Monday, 27 August 2018

चूहे बोलेंगे | उई माँ मोबाइल | भागो || चूहों को मोबाइल से कैसे भगाये

आज की मेरी ये पोस्ट स्पेशल महिलाओ के लिए है और वो भी केवल उन महिलाओ के लिए जो house wife है. वैसे तो आप सब इस पोस्ट का use  कर सकते है क्योकि मैं इस पोस्ट में बताऊंगा की आप किस तरह से चूहों को अपने घर से बहार भगा सकते है और वो भी केवल अपने phone की एक application से. मैंने ये पोस्ट उन महिलाओ को समर्पित इसलिए की है क्यकि अक्सर वो ही होती है जो इन मामलो में अपने घर का ख़याल रखती है. तो अगर आप उन महिलाओ में से है जो अपने घर में चूहों से परेशान है तो इस पोस्ट को धयान से पढ़िए.

इसके लिए आपके पास एक smart phone होना बहुत जरुरी है.  इसके लिए आपको सबसे पहले अपने android phone के play store से anti Rat Reppler application download करनी होगी. जो मैंने आपको निचे फोटो में भी दिखाई है.

Releted Post :-
:- blog ka template kaise change kare 
:- paytm से movie ticket book कैसे करे 
:- jio के 501 रूपए वाले फोन में की feature है 
:- inverter की battery लेते समय किन बातो का ध्यान रखे 
:- किसी का whatsapp अपने फ़ोन में कैसे चलाये 

अब आपको application को open करना है. यहाँ पर आपको कुछ भी नहीं करना है  बस आप इसे open रखिये जैसा मैंने निचे फोटो में दिखाया है वैसी screen आपके फ़ोन में भी आ रही होगी. बस आपको इसे ऐसे ही रहने दें है.
कैसे काम करती है.
मुझे मालुंम है कि आप सोच रहे होंगे कि एक application चूहों को घर से कैसे बहार निकल सकती है. तो आइये इसके बारे में भी बता देता हूँ. जब आप इस application को open करते हो तो इस application में से एक अजीब सी आवाज निकलती है जो हम इंसान नहीं सुन सकते लेकिन ये आवाज चूहों को आसानी से सुनाई देती है. इस आवाज को सुन कर चूहे परेशान हो जाते है और इस आवाज कि रेंज  से दूर जाने की कोशिस करते है.

क्या ये इंसानो के लिए खतरनाक है.
अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप बिलकुल गलत है. इस एप्लीकेशन से इंसानो को बिलकुल भी खतरा नहीं है. और ना ही कोई side effect है

Releted Post :-
:- website post में photo कैसे upload करे 
:- PNR number क्या होता है
:- किसी भी format file को pdf file में कैसे convert करे 
:- paytm पर account कैसे बनाये 
:- india के राज्य और राजधानी के नाम 

किस जगह इस्तेमाल में आती है.
अब अगर आप सोच रहे है कि आप इस anti rat reppeler को हर जगह इस्तेमाल कर सकते है तो आप बिलकुल गलत है. क्योकि इस से निकलने वाली आवाज की एक रेंज होती है . मैं आपको बता दूँ कि आप इस application को एक चार दीवारी कमरे में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आप इसे एक बड़े हाल में इस्तेमाल करोगे टी इसका असर कम होगा.

तो मैं आंटियों से उम्मीद करूँगा कि उनको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी होगी. और मैं वादा करता हूँ कि ये application 100 % काम करती है. मेरे इस blog पर आपको कोई भी गलत एप्लीकेशन के बारे में नहीं बताया जायेगा. तो  इंतज़ार करिये मेरी अगली पोस्ट का जिसे लेकर हाजिर होऊंगा मैं लेकिन तब तक के लिए मेरा नमस्कार. जय हिन्द जय भारत .

tag lines
चूहों को मोबाइल से कैसे भगाये, चूहों कि करे ऐसी कि तैसी, डाउनलोड करे एक एप्लीकेशन और चूहे गायब, अब चूहे नजर नहीं आएंगे, इस को डाउनलोड कर डाला तो चूहों कि ह गयी झिंगालाला, chuho ko ghar se bahar kaise nikale, chuho ko mobile se kaise bhagaye, rat ke liye koi application hai kya, 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...