Saturday, 22 December 2018

Train की General Ticket Online Book कैसे करे


हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपके सामने एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नयी जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ। आज मैं आपको Train की General Ticket Online Book कैसे करते है । इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है कि Train की General Ticket Online Book कैसे करे।

एक बात यहां पर मैं बता दूं कि मैं आपको यहां Train की Reservation Ticket नही बल्कि General Ticket Online Book करने के बारे में बताने जा रहा हूँ। जी हाँ, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है। अब Train की General Ticket भी Online Book होने लग गयी है।  इसके लिए आपको सबसे पहले UTS Application Download करनी होगी।



Releted Post :-
:- Earn Talktime Application Fake और Real 
:- One Ad Application से पैसे कैसे कमाए
:- Paytm से Online Movie Ticket Book कैसे करे 
:- 15 Agust क्यों मनाया जाता है 
:- Ip Address क्या होता है 

Application Download करने के बाद आप इसे अपने Phone में  Instaal कर लीजिये।  Install करने के बाद आप इस Application को Open करे। जैसे ही आप इस Application को Open करोगे तो आपको यहां पर सबसे ऊपर Right Side में 3 Dots दिखेंगे। आपको उस पर click करना है। वहा आपको Ragistration का Option दिख जायेगा। जैसा आप निचे फ़ोटो में देख रहे है। अब आपको Ragistration पर Click करना है।
train ki ticket online book kaise kare

अब आपके सामने निचे दिखाए गए Photo के जैसा पेज खुल जायेगा। यहां आपको अपनी पूरी Detail दे देनी है। जैसा मैंने आपको निचे Image में दिखा रखा है।
how to book online train ticket


Releted Post :-
:- Application पर Ragister करते ही 50 रूपए मिल जायेंगे 
:- True Balance Application से पैसे कैसे कमाए 
:- Payzapp Best Mobile Recharge Application 
:- Paytm से 1000 रूपए Online कैसे कमाए 
:- RBSE राज्यस्थान 10Th Class का Result Online कैसे देखे 

उसके बाद आपके Mobile पर कुछ ऐसा पेज खुलेगा जैसा मैंने आपको निचे Image में दिखाया है। यहां आपको Normal Booking पर Click करना है।


train ki general ticket online kaise book kare

अब आपके Mobile Screen पर कुछ ऐसा पेज खुलेगा जैसा मैंने आपको निचे Image में दिखाया है। यहां आपको 2 Option दिए गए है।

1.  Peparless Ticket
2. Pepar Ticket

train ki ticket book karna sikhe

Paperless Ticket :- अगर आप बिना किसी Paper के Travel करना चाहते है तो आप Paperless Ticket पर click कर दीजिये। लेकिन Paperless टिकट की कुछ Condition है जिसे मैंने पोस्ट के सबसे Last में बता दिए है। आप वहा से Paperless Ticket की Condition पर सकते है।



Paper Ticket:- अगर आप चाहते है कि आपके पास आपकी Travel का Ticket हो तो आप Paper Ticket पर Click कर दीजिये।

आप जिस भी टिकट पर click करोगे तो उसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा जैसा आप निचे Image में देख रहे हो। यहाँ आपको किस Station से किस Station तक Travel करना है। वो आपको लिख देना है और Done पर Click कर देना है।
train general ticket book online

Done पर click करने के बाद आपके सामने निचे दिखाए गए Image के जैसा पेज आ जायेगा। अब यहां आपको ये Select करना है कि कितने Passanger का Travel Ticket आपको Online बनवाना है। यहां आप Adult में Click करके Passanger की Quantity Change कर सकते है। अगर किसी 12 साल से कम उम्र के बच्चे का Ticket लेना है तो आप Children पर Click करके उसकी Quantity Change कर सकते है।
general train ticket online kaise book ki jati hai

उसके बाद निचे Payment Type भी लिखा हुआ है। यहाँ आप अपनी Ticket की Payment अगर Rwallet से करना चाहते है तो आप Rwallet Select कर लीजिये। Rwallet को पहले आपको Load करना होगा । इसमें आप Minimum 100 रूपए से लेकर Unlimited रूपए तक Load कर सकते है। या फिर अगर आप Payment किसी दूसरे Method जैसे debit card, credit card से करना चाहते है तो आप Payment Type पर Click करके किसी भी Method को Choose कर सकते है। अब सब कुछ करने के बाद आपको निचे Ok पर Click कर देना है।



उसके बाद आपके Mobile Screen पर निचे दिखाए गए Image के जैसा पेज आ जायेगा। यहां आपको आपकी Travel Charge दिखा दिया जायेगा। कहने का मतलब ये है कि आपकी Ticket के कितने रूपए लगेंगे ये दिखा देगा।  अब आपको निचे Book Ticket पर Click करना है।
online train ticket book karna sikhe

आपकी Ticket Book हो जायेगी। अब बात Condition की आती है। अगर आपने Paperless Ticket Book की है तो ये जरुरी है कि आप Railway Track से कम से कम 500 मीटर की दुरी पर हो।  याद रहे मैं यहां पर Railway Station की बात नही कर रहा। मैं Railway Track की बात कर रहा हूँ। दूसरी आप इस Paperless Ticket का Screenshot नही ले सकते हो।

अब बात Paper Ticket की करू तो अगर आपने Paper Ticket Book किया है तो आप उसे कहीं भी Book कर सकते हो। Paper Ticket आप Railway Station पर भी Book कर सकते हो। लेकिन Paper Ticket केवल Book करने से काम नही चलता। इसे आपको Railway Station पर से Print भी करवाना होता है। इसके लिए आपको Railway Station पर लगी EVM Machine से Print निकलवाना पड़ता है।



EVM Machine पर आपको Mobile Ticket का Option दिखेगा। आपको उस पैट Click करना है। अब आपको Mobile Number और Booking Id डालना है और Print पर Click कर देना है।  आपकी Ticket Print होकर आ जायेगी। याद रहे Paper Ticket Book करने के बाद आपको Print निकालना जरुरी है। बिना Print के आप Traval नही कर सकते हो।

उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी। अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर सकते है। मैं आपकी Comment का जल्दी ही Reply करूँगा। धन्यवाद।

Tag Lines:-
Train ki ticket online book kaise kare, Train ki general ticket book kaise kare, train ki ticket online kaise book ki jati hai, how to book online a train general ticket,


No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...