Wednesday, 26 September 2018

Maggi Two Minute Noodle कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, आज  मैं आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट खाना recipes को लेकर है. आज की इस पोस्ट में मैं आपको maggi two minute noodles बनाने के बारे में बताने जा रहा हूँ. हो सकता है आप सभी को ये recipes बनानी आती हो लेकिन जिन लोगो को maggi बनानी नहीं आती उनके लिए मेरी ये पोस्ट बहुत ही काम आने वाली है. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधा मुद्दे पर आता हूँ और आप सभी को बताता हूँ की maggi two minute noodles कैसे बनाते है .

maggi का नाम सुन कर आप सब के मुँह में पानी आ गया होगा. maggi एक ऐसी dish है जो जल्दी बन जाती है और बच्चो को बहुत पसंद आती है. इसलिए मैंने सोचा आज आप सभी को maggi बनाना सीखाया जाए. घर पर मेहमान आ जाए तो maggi बना लेते है. बच्चो को भूक लगे तो maggi बना ली जाती है. maggi इतनी जल्दी और स्वादिष्ट बनती है की इसे बच्चो के साथ साथ बड़े लोग भी बहुत शोक से खाते है . तो चलिए जानते है की स्वादिष्ट maggi कैसे बनाते है.

सबसे पहले मैं आपको ये बता दूँ की maggi 2 तरह से बनती है .
1 . उबाल कर
2 . सब्जी के रूप में

आज हम यहां पर maggi को उबाल कर बनाना सीखेंगे. इसके लिए आपको सबसे पहले दो गिलास पानी किसी बर्तन में डालकर पानी को गर्म करने के लिए गैस पर रख देना है. उसके बाद जब आपको लगे की पानी गर्म हो गया है तो आप उसमे maggi two minute masala noodles का 10 रूपए वाला पैकेट की maggi को डाल दे. याद रहे यहां मैं अभी एक इंसान के लिए maggi बनाना सीखा रहा हूँ. अगर आपको ज्यादा लोगो के लिए maggi बनाने है तो आप इस हिसाब से पानी और maggi ले लीजियेगा.

अब आपको maggi को पानी में डाल देना है. अब  जैसा की maggi का नाम ही two minute masala noodles है इसलिए आपको maggi को अब 2 मिनट के लिए पानी में उबलने देना है.  जब maggi अच्छे से उबल जाए तो आपको उसमे maggi masala ( जो maggi के पैकेट के अंदर होता है ) डालना है.

मसाला भी आप आपको सीधा maggi में नहीं डालना है . इसका भी एक तरीका होता है. एक गिलास में थोड़ा सा पानी लेकर पहले मसाला उसमे गिलास में डाले. फिर मसाले को पानी में अच्छे से मिला ले. उसके बाद वो मसाले वाला पानी आप maggi में daal दे और फिर maggi को अच्छे ही हिलाये.

अब गैस को धीमा कर दे और maggi को करीब एक मिनट तक हिलाते रहे. अब जब आपको लगे की maggi का पानी सुख गया है तो आप गैस बंद कर दे. याद रहे की maggi में पानी ऐसा होना चाहिए की maggi बिलकुल सुखी भी न लगे और उसमे पानी भी नजर न आये. अब आप maggi को गैस से उतार ले और अपने घरवालों और मेहमान को खाने के लिए दे.

maggi का स्वाद और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए आप maggi तैयार हो जाने के बाद इसमें थोड़ी सी हींग और टमाटर सॉस इसमें मिला ले. अब आपको maggi खाने में bahut ही  स्वाद आ जायेगा. मेरे तो मुँह में पानी अभी आ रहा है. इसलिए मैं अभी maggi बना कर आता हूँ. तो अब आप maggi का मजा लीजिये और मैं भी maggi बनता हूँ.

उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे comment box में comment कर सकते है . मैं आपकी comment का जल्दी ही reply करूँगा. धन्यवाद

tag lines :-
maggi kaise bnate hai, maggi masala kaise bnaye, how to make maggi masala noodle, maggi ko jyada dilicious kaise bnate hai, maggi ka swaad kaise bnaye, 

1 comment:

Sonarika Mukherjee said...

Wow great website . Also thanks for sharing this information post

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...