हेल्लो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ। आज मैं आपको Taj Mahal के बारे में बताने जा रहा हूँ। आज की मेरी ये पूरी पोस्ट Taj Mahal के बारे में है। इस पोस्ट में आपको Taj Mahal के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और Taj Mahal के बारे में जानते है।
![]() |
Taj mahal ke baare me jankari |
Taj Mahal का निर्माण:-
Taj Mahal भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले में स्थित है। Taj Mahal का निर्माण शाहजहाँ ने अपनी दूसरी पत्नी मुमताज की याद में करवाया था। Taj Mahal मुग़ल शासक में 1632 से 1652 ईस्वी में तैयार किया गया था . Taj Mahal का निर्माण के लिए 36 दक्ष कारीगर और 20000 (बीस हजार ) मजदूरो की सहायता से करवाया गया था।
Releted Post :-
:- Train की General Ticket Online Book कैसे करे
:- Blog के Template को कैसे Change करे
:- Ip Address क्या होता है
:- Paytm से 1000 rupay कैसे कमाए
:- Inverter की बैटरी लेते समय किन बातोंको ध्यान रखे
Taj Mahal के निर्माण के लिए 36 दक्ष कारीगर दुनिया के अलग अलग देशो से बुलाये गए थे। जिसमे इजिप्ट, अफगानिस्थान, तिब्बत, तुर्की देश शामिल है। Taj Mahal सफ़ेद संगमरमर के पत्थरो से बना हुआ है। Taj Mahal के लिए संगमरमर के पत्थर राज्यस्थान के मकराना जिले से ख़रीदे गए थे। Taj Mahal का निर्माण 22 वर्षो में जाकर पूरा हुआ था।
Releted Post :-
:- Mobile का Cover लेते समय किन बातो का ध्यान रखे
:- लकड़ी जब पूछे ( क्या कर रहे हो ) तो क्या Reply दे
:- RBSE राज्यस्थान बोर्ड 10th Class का Result online कैसे देखे
:- कुछ ऐसे इशारे जिससे आप अपने प्यार को पहचान सकते हो
:- solar system क्या है और कैसे काम करता है
Taj Mahal की बनावट:-
Taj Mahal आगरा जीले के यमुना नदी के किनारे स्थित है। चांदनी रात में Taj mahal चांदी की तरह चमक उठता है। Taj Mahal के मध्य एक बहुत बड़ा गुबंध बना हुआ है जो 80 फ़ीट ऊँचा और 60 फ़ीट चौड़ा है. इसके चारो कोनो में चार मीनारे है. बताया जाता है कि शाहजहां से Taj Mahal बनवाने के लिए बग़दाद से एक कारीगर बुलाया था जो संगमरमर के घुमावदार पत्थर पर अक्षरों को तराश सकता था.
पर्यटक :-
Taj mahal दुनिया के 7 अजूबो में से एक अजूबा है। Taj mahal को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते है। साथ में बह रही यमुना नदी के से इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है. हर साल लाखो की संख्या में Taj Mahal को देखने के लिए देश विदेश से आते है.
तो दोस्तों, आप को Taj mahal के बारे में लगभग पूरी जानकारी मिल गयी होगी. अगर आपको इससे अलग Taj Mahal के बारे कुछ मालूम है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते है. और अगर आपकी इस पोस्ट को लेकर कोई Problem है तो आप मुझे Comment कर सकते है . मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद्
Tag Lines:-
taj mahal kha bna hua hai, taj mahal kisne banwaya tha, taj mahal ke baare me puri jankari, full information about taj mahal, taj mahal kis chij ka bna hai, taj mahal ke baare me hindi me bataye,
No comments:
Post a Comment