Friday 1 February 2019

4 Best Application of Online Recharge


हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट आप सभी लोगो के लिए बहुत ही काम आने वाली है. क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगो को Online Recharge करने की 4 Best Application के बारे में बताने जा रहा हूँ. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और Online Recharge करने की Best Application के बारे में जानते है.
Online recharge karne ki best application

अगर आप Online Recharge करते हो तो आपको Online recharge करने की Application के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए. क्योकि आज के समय में Online Recharge करने की बहुत सारी  Fake Application है तो ऐसे में हमे मालूम होना चाहिए कि Online Recharge करने की Trusted Application कौन सी है जो हमारा Recharge करने के साथ साथ हमे अच्छा Cashback भी दे. आज हम इन्ही बातो पर चर्चा करने वाले है.

Releted Post :-
:- Leave Application कैसे लिखते है.
:- Twitter पर Account कैसे बनाये 
:- Ifsc क्या होता है
:- Paytm पर Kyc Complete कैसे करे 
:- Otp Massage क्या होता है



Paytm :-
अगर आज के समय में Online Recharge करने की किसी Trusted Application का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है तो वो Paytm है. आज Paytm के बारे में बच्चा भी जानता है. Paytm ने जितनी जल्दी Online Market में Growth की है शायद ही किसी ने किया हो. मैं आपको अपनी पिछली पोस्ट में Paytm से Online Recharge कैसे किया जाता है इसके बारे में बता चूका हूँ.



Phone Pe :-
अगर मैं Paytm के बाद कोई Trusted Application की बात करू तो मेरी नजर में Phone Pe Application सबसे बढ़िया Application है. मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि Phone Pe Application पर Invite करके 100 रूपए कैसे कमा सकते है. Phone Pe Application पर समय समय में Cashback के अच्छे Offer आते रहते है.

Releted Post :-
:- Valentine Day क्यों मनाया जाता है. 
:- अपने Number को Private number में कैसे बदले 
:- Lohri Festival पर sms 
:- Phone पानी में गिर जाए तो क्या करे 
:- RBSE 10th का Result online कैसे देखे 

Freecharge :-
Freecharge Application भी Online Recharge करने के लिए अच्छी Application है. Freecharge से Online Recharge कैसे किया जाता है इसके बारे में मैं अपनी पिछली पोस्ट में बता चूका हूँ. Freecharge Application में बस एक कमी है इसमें कुछ Feature कम है जैसे Freecharge Application से हम Hariyana का Electricity Bill Pay नहीं कर सकते. इसमें ये Feature नहीं है.



True Balance :-
वैसे तो मैं True Balance के बारे में सबसे आखिरी में बता रहा हूँ लेकिन अगर सच कहूँ तो मेरे ख्याल से True balance सबसे Best Application है. मैंने अपनी पिछली पोस्ट में ये बता रखा है कि True Balance से पैसे कैसे कमा सकते हो. True Balance में सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें हमे Promocode के अलावा 1% Auto Cashback मिल जाता है. और अगर आप Month में 500 रूपए से ज्यादा का Recharge कर लेते हो तो Next Month हर रिचार्ज का आपको 5% Auto Cashback मिलता है.

तो ये 4 Application है जो Online Recharge करने की Best Application है. अगर आपको इन Applications में से किसी भी Application के बारे में Detail से जानना है तो आप पिले रंग वाले Link पर Click करके जान सकते हो. उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गए होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते है. मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद

Tag Lines:-
online recharge ki best application, online recharge karne ki application kon si hai, online recharge kaise kare, online recharge karne ki sabse best aplication ke baare me bataye 

1 comment:

soyeb said...

true balance badiya hai sir thank you

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...