Sunday, 10 February 2019

Free Time क्या करे हिंदी में पूरी जानकारी


हेलो दोस्तों मैं आज आपके सामने एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज मैं आप लोगो को बताने वाला हूँ कि अगर आप घर पर खाली बैठे रहते हो या फिर आप अब कुछ Time के लिए Free हो तो आपको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे आपका Mind सही रहे और आपका Time भी Pass हो जाए. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है कि Free Time में हमे क्या करना चाहिए
Free ho to ye kaam kar le

जब भी हम खाली बैठते है तो हमारे दिमाग में बहुत सारे विचार आने लगते है जिनको लेकर हम परेशानी में आ जाते है इसीलिए तो कहते है कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है. लेकिन हम इस खाली समय में कुछ ऐसा कर सकते है जिससे हम बोर भी नहीं होंगे और हमारे दिमाग में कोई गलत विचार भी नहीं आएगा. तो ऐसा क्या कर सकते है आइये जानते है.

Releted Post :-
:- 4 Online Recharge करने की Best Application के बारे में जानकारी 
:- Taj Mahal के बारे में पूरी जानकारी 
:- Email कैसे Send करते है 
:- Hssc Group D के Admit Card कैसे निकाले 
:- Flipkart Big Billion Day Sale क्या है 




Reading Books :-
जब आप खाली बैठे होते हो तो आप अपनी Favirote Books पढ़ सकते हो. ऐसा करने से आपका दिमाग books की Story में घुस जायेगा. जिससे आपके Mind में यहां वहां के गलत विचार नहीं आएंगे. जितना हो सके आप History की Books पढ़िए क्योकि History की Books पढ़ने से हमारा मन लगने के साथ साथ हमारी General Knowledge भी Improve होएगी.



Do Some work :-
अगर आप एक घरेलु महिला है तो आप खाली Time में घर के काम कर सकती हो. घर की साफ़ सफाई, Decoration ये सब कर सकती हो. आपके Bedroom के Bed , Almira , Sofa Set Etc इन सब की जगह बदल कर अपने Husband को Surprise कर सकते हो. और ऐसा करने से आपके अंदर भी एक अलग तरह की ऊर्जा उत्पन्न होगी. क्योकि जब हम काफी लम्बे समय से जहाँ रह रहे होते है अगर हम वहाँ के माहौल में कुछ अलग कर दे तो हमारे मन को अच्छा लगता है.

Writing :-
खाली समय एक ऐसा समय होता है जब हम कुछ अलग कर सकते है. जो विचार हमारे Mind में पुरे दिन में नहीं आते वो विचार हमारे Mind में खाली समय में आते है. इसलिए अगर आप अच्छा लिख सकते हो जैसे Story , Poem , Shayri Etc तो ये समय आपके लिए बहुत अच्छा है . इस समय आप बहुत अच्छे तरीके से सोच सकते है.

Releted Post :-
:- Ip Address क्या होता है
:- Paytm से 1000 रूपए कैसे कमाए 
:- Mobile Software update कैसे करते है
:- Whatsapp पर लड़की को Hmm के बाद क्या Reply दे
:- किसी भी Train की Live Location कैसे देखे 




Playing Games :-
जब भी अक्सर हम खाली होते है तो हम Mobiles Phone का इस्तेमाल करने लगते है लेकिन उसमे कुछ करते नहीं है . बार बार Mobiles को On Off करते रहते है. ऐसे में हम Mobiles में Games खेल सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रकना है की ज्यादा Games की आदत नहीं लगानी है. Games केवल हमे कुछ देर के लिए ही खेलना है जिससे हमारा Mind तरोताजा हो जाये .

उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट से Releted कोई Problem है तो आप मुझे comment Box में Comment कर सकते है . मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद

Tag lines:-
khali baithe kya karna chahiye, free ho to kya kare, mind ko kaise dusri traf lekar jaaye, khile time me kya kare, what we are doing in free time, agar hum free hai to hume kya karna chahiye 

1 comment:

Anjali Gupta said...

very useful info dene ke liye thanks

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...