Tuesday, 22 January 2019

लाल किला ( Red Fort ) के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी


हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आपके लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज मैं आपको Delhi के लाल किले ( Red Fort ) के बारे में बताने जा रहा हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट Lal Kila यानी Red Fort पर लिखी हुई है. मेरी इस पोस्ट में आपको Lal Kila के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और Red Fort के बारे में जानते है.
Full Knowledge about of Red Fort

इससे पहले मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में Taj Mahal के बारे में बता चूका हूँ. अगर आपने मेरी वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी है तो आप मेरी ये पोस्ट पढ़ लीजिये.:- Taj Mahal के बारे में पूरी जानकारी. फिलहाल मैं आपको यहॉ पर लाल किला के बारे में बताने जा रहा हूँ. लाल किले को English में Red Fort कहा जाता है .



Releted Post :-
:- New Year Photo Frame कैसे बनाये 
:- Whatsapp Parsonal Contect की Media File को Hide कैसे करे 
:- एक अजनबी ( दो इंसानो की अजीब प्रेम कहानी ) 
:- दशहरा क्यों मनाया जाता है 
:- राखी का Festival क्यों मनाया जाता है 


लाल किले ( Red Fort ) का निर्माण :- 

लाल किला दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित है. लाल किला दिल्ली की ऐतिहासिक धरोवर है. लाल किले का निर्माण शाहजाहाँ ने 1638 ईस्वी में करवाना शुरू किया था और इसके निर्माण में पुरे 10 साल लग गए थे. लाल किला 1648 ईस्वी में जाकर पूरा बना था.

लाल किले में Entry करने के लिए 2 दरवाजे है . दिल्ली गेट और लाहौर गेट. लाहौर गेट लाल क्ले में प्रवेश करने का मुख्य दरवाजा है. लाल किला लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है. इसके लाल रंग के कारन ही इसका नाम लाल किला रखा गया है. लाल किले का पुराना नाम शाहजहानाबाद था


लाल किले की बनावट :- 

लाल किले की दीवार 2 . 5 किलोमीटर लम्बी है जो साथ में बाह रही यमुना नदी से 16 मीटर और शहर से 35 मीटर ऊँची है. लाल किले में 8 कोने है जिसमे से पांच दरवाजे निकलते है. इनमे से दिल्ली और लाहौर दरवाजा शहर की तरफ निकलता है. एक दरवाजा दरिया की तरफ था जो सलीमगढ़ को निकलता था. चौथा दरवाजा दरियाई दरवाजा और पांचवा दरवाजा असद बुर्ज के निचे था और बाकि के तीन दरवाजे बंद कर दिए गए है.


Releted Post :-
:- Paytm से Movie Ticket Online कैसे Book करे 
:- Jio के नए Phone में क्या Feature है 
:- Inverter की Simple और Tubular Battery में क्या फर्क है 
:- Blog की पोस्ट में Link कैसे Add किया जाता है 
:- Whatsapp पर किसी लड़की से किस तरह की बाते करनी चाहिए 

पर्यटक स्थल :-

Red Fort दिल्ली का सबसे बड़ा ऐतिहासिक स्थल है. लाल किले को देखने के लिए देश विदेश से हजारो की संख्या में लोग हर साल आते है. लाल किले के बहार बहुत बड़ा बाजार है. 15 अगस्त के दिन भारत का प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराता है. परेड की जाती है और 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. अगर आप भी कभी दिल्ली आओ तो लाल किला घूमना कभी मत भूलना.

दोस्तों, मुझे जितनी knowledge थी मैंने आपको बता दी है. अगर आपको लाल किले के बारे में इससे ज्यादा जानकारी है तो आप  मुझे Comment कर दीजियेगा. और अगर आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते है. मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धनयवाद

Tag Lines:-
lal kila kisne banwata tha, lal kila kaha par bna hua hai, lal kile ke baare me hindi me jankari, know  full information about red fort, lal kile ki dewae kitni lambi hai

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...