Tuesday, 21 August 2018

राखी का त्यौहार क्यों मनाते है || why we celebrate raksha bandhan

हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आप सभी को मालूम है की कुछ दिन बाद 26 अगस्त 2018 को रक्षा बंधन ( Rakhi ) का festival आने वाला हैं. आप सभी जानते है की ये त्यौहार भाई बहिन के प्यार का प्रतीक है . लेकिन क्या आप लोगो को राखी के त्यौहार का इतिहास मालूम है. आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी बारे में बताने वाला हूँ की हम राखी का त्यौहार क्यों मानते है.
Rakhi ka tyohaar kyo manate hai

इस सब से पहले मैं आपको ये बता चूका हूँ की लोहड़ी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है और साथ में ये भी बता चूका हूँ की शिवरात्रि क्यों मनाई जाती है. अगर आपने अभी तक मेरी वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो लिंक पर click कर के आप मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है. फिलहाल इस पोस्ट में मैं आपको raksha bandhan ( राखी ) के त्यौहार के बारे में बताने जा रहा हूँ.

Releted Post :-
:- फ़ोन की video और image को हमेशा के लिए save कैसे करे
:- paytm पर kyc कैसे करे 
:- twitter पर account कैसे बनाये
:- कैसे जाने आपकी girlfriend कब और कहाँ जाती है
:- किसी का भी whatsapp अपने phone में कैसे चलाये 

रक्षा बंधन का त्यौहार हिन्दू का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार है. ये त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है लेकिन इसका इतिहास इन सब से कुछ अलग ही है. अगर आप गूगल पर इसके बारे में search करोगे तो आपको इसके बारे में मालूम हो जायेगा. ऐसा ही एक किस्सा मैं आप सब के सामने ले कर आ रहा हूँ. आप सब को बता रहा हूँ की rakhi festival हम क्यों मानते है.

Releted Post :-
:- फ़ोन का cover लेते समय किन बातो का ध्यान रखे
:- inverter की simple battery और tublar battery में क्या फर्क है
:- 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है
:- जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती है 
:- blog का template कैसे change करे 

बहुत पुराणी बात है जब देव और असुरो में युद्ध हुआ था. उस समय असुरो ने इंद्रदेव को हरा कर इंद्रलोक पर अपना कब्ज़ा कर लिया था. तब इंद्रदेव की पत्नी शची ने भगवान् विष्णु की स्तुति की . भगवान् विष्णु ने शची को धागे की डोर दी और उस डोर को इंद्रदेव की कलाई पर बांधने के लिए कहा. रानी शची ने वो धागे की डोर को इंद्रदेव की कलाई पर बांध दी. जिससे इंद्रदेव की शक्ति बढ़ गयी और उसके बाद इंद्रदेव ने असुरो के साथ युद्ध करके वापस अपने इंद्रलोक को हासल कर लिया.

तब से ये राखी का त्यौहार मनाया जाता है. राखी का त्यौहार केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में रहने वाले सभी भारतीय बढ़ी ख़ुशी से मानते है. इस दिन बहिन भाई को कलाई पर राखी बांधकर अपने प्यार जताती है और भाई इस राखी के बदले बहिन की उम्र भर रक्षा करने की कसम खता है. इसलिए इस त्योहार को रक्षा बंधन के नाम से भी जाना जाता है.

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको मालूम हो गया होगा की हम राखी का त्यौहार क्यों मानते है. मैं एक बार फिर से हाजिर होऊंगा अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर लेकिन तब तक के लिए धन्यवाद.

rag lines :-
rakhi kyo manyi jati hai, rakhi ke tyohaar kya hai, why we celebrate rakhi, raksha bandhan kyo manaya jata hai. raksha bandhan ki katha kya hai,

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...