Sunday, 30 December 2018

New Year Wishes Photo Frame कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट New Year को लेकर है. आज मैं आप सब को अपनी इस पोस्ट में New Year के लिए Wishes Card कैसे बनाये जाते है इसके बारे में बताने वाला हूँ इसलिए मेरी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ लीजियेगा. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की Happy New Year Wishes Card कैसे बनाये जाते है

कुछ दिनों बाद New Year आने वाला है ऐसे में सभी अपने अपने Friends , Reletives को New Year की Wishes देने लगते है. कोई उन्हें Phone करके Wish करता है तो कोई उन्हें Massage करके Wish करता है तो कोई उन्हें Whatsapp पर Massage कर देता है. अब आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उन्हें Whatsapp पर उनकी या आपकी Photo को Design करके New Year की Special Wishes दे सकते है. जिसे देख कर आपके Friends , Reletives बहुत ही खुश हो जायेंगे


Releted Post :-
:- बिना Camera Open किये Video Record किए कैसे करे 
:- किसी का भी Whatsapp अपने Phone में कैसे चलाये 
:- लड़की जब कहे ( क्या कर रहे ho ) तो क्या Reply करे 
:- paytm से Electricity Bill ऑनलाइन कैसे Pay करे 
:- किसी की भी Photo खींचकर उसके बारे में सब कुछ बोलो 


इसके लिए आपको अपने Android Phone के Play Store में जाना होगा और वहा पर आपको New Year Wishes की Application Download करनी होगी जो आपको निचे Image में दिखाई गयी है. Play Store पर आपको ऐसी बहुत सारी Application मिल सकती है लेकिन आपको केवल निचे Image में दिखाई गयी ही Application ही Download करनी है क्योकि ये सबसे Best है
New year wishes card kaise bnaye

अब सबसे पहले आपको इसे अपने Phone में Instaal करना है और Open करना है. Open करने के बाद आपको यहां पर Start का Button दिखेगा आपको इस पर Click करना है. Start पर Click करने के बाद इस Application में Gallery का Option आएगा. यहअब आपको Gallery पर Click करना है. अब आप यहां से वो Photo Choose कर सकते है जो आपको New Year Wishes के Frame पर लगानी है. मेरी मानो तो आप जिसे Wish करना चाहते हो उसी की Photo लगाना ज्यादा अच्छा रहेगा क्योकि खुद की Photo देखकर वो इंसान ज्यादा खुश हो जायेगा
How to make new year greeting card


Releted Post :- 
:- Phone पानी में गिर जाए तो क्या करे 
:- किसी दूसरे की Phone Call हम अपने Phone में कैसे सुने 
:- Bank के Cheque से किसी दूसरे Bank के Account में पैसे कैसे डाले 
:- India के सभी राज्य और राजधानियों के नाम 
:- अगर Phone गर्म होता है तो क्या करे 


Photo Choose करते ही आपके फ़ोन पर कुछ इस तरह की Screen आ जाएगी जैसा मैंने निचे Image में दिखाया है. अब यहां पर आपको Right Side में कुछ Option दिए गए है जिनको इस्तेमाल करके आप New Year Wishes को ज्यादा Attrective बना सकते हो. आपको इन Option का इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में मैं आपको निचे बता रहा हूँ
New year wishes bnana sikhe

1 .  सबसे ऊपर जो आपको option दिया गया है उस पर Click करके आप अलग अलग तरह के Frame लगा सकते हो. जो Frame आपको ज्यादा पसंद आये उसे Choose कर लीजिये


2 . दूसरा Option आपके लिए ज्यादा जरुरी है क्योकि ये Option Beauty का है. ये Option आपकी Photo को सुन्दर बनाने का काम करता है. आपके Face से दाग धब्बे हटाने या फिर काले से गोरा बनाने के लिए आप इस Option का इस्तेमाल कीजिये

3. तीसरे Option से आप Wishes में किसी भी प्रकार की Emoji लगा कर अपने Frame को और भी ज्यादा आकर्षित बना सकते हो

4 . चौथा Option आपके कुछ ज्यादा काम नहीं आने वाला है ये Option आपकी Photo को Hide और Unhide करने के काम आता है . आप एक बार इस Option का इस्तेमाल करके देख सकते है

5 . पांचवां option आपके लिए बहुत जरुरी है. इस Option का इस्तेमाल कर आप अपने Frame में किसी भी प्रकार का Text लिख सकते हो अगर आपको अपनी wishes में किसी भी प्रकार की शायरी या कुछ Special Word लिखने है तो आप इस Option का इस्तेमाल कर सकते है

6 . Last Option से आप अपनी new yaer Wishes जो आपने तैयार की है उसे save कर सकते है और फिर वो Wishes आपकी Gallery में Save हो जायेगा. अब आप इस Wishes को अपनी Girlfriend Boyfriend Friends reletives को send कर सकते है

तो इस तरह से आप अपनी New Year Wishes Photo Frame बना कर अपने दोस्तों को Send कर सकते है। तो उम्मीद करता हूँ की अब आपको New Year Wishes Frame बनाने आ गए होंगे. आहार अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप मुझे Comment Box में Comment कर के पूछ सकते हो. मैं आपकी कमेंट का जल्दी ही Reply देने की कोशिश करूँगा . धन्यवाद

Tag Lines :-
New year wishes greeting card kaise bnaye, how to make new year greeting card, new year frame bnana sikhe, new year wishing photo frame kaise bnaye, new year wishes frame bnana sikhe , 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...