हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ.आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि अगर आपके पास Laptop या Computer नहीं है और आप Typing सीखना चाहते है या Typing से Releted कोई Job करते है या करना चाहते है तो आप अपने Mobile से Keyboard Attech करके Typing कैसे कर सकते हो. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है कि Mobile पर ही Keyboard से Typing कैसे कर सकते है.
![]() |
mobile par keyboard se typing kaise kare |
क्या आप जानते है कि आप अपने Mobile से Computer वाला Keyboard Attech कर के Mobile पर ही Typing सिख सकते हो या फिर typing वाली Job भी कर सकते हो. इससे पहले मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि अगर आपके Phone की Touch टूट जाती है तो आप Mobile पर काम कैसे कर सकते हो. अगर आपने मेरी वो पोस्ट पढ़ी है तो आपको मालूम होगा की Mobile से Mouse Attech कर सकते है. ठीक उसी प्रकार हम Keyboard भी Attech कर सकते है.
Releted Post :-
:- किसी भी Photo की Background कैसे Change करे
:- Train की General Ticket Online Book कैसे करे
:- Tiktok क्या है
:- आवंले का मुरब्बा कैसे बनाया जाता है
:- Paytm से Train Ticket Book कैसे करते है
Mobile पर Keyboard Attech करने के लिए आपको 2 चीजों की जरुरत पड़ती है.
![]() |
Otg cable |
1 . Otg Cable
2 . Usb Keyboard
![]() |
usb keyboard |
सबसे पहले आपको ये देखना है की आपका Mobile Otg support करता है या नहीं , क्योकि अगर आपका Mobile Otg Support नहीं करता है तो आपके Phone में Keyboard Attech नहीं होगा. आपका Phone Otg Support करता है या नहीं ये आप Google पर अपने Mobile का Modal लिख कर उसके Feature जान सकते है.
Mobile में keyboard को Attech कैसे करे:-
Otg Cable के एक तरफ Mobile Charger जैसी Pin होती है और दूसरी तरफ Usb Port होता है. जैसा मैंने आपको ऊपर Image में दिखाया है. अब आपको Otg Cable का एक सिरा Mobile के Charger jack में लगाना है और दूसरा सिरा ( Usb Port ) Keyboard से Attech होगा जैसा आप ऊपर Image में देख रहे है.
Releted post :-
:- Paytm Buisness क्या है
:- baarish ( एक अधूरी प्रेम कहानी )
:- Url क्या होता है
:- Android Phone लेते समय किन बातो का ध्यान रखे
:- Website में Photo को Add करे
बस अब आपका Keyboard Mobile से Attech हो गया है. अब आप Keyboard से Mobile में Typing कर सकते है. उम्मीद करता हूँ कि आप अच्छे से जान गए होंगे कि Mobile से Keyboard कैसे Attech किया जाता है. अगर आपको अभी भी मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई problem है तो आप मुझे Comment box में कमेंट कर सकते है. मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद
Tag Lines:-
mobile me keyboard kaise attech kare, keyboard se mobile me typing kaise kare, how to connect keyboard with mobile, kya mobile me keyboard se typing kar sakte hai, otg cable kya hoti hai
No comments:
Post a Comment