Bijli का bill Online कैसे भरे 
:- किसी भी Train की Live Location कैसे देखे 
:- Paytm पर Kyc कैसे किया जाता है 
:- किसी दूसरे Phone Call अपने फ़ोन में कैसे सुने 
:- Whatsapp के parsonal chat को Lock कैसे लगाए 

इसके अलावा यहाँ आपको निचे की तरफ Ring / Play Sound का Option भी दिया गया है. आप इस Option पर क्लिक करके अपने Phone पर Ring कर सकते हो. जैसे ही आप Play Sound पर क्लिक करोगे तो आपका Phone जहां भी होगा. वहा पर तेज आवाज में बजने लग जायेगा. अगर आपका phone Silence अवस्था में भी होगा तो भी तेज आवाज में ये Ring करने लगेगा.

अब मैं आपको इसकी कुछ Condition बता रहा हूँ.
1 . आपका फ़ोन switch off नहीं होना चाहिए.
2 . आपके फ़ोन में Internet on होना चाहिए
3 . आपका फ़ोन restore नहीं होना चाहिए.
4 . फ़ोन चुराने वाले ने आपकी Gmail फ़ोन से Remove नहीं की हो.


तो ये कुछ Condition है जिनको ध्यान में रख कर आप अपने फ़ोन को ढूंढने में मदद कर सकते हो. उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई Problem है तो आप मुझे Comment कर सकते है मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद इसके बाद आपको Lock का Option दिया गया है। अगर आपका Phone चोरी हो गया है और आपको ऐसा लगता है कि आपके Phone में कुछ Parsonal Docoment/Data है और आप किसी दूसरे को वो Docoment नही दिखाना चाहते तो आप Lock Option पर click करके अपने Mobile पर Password लगा सकते हो।


Tag Lines :-
Gum hue mobile ko kaise dhundhe, how to find my lost mobile, mobile gum ho gya hai kaise malum kru, mobile lose ho jaane par kya kre, 

1 comment:

Smart Learning With Me said...

Good day very cool site!! Man .. Excellent .. Wonderful ..

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...