Saturday 24 October 2020

Dashahra क्यों मनाया जाता है हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आप सभी जानते हो की 25 अक्टूबर 2020 को दसहरा मना रहे है. हम सभी जानते है की इस दिन हम मेले में जाते है जहां पर रावण की बड़ी बड़ी प्रतिमा बनाई होती है. जिसको आग लगाकर दहन किया जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है की हम ऐसा क्यों करते है. बड़े बुजुर्गो को तो मालूम होगा लेकिन दशहरा क्यों मनाया जाता है इसके नारे में बच्चो को शायद काम मालूम हो . इसलिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको दशहरा का इतिहास बताने जा रहा हूँ.

Dashahara kyo manate hai



इससे पहले मैं आपको अपनी पिछली पोस्ट में बता चूका हूँ की नवरात्रे क्यों मनाये जाते है और साथ में ये भी बताया था की शिवरात्रि क्यों मनाई जाती है. अगर आपने अभी तक मेरी वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप लिंक पर क्लिक कर के मेरी वो पोस्ट पोस्ट पढ़ सकते है. फिलहाल इस पोस्ट में मैं आपको Dashahra क्यों मनाया जाता है इस के बारे में बताने जा रहा हूँ. तो ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की Dashahra का इतिहास क्यों है और हम हर साल इस दिन रावण क्यों जलाते है.

Releted Post :-
:-Photo की Backround एक Click में कैसे बदले 
:- One Ad की Application से पैसे कैसे कमाए 
:- Computer Shortkey की हिंदी में पूरी जानकारी 
:- Paytm से online movie Ticket Book कैसे करे 
:- 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है  

जैसा की आप सभी को मालूम होगा की भगवान् श्री राम को 14 वर्ष का बनवास काटने के लिए कहा गया था. जिसमे उनके साथ माता सीता और उनके छोटे भाई लक्षमण भी साथ गए थे. अगर आपने रामायण पढ़ी हो तो आपको मालूम होगा की बनवास के दौरान क्षरुपरखा (जो की रावण की बहिन थी) उसने लक्षमण के सामने अपने और लक्षमण के विवाह का प्रस्ताव रखा था. तब लक्षमण ने गुस्से में आकर क्षरुपरखा की नाक काट दी थी.

क्षरुपरखा की नाक कटने के बाद वो रोटी हुई अपने भाई रावण के पास गयी और सारी आपबीती बताई. तब रावण ने भगवान् श्री राम की धर्मपत्नी माता सीता का kidnep कर लिया मतलब की अपहरण कर लिया था. रावण ने माता सीता को अपहरण कर उन्हें अपनी सोने की लंका में ले गए थे. अब यहां से दशहरा की कहानी शुरू होती है.

Releted Post :-
:- Inverter की Battery लेते समय किन बातो का ध्यान रखे 
:- Phone का software update करते समय किन बातो का ध्यान रखे 
:- हरियाणा में Electricity Bill ऑनलाइन कैसे भरे 
:- Promocode क्या होते है और कैसे मिलते है 
:- IFSC Code क्या होता है हिंदी में पूरी जानकारी 

] रावण ने जब माता सीता का अपहरण कर लिया तो भगवान् श्री राम माता सीता को ढूंढने लगे. माता सीता की तलाश करते समय भगवान् श्री राम की मुलाक़ात हनुमान, सुग्रीव, और बहुत से लोगो के साथ हुई. जिन्होंने माता सीता को ढूंढने में भगवान् श्री राम का साथ दिया.वैसे तो ये कहानी बहुत लम्बी है की किस तरह से भगवान् ने माता सीता को ढूंढा. अगर मैं आपको ये कहानी बताने लग गया तो बहुत ही ज्यादा देर हो जाएगी. फलहाल यहां पर बात हम Dashahara क्यों मनाया जाता है इसके बाते में बात कर रहे है.

भगवान् श्री राम ने जब माता सीता को ढूंढ लिया तो उन्हें वापस पाने के लिए श्री राम को रावण से युद्ध करना पड़ा. जिसमे रावण के साथ मेघनाथ और कुम्भकरण ( जो रावण के भाई थे ) की भी मृत्यु हो गयी थी. भगवान् श्री राम ने रावण को मार कर बुराई पर अच्छाई की जीत करवाई और बस इसी कारण से हम Dashahara हर साल मनाते है.

Releted Post :- 

Dashahra Festival बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. इस Fetival से हमे मालूम होता है की बुराई चाहे कितनी भी बलशाली और ताकतवर ही क्यों ना हो लेकिन आखिर में जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है. वैसे मैं आपको बता दूँ की रावण एक बहुत बड़ा ज्ञानी पंडित था. अब तक इस संसार में उसके जैसा महान पंडित पैदा ही नहीं हुआ और न कभी होगा. लेकिन एक छोटे से अहंकार ने रावण को मृत्यु के दर्शन करा दिए. इसलिए कहते है की अहंकार कभी नहीं करना चाहिए

तो दोस्तों, उम्मीद करता हूँ की आपको मालूम हो गया होगा की Dashahra क्यों मनाया जाता है. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट से Releted कोई पभि परेशानी है तो आप मुझे comment box में comment कर सकते है. मैं आपकी comment का जल्दी ही Reply करूँगा. धन्यवाद

Tag Lines :-
dashahra kyo manaya jata hai. dashahra ka itihaas kya haim why we celebrate Dashahra festival, dashahra ka tyohaar hum kyo manate hai,

1 comment:

अनु अनूप said...

बहुत अच्छी पोस्ट !!

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...