हेलो दोस्तो, मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ। जैसा कि आप सभी जानते है कि Diwali आने वाली है इसलिए आज मैं आपको अपनी इस पोस्ट में ये बताने वाला हूँ कि Diwali के दिनों में आप अपने मकान की Decoration कैसे कर सकते हो। आज मैं आपको House Decoration के बारे में आपको कुछ Tips देने वाला हूँ। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और दीवाली के दिनों में House Decoration कैसे की जाती है इसके बारे में जानते है
Diwali आने वाली है ऐसे समय मे सभी अपने घरों की साफ सफाई में लग जाते है और घर की सजावट करने लगते है क्योंकि ये त्योहार ही ऐसा है। इसमें जब तक घर की सजावट ना कि जाए तब तक Diwali मनाने का मजा ही नही आता। तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे Tips देंता हूँ जिससे आप अपने घर को सुंदर बनाए सकते है।
Releted Post :-
1. सबसे पहले तो आपको अपने घर की सफाई करनी होगी। अगर दीवारों में जाले लगे हुए है तो उन्हें हटाइये। अगर कहीं से wall paint खराब हो रहा है तो उसे ठीक करवाइये ओर अपने घर के Enterence Door पर एक अच्छा सा दिखने वाला Paint करे। घर के Fan वगैरह को अच्छे से साफ कर ले।
2. सफाई करने के बाद अपने घर मे जो भी uselessness Item है उसे अपने घर से बाहर निकाले और कबाड़ी को बेच दे। ऐसा करने से एक तो आपके घर मे Space बढेगा और दूसरा आपके पास सजावट का सामान खरीदने के लिए कुछ पैसे आ जाएंगे।
3. अपने घर के एंट्रेंस Door पर एक सुंदर सी रंगोली बनाये। अगर आपको रंगोली बनानी नही आती है तो आजकल बाजार में बनी बनाई रंगोली मिल जाती है आप उन्हें लाकर भी अपने घर के मेेंन दरवाजे पर लगा सकते है।
![]() |
Diwali pr home decoration kaise kre |
Diwali आने वाली है ऐसे समय मे सभी अपने घरों की साफ सफाई में लग जाते है और घर की सजावट करने लगते है क्योंकि ये त्योहार ही ऐसा है। इसमें जब तक घर की सजावट ना कि जाए तब तक Diwali मनाने का मजा ही नही आता। तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे Tips देंता हूँ जिससे आप अपने घर को सुंदर बनाए सकते है।
Releted Post :-
1. सबसे पहले तो आपको अपने घर की सफाई करनी होगी। अगर दीवारों में जाले लगे हुए है तो उन्हें हटाइये। अगर कहीं से wall paint खराब हो रहा है तो उसे ठीक करवाइये ओर अपने घर के Enterence Door पर एक अच्छा सा दिखने वाला Paint करे। घर के Fan वगैरह को अच्छे से साफ कर ले।
2. सफाई करने के बाद अपने घर मे जो भी uselessness Item है उसे अपने घर से बाहर निकाले और कबाड़ी को बेच दे। ऐसा करने से एक तो आपके घर मे Space बढेगा और दूसरा आपके पास सजावट का सामान खरीदने के लिए कुछ पैसे आ जाएंगे।
3. अपने घर के एंट्रेंस Door पर एक सुंदर सी रंगोली बनाये। अगर आपको रंगोली बनानी नही आती है तो आजकल बाजार में बनी बनाई रंगोली मिल जाती है आप उन्हें लाकर भी अपने घर के मेेंन दरवाजे पर लगा सकते है।
Releted Post :-
4. आप अपने Badroom और आंगन में तोरण का इस्तेमाल करके अपने घर को एक बहुत ही अच्छा Look दे सकते हो। तोरण आपको बाज़ार में बहुत ही सुंदर डिज़ाइन में आसानी से मिल जाएंगे।
5. अगर आपके घर मे कोई कांच की बोतलें पड़ी है तो आप उनसे भी अपने घर की सजावट कर सकते हो। कांच की बोतलों पर आप रंग बिरंगा Paint करके उनमे Candle लगा दीजिए और अपने घर की cilling से लटका दीजिये। यकीन मानियेगा जब तक Candle जलेंगी। नजारा देखने लायक होगा।
6. आजकल बाजार में Wall Sticker बड़े ही आसानी से मिल जाते है। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी Wall Sticker खरीद लीजिये और उसे अपने Badroom, आंगन, में लगाकर अपने घर को सुंदर दिखने में मदद कर सकते है।
तो ये कुछ Tips थी जिनसे आप अपने घर को सुंदर बना सकते हो। आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी और अगर आपकी इस पोस्ट को लेकर कोई Problem है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते है। मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा। धन्यवाद।
Tag Lines :-
Diwali par ghar ko kaise sajaye, diwali par ghar ki sajawat kaise kare, home deciration on diwali, tips for home deciration on diwali time, diwali par ghar ko kaise sajaya jata hai,
4. आप अपने Badroom और आंगन में तोरण का इस्तेमाल करके अपने घर को एक बहुत ही अच्छा Look दे सकते हो। तोरण आपको बाज़ार में बहुत ही सुंदर डिज़ाइन में आसानी से मिल जाएंगे।
5. अगर आपके घर मे कोई कांच की बोतलें पड़ी है तो आप उनसे भी अपने घर की सजावट कर सकते हो। कांच की बोतलों पर आप रंग बिरंगा Paint करके उनमे Candle लगा दीजिए और अपने घर की cilling से लटका दीजिये। यकीन मानियेगा जब तक Candle जलेंगी। नजारा देखने लायक होगा।
6. आजकल बाजार में Wall Sticker बड़े ही आसानी से मिल जाते है। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी Wall Sticker खरीद लीजिये और उसे अपने Badroom, आंगन, में लगाकर अपने घर को सुंदर दिखने में मदद कर सकते है।
तो ये कुछ Tips थी जिनसे आप अपने घर को सुंदर बना सकते हो। आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी और अगर आपकी इस पोस्ट को लेकर कोई Problem है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते है। मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा। धन्यवाद।
Tag Lines :-
Diwali par ghar ko kaise sajaye, diwali par ghar ki sajawat kaise kare, home deciration on diwali, tips for home deciration on diwali time, diwali par ghar ko kaise sajaya jata hai,
1 comment:
Great information. I will check out the rest of your blog
Post a Comment