Saturday, 24 October 2020

मजाक में भी ना करना लड़कियों से ये बाते, वरना हो जाएगा Breakup

हेलो दोस्तो, आज मैं आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट ओर नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ। आज की मेरी ये पोस्ट उन लोगो के बहुत ही काम आने वाली जो या तो शादीशुदा है या फिर Reletionship में है। क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहा हूँ जो लड़कियों को बिल्कुल भी अच्छी नही लगती है। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है कि वो कौन सी बातें है जो हम लड़को को लड़कियों से मजाक में भी नह करनी चाहिए
Ladkiyo ko majak me bhi na kare ye baate

हर कोई अपनी Wife ओर Girlfriend को खुश रखना चाहता है लेकिन फिर भी जाने अनजाने में हम कोई इसी छोटी मोटी बात कर जाते है जिनके कारण हमारी Girlfriend या Wife हमसे नाराज हो जाती है। फिर हमें उनको मनाना पड़ता है। अब उन्हें कौन समझाये की हम तो केवल मजाक कर रहे थे। अगर आप भी ऐसे इंसानो में से हो तो आपको मेरी ये पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए। तो चलिए शुरू करते है।


1. परिवार के बारे में बात करना:-
लड़कियां अपने परिवार को लेकर बहुत ही Serious होती है। वो अपनी Faimly के बारे में कुछ भी गलत नही सुन सकती। इसलिए अगर आप शादीशुदा है या आपकी Girlfriend है तो उनसे बात करते समय ये खासतौर पर याद रखियेगा कि गलती से भी आपके मुंह से उनकी Faimly को लेकर कोई गलत शब्द ना निकले। वरना उनको नाराज होते हुए देर नही लगेगी। और आपका Breakup भी हो सकता है।

2. दूसरी लड़की की तारीफ :-
अगर आप अपनी Wife या Girlfriend से बात कर रहे हो तो आप मजाक में भी उनके सामने किसी दूसरी लड़की की तारीफ मत कर देना, वरना आपको लेने के देने बन जाएंगे। Girlfriend तक का तो ठीक है लेकिन शादीशुदा मर्द इस बात को Serious ले ले।

3. बातो पर ध्यान न देना :-
अगर आपकी Wife आपसे कुछ बात कर रही है तो कान खोलकर ओर पूरे ध्यान से उसकी बात सुने। अगर उसे थोड़ा सा भी ऐसा लगा कि आप अपनी Wife की बातों पर ध्यान नही दे रहे हो तो बस आपकी खैर नही। फिर तो रेडियो शुरू हो जाना है। इस बात मैं बहुत अमल करता हूँ  क्योंकि मैंने लाइव telecast देखा है।


4. उनका फ़ोन चेक करना :- 
किसी भी लड़की को ये बात बिल्कुल भी पसंद नही आती कि आप उनका Mobile Check करे। चलो अगर आपने मोबाइल देख भी लिया तो ये मत पूछ बैठिएगा कि ये नंबर किसका है, इसने ऐसा massage क्यो किया है। फिर बस वो आपको एक ही बात कहेगी कि तुम्हे तो विश्वास ही नही है मुझपर और इतना कहकर चल देगी। बस हो गया आपका Breakup.

तो ये कुछ खास बातें हौ जिनपर आपको ध्यान देना चाहिए और गलती से भी ये बाते अपनी Girlfriend या Wife से मत कर बैठिएगा। वरना आपका Breakup हो जाएगा। तो उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज कि ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से Releted कुछ भी पूछना है तो आप मुझे Comment box में Comment कर सकते है। मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा। धन्यवाद ।

Tag Lines :-
Ladkiyo ko kon si bate pasand nhi aati, ladkiyon se kya baate naa kare, girlfriend kis baat se naraj ho sakti hai, wife se kya baate kare, ladkiyon se breakup hone ka karan,

3 comments:

Smart Learning Withme said...

Thanks to my father who informed me regarding this website, this weblog is genuinely awesome.

Smart Learning Withme said...

You made some good points there. I did a search on the issue and found most people will consent with your site.

Priyanka said...

Usually I never comment on blogs but your article is so convincing that I never stop myself to say something about it. You’re doing a great job Man,Keep it up

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...