हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपके सामने एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नयी जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ। आज की मेरी ये पोस्ट उन सभी लोगो के काम आने वाली है जो Earn Talktime Application का use करते है। आज मैं Earn Talktime Application का सच आप लोगो के सामने ला रहा हूँ। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधा मुद्दे पर आते है और Earn Talktime के बारे में कुछ बाते जानते है।।
![]() |
Earn talktime Recharge Error |
अगर मैं आज से कुछ साल पहले की बात करू तो Internet पर कुछ ऐसी Application Famous थी जिस से हम घर बैठे अच्छी Income कर सकते थे। इनमे से True Balance और Earn Talktime सबसे अच्छी Application मानी जाती थी। True Balance से पैसे कैसे कमाए जाते है ये मैंने आपको पहले पोस्ट में बता दिया है। अगर आपने मेरी वो पोस्ट नही पढ़ी है तो पिले रंग के link पर click करके आप मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है।
Releted Post :-
:- Tiktok Application क्या है
:- Blog का Template Change कैसे करे
:- Paytm से Train Tocket Online Book कैसे करे
:- Whatsapp से किसी की भी Live Location कैसे जाने
:- मोबाइल का Software Update करते समय किन बातो का ध्यान रखे
अब बात आती है Earn Talktime एप्लीकेशन की।। अगर मैं आज से 1 साल पहले की बात करू तो Earn Talktime बहुत ही अच्छी Application थी। इससे हम Invite करके, other Application Download करके पैसे कमा लेते थे लेकिन अब ये Application हमे बिल्कुल भी पैसे नही दे रही है। हम जब invite करते है तो ये Application अपने Wallet में पैसे show तो कर देती है लेकिन जब हम उन पैसो का Recharge करते है तो ये Application Earor show कर देती है जिससे हमारा Recharge नही हो पाता है।
Releted Post :-
:- Mobile का Cover लेते समय किन बातो का ध्यान रखे
:- नया Android Phone लेते समय किन बातो का ध्यान रखे
:- लड़की से Whatsapp पर किस तरह की बाते करनी चाहिए
:- BSEB बिहार बोर्ड का Result Online कैसे देखे
:- इस Application पर Ragister करते ही 50 रूपए मिल जायेंगे
ये Problem बहुत से लोगो को हो रही है या फिर मैं यूँ कहूँ की जो भी इंसान ये Application का use कर रहा है उन सबको ये Problem हो रही है। तो मैं उन सबसे ये कहना चाहूँगा कि आप इस Application को Uninstaal कर दे क्योकि इस Problem का कोई समाधान नही है। मैंने बहुत बार Earn Talktime को mail किया लेकिन मुझे एक बार भी Reply नही मिला। मैं आपको कहना चाहता हूँ कि आप अब One Ad Application का use करे। आप मेरी ये पोस्ट पढ़ सकते है :- One Ad Application से पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि आपको Earn Talktime के बारे में मालूम हो गया होगा। अगर आपके पास इसका कोई Solution है तो आप मुझे Comment Box में Comment करके बता सकते है। क्योकि हो सकता है जो मुझे नही मालूम वो आपको मालूम हो। धन्यवाद।
Tag Lines :-
earn talkrime paise nhi de raa, earn talktime fake application hai, earn talktime se real me recharge hota hai, is earn talktime application real or fake,
No comments:
Post a Comment