Saturday 26 January 2019

Mobile Phone की Battery को Fast Charge कैसे करे हिंदी में पूरी जानकरी


हेलो दोस्तों, आज मैं आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट उन लोगो के लिए है जिनके Mobile Phone को Charge होने में समय लग जाता है या फिर उनके Phone बहुत देर में Charge होते है. लेकिन आज की मेरी ये पोस्ट पढ़ कर वो सभी अपने Mobile को Fast Charge कर सकेंगे. तो आइये ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है कि Mobile को जल्दी Full Charge कैसे किया जाता है.
Phone ki battery ko jaldi charge krne ka tarika

इससे पहले मैंने आपको अपनी पोस्ट में बताया था कि अगर आपका Phone गर्म होता है तो आपको क्या करना चाहिए और साथे में मैं आपको ये भी बता चूका हूँ कि आप अपने Mobile Phone को Hang होने से कैसे बचा सकते है. फिलहाल अब मैं यहां पर Mobile Phone को कम समय में Full charge करने की बात कर रहा हूँ. तो आइये जानते है .



Releted Post :-
:- लाल किले के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी 
:- Email कैसे Send की जाती है 
:- Payzapp Application से Mobile Recharge कैसे करे 
:- जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है
:- Paytm से ऑनलाइन Flight Ticket कैसे Book करे 


Switch Off :- 
Mobile Phone की Battery को जल्दी Charge करने के लिए जो सबसे Best तरीका है वो है आप अपने Mobile Phone को Switch Off करके Charging में लगाइये. ऐसा करने से आपका Mobile बहुत जल्दी Charge हो जायेगा. इसका कारण ये है कि जब आप अपने Mobile Phone को Switch Off कर देते हो तो Background में kharch हो रही Battery खर्च होना बंद कर देती है. जिसके कारण  Battery जल्दी Charge हो जाती है. ये सब आप केवल Smartphone में ही नहीं बल्कि Keypad वाले Phone में भी कर सकते हो.

Flight Mode :-
आप अपने Phone को Flight mode करके Charging में लगा दीजिये. ऐसा करने से भी आपका Mobile Phone की Battery जल्दी Charge हो जायेगा. क्योकि ऐसा करने से आपके Mobile के सभी celluar Signal Off हो जाते है और आपका Mobile जल्दी Charge हो जाता है .



Use Orignal Charger :-
सबसे बड़ी और जरुरी बात ये है कि अगर आप अपने Mobile Phone की Battery को जल्दी Charge  करना चाहते है तो आपको Mobile के साथ आये हुए Orignal Charger का इस्तेमाल करना होगा.



Do Not Disconnect :-
कई बार क्या होता है कि हम अपने Mobile Phone को Charging में लगा तो देते है लेकिन बार बार Phone को Charger से disconnect कर देते है ऐसे में हमारा Phone पूरी तरह से चार्ज नहीं हो पाता है. और ये Battery के जल्दी से Down होने का कारण भी बन जाता है. इसलिए हो सके तो हमे हमारा Phone रात के समय Charging में लगाना चाहिए. इससे हमारा Phone पूरी तरह से Charge हो जाता है और काफी देर तक उसका Battery Backup भी चलता है. 



जब हमारा Phone charging में लगा हो तो हमे अपने Mobile Phone का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है. मैंने कई बार देखा है कि लोगो की आदत होती है कि वो Charging में लगा कर Game खेलते रहते है. मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि वो ऐसा बिलकुल भी न  करे . 

तो ये कुछ उपाय थे जिनसे आप अपने Mobile Phone को जल्दी Charge कर सकते है. उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट से लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे Comment  Box में Comment कर सकते है. मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद 

Tag Lines:-
mobile phone ki battery ko jaldi charge kaise kare, how to charge a mobile very soon, mobile phone ki battery charge hone me bahut time lagati hai kya karu, mobile phone ki battery jaldi charge kaise hoti hai,

2 comments:

Anjali said...

bahut hi kaam ki jankari dene ke liye thanks

Unknown said...

Sachindra sahu mera battery full charge nhi ho raha hai 77% ke bad return ho raha hai kya kare

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...