हेल्लो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ। आज मैं आपको अपनी इस पोस्ट में एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने घर बैठे बैठे खाना Order कर सकते हो। वो भी Market से कम दाम में। तो आइये जानते है उस Application के बारे में जिससे हम घर बैठे बैठे Food Order कर सकते है।
![]() |
How to order online food from zomato |
आज के इस Online जमाने में हर काम आसान हो गया है। घर बैठे बैठे हम Online Recharge कर सकते है। Shopping कर सकते है। और अब तो हम Food भी Online मंगवा सकते है। इससे पहले मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की Freecharge से Recharge कैसे करे। अब मैं यहाँ आपको Online खाना Order करने के बारे में बताने जा रहा हूँ।
Releted Post :-
:- किसी दूसरी Phone Call को अपने Phone में कैसे सुने
:- Whatsapp Group का Massage किसने Read किया कैसे जाने
:- Maggi Masala Noodle कैसे बनाया जाता है
:- निधि ( एक बच्चे की आत्मकथा )
:- तूफ़ान आने से तूफ़ान रुकने तक की पूरी जानकारी
इसके लिए आपको सबसे पहले Play Store से Zomato Application Download करनी होगी। जैसे मैंने आपको निचे Image में दिखाया है।
![]() |
Zomato application |
अब सबसे पहले आपको Zomato Application में Sign Up करना होगा। निचे Image में दिखाए Option में से आप किसी भी तरीके से Sign Up कर सकते है। आप Facebook, Google या फिर Email से Sign Up कर सकते है।
![]() |
Zomato se online khana kaise order kare |
Sign up करने के बाद आपको Zomato Application में आपकी City के वो सभी Food Hotel, Restorent, Bekery दिखा देगा जो Zomato से Connect है। अब आप यहाँ पर अपनी Favirote Food Hotel को Select कर लीजिये। जैसा मैंने आपको निचे Image में दिखाया है।
![]() |
Online food order |
Releted Post :-
:- किसी Photo की Background कैसे Change करे
:- किसी भी File को pdf File में कैसे Convert करे
:- Phone Pe एप्लीकेशन से 100 रूपए कैसे कमाए
:- Paytm से Online Recharge कैसे करे
:- Atm Card का इस्तेमाल Online Payment में कैसे करे
अब उस Food Hotel की वो सभी Food आपको यहां पर दिखा देगा जो उस Hotel में Availeble है और साथ में उस Food का Price भी आपको दिखा देगा। अब आप यहाँ पर जो Food आप खाना चाहते है वो Select कर लीजिये और उनकी Quantity भी Select कर लो। जैसा आप निचे Image में देख रहे है।
![]() |
Zomato Application |
अब Next Page Payment के लिए खुलेगा। लेकिन उससे पहले आपको Promocode Apply करना होगा जिससे आपको आपके Food Order पर कुछ Discount मिल सके। मैं यहां पर बता दूं कि अगर आप Zomato से अपना First Order कर रहे है और आपके Order की Total Price 300 या उससे ज्यादा है तो आप DEEP1049F मेरा ये Promocode इस्तेमाल कर सकते हो। इससे आपको 100 रूपए का Discount मिल जायेगा। याद रहे ये Discount केवल Zomato के First Order पर है जो 300 रूपए या उससे ज्यादा का होना चाहिए।
अब आपको आपके Order की Payment करनी है। यहां आप Paytm, Mobikwik, Debit Card, Credit Card से भी Payment कर सकते हो। अगर आप Online Debit Card का इस्तेमाल करना नही जानते हो तो आप मेरी ये पोस्ट पढ़ लीजिये । Debit Card, ATM का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
अगर आप आपके Food Order की Payment Paytm से करते हो और आपकी ये पहली Payment हैं तो आपको Paytm पर 30% प्रतिशत Cashback मिल जायेगा। यानी की 100 रूपए का Discount DEEP1049F Promocode Apply करने पर और 30% Paytm पर Cashback मिल जायेगा। जिससे आपको 300 रूपए का Order केवल 140 रुपये में मिलेगा।
तो इस तरह से आप Zomato Application का इस्तेमाल करके कम से कम Price में Food Order कर सकते हो। उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी। अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट से Releted कोई Problem है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते है। मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा। धन्यवाद।
Tag Lines:-
Zomato se food order kaise kare, zomato discount promocode kya hai, how to order online food from zomato, kya hum online khana order kar sakte hai, zomato kya hai, zomato par paytm se Cashback kaise le.
3 comments:
Nice aapne bohot acche likhe Hain.
Thank you, owner, of the web page for showing zomato coupones information. I am very impressed by you. The discussion section is good but just on average. The website who provides zomato promo code and 50%off coupones are very attractive zomato coupons
Post a Comment