Sunday 24 March 2019

प्यार क्या होता है !! What is Love ??


हेलो दोस्तों, आज मैं आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर एक बार फिर से हाजिर हो गया हूँ।  आज की इस पोस्ट में मैं आपको प्यार के बारे में बताने वाला हूँ। आखिर ये प्यार होता क्या है। हम कैसे जान सकते है की कोई हमे प्यार करता है या हम किसी से प्यार करते है। आखिर ये प्यार होता क्या है आइये जानते है
Pyar kya hota hai

मैं आपको अपनी पिछली पोस्ट में बहुत सारी जानकारी दे चूका हूँ. जैसे कुछ ऐसे इशारे जिस से आप अपने प्यार को पहचान सकते हो और मैंने आपको ये भी बताया था की लड़की से Whatsapp पर किस तरह की बाते करनी चाहिए जिससे वो आपकी तरफ आकर्षित होने लगे. अगर आपने मेरी वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी है तो आप ऊपर पिले रंग वाले लिंक पर click करके मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते हो.

Releted Post :-
:- लड़की को Hmm के बाद क्या Reply दे
:- लड़की जब पूछे (क्या कर रहे हो ) तो क्या Reply दे
:- Facebook पर अनजान लड़की से कैसे बात करे
:- किसी भी लड़की से उसका Phone Number कैसे ले
:- Whatsapp पर लड़की से कैसी बाते ना करे



प्यार का मतलब क्या है :-
सबसे पहले तो आपको मैं ये बता दूँ की जहां पर मतलब होगा वहा पर प्यार हो ही नहीं सकता क्योकि प्यार तो बिना मतलब के किया जाता है. प्यार में ये जरुरी नहीं है कि जिससे आप प्यार करते हो वो भी आपसे प्यार करे. प्यार One Side भी हो सकता है. जहां तक मेरी सोच है प्यार अपने आप को दूसरे पर कुर्बान कर देने का नाम है. अपनी ख़ुशी छोड़कर दूसरे की ख़ुशी को पूरा करने को प्यार कहा जाता है.

Releted Post :-
:- किसी भी अनजान लड़की को Video Call कैसे करे
:- कैसे जाने आपकी Girlfriend कब और कहा जाती है
:- Girlfriend का Whatsapp अपने Phone में कैसे चलाये
:- Girlfriend की Phone Call अपने Phone में कैसे सुने



कैसे मालूम करे कि हमे प्यार हो गया है:-
जब कोई हमे हद से ज्यादा अच्छा लगने लग जाए तो समझ जाना चाहिए कि हमे उनसे प्यार हो गया है. जब दिल में हर वक़्त उसका ही ख़याल आये तो समझ जाना चाहिए कि हमे उनसे प्यार हो गया है. बार बार उनसे मिलने का या उन्हें देखने का दिल करे तो समझ जाना चाहिए कि हमे उनसे प्यार हो गया है. जब कभही वो आपसे दूर हो और आपको भूख न लगे तो समझ जाना चाहिए कि आपको इनसे प्यार हो गया है. आपके पास सब कुछ होते हुए भी अगर आप अकेलापन महसूस करो तो समझ जाना चाहिए कि आपको उनसे प्यार हो गया है.



अगर आपके दिल में एक अजीब सा दर्द हो और आपको भूख, प्यास कुछ न लगे तो समझ जाना चाहिए की आपको प्यार हो गया है. किसी काम में भी मन न लगे तो समझ जाना चाहिए की आपको प्यार हो गया है. किसी के पास बैठने के बाद उससे दूर जाने का मन ना करे तो समझ जाना चाहिए की आपको उससे प्यार हो गया है. जब मन करे की बस उसे देखता ही रहु तो समझ जाना चाहिए की आपको उससे प्यार हो गया है. आप बात किसी से और से कर रहे हो लेकिन आपका दिमाग किसी और के बारे में सोच था हो तो समझ जाना चाहिए की आपको उससे प्यार हो गया है.

तो ये कुछ बाते थी जिनसे आपको मालम हो सकता है कि आपको प्यार हो गया है. उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी.  अगर आपको अभी भी मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई Problem है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते है. मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद

Tag lines :-
what is love, pyar kya hota hai, kaise malum kare ki hume pyar ho gya hai, pyar ka matlab kya hai, pyar kaise hota hai, pyar ke baare me bataye, 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...