हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नयी जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज के समय में हर किसी के पास Bank Account है और हर किसी के पास ATM Card भी है. लेकिन Bank अब पुराने ATM Card बंद करके नए ATM Card Release कर रहा है. जिन पर Micro Chip लगी हुई है. अब दिक्कत ये आती है कि हम अपने इस नए ATM Card का Pin Generate कैसे करे.
इसलिए आज की मैंने ये पोस्ट लिखी है. आज की इस पोस्ट में मैं आपको ATM Card का Pin Generate करने के बारे में बताने जा रहा हूँ और साथ में ये भी बताऊंगा कि अगर आपको ATM Card का Pin बदलना है तो मैं आपको इस पोस्ट में वो भी सीखा दूंगा. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधा मुद्दे पर आते है और जानते है कि Micro chip वाले ATM Card का Pin Generate कैसे करते है.
Releted post :-
:- Bank के Cheque से पैसे कैसे निकले
:- Sooper Application से पैसे कैसे कमाए
:- Url क्या होता है
:- 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है
:- निधि ( एक बच्ची की आत्मकथा )
New ATM Card का Pin Generate कैसे करे:-
सबसे पहले आपको Bank में जानकर अपना New ATM Card ले लेना है. जब आपको ATM Card मिल जाये तो आपके Bank में Ragister Phone Number पर एक OTP Massage आएगा. अगर आप OTP Massage के बारे में नहीं जानते हो तो आप मेरी ये पोस्ट पढ़ लीजिये. OTP Massage क्या होता है और किस काम आता है
.
अब आपको अपने New ATM Card अपने Bank की ATM Machine में Swipe करना है. उसके बाद ATM Machine में Green Pin का Option दिखाई देगा. आपको उस पर Click करना है. उसके बाद Next Screen आएगी. अब आपको आपके Ragister Phone Number पर आये Otp Massage के 6 Digit यहां लिखने है और Enter कर देना है.
Releted Post :-
:- Mobile Phone का Software Update कैसे करे
:- हरियाणा में Electricity Bill Online Pay कैसे करे
:- Free में Website कैसे बनाये
:- NIOS दिल्ली ओपन बोर्ड का Result Online कैसे देखे
:- You Tube की Video को बिना Buffring के कैसे चलाये
अब ATM Machine में New Screen आएगी . आपको यहां पर अपना Pin डालना है जो भी आप अपने ATM Card का Pin रखना चाहते है. उसके बाद एक बार फिर से आपको Verify करने के लिए Pin डालना है. अब आपको Enter कर देना है. बस अब आपके द्वारा दिया गया Pin आपके ATM Card का Pin बन गया है.
पुराने ATM कार्ड का पिन कैसे Change करे:-
इसके लिए आपको अपने ATM Card को ATM Machine में Swipe करना है. उसके बाद आपको सबसे पहले आपको अपने ATM Card का पुराण Pin डालना होगा. अब आपको यहाँ पर Pin Change का Option दिखा देगा. आपको उस पर Click करना है. अब आप जो New Pin रखना चाहते हो वो Enter करना है. बस आपका Pin Change हो गया है.
उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी और आप जान गए होंगे कि ATM Card का Pin कैसे Generate करते है. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई Problem है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते हो. मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करने कि कोशिश करूँगा. धन्यवाद
Tag Lines:-
atm card ka pin kaise change karte hai, how to generate atm card pin. atm card ka pin kaise badle, atm card ka pin badalna hai kiase karu, atm card ka pin badalna sikhaye, atm card ka pin badalne ki hindi me puri jankari
No comments:
Post a Comment