Tuesday, 14 August 2018

जन्माष्टमी ( janmashtmi ) क्यों मानते है हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नयी जानकरी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आप सभी जानते है की जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है तो आज की ये पोस्ट मैं इसी के ऊपर लिख रहा हूँ जिससे मैं आपको बता सकू की जन्माष्टमी का त्यौहार हम क्यों मानते है और जो आज के बच्चे है उनको भी जन्माष्टमी के त्यौहार का इतिहास मालूम हो जायेगा. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधा मुद्दे पर आते है और जानते है की जन्माष्टमी का त्यौहार क्यों मानते है.

इससे पहले मैं आपको अपनी पिछली पोस्ट में बता चूका हूँ की शिवरात्रि का त्यौहार क्यों मनाया जाता है और साथ में ये भी बता चूका हूँ की होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है. अगर आपने अभी तक मेरी वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप ऊपर पिले रंग पर क्लिक करके आप मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है. फिलहाल इस पोस्ट में हम जन्माष्टमी के त्यौहार की बात कर रहे है.

Releted Post :- 
:- paytm से movie ticket book कैसे करे 
:- blog के template को कैसे change करे 
:- IP Address क्या होता है
:- facebook पर किसी अनजान लड़की से कैसे बात करे 
:- इन्वर्टर लेते समय किन बातो का ध्यान रखे 

कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है:-
कृष्ण जन्माष्टमी इसलिए मनाई जाती है क्योकि इसी दिन भगवान् श्री कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था. श्रावण माह की कृष्ण अष्टमी के दिन मध्य रात्रि को कंस की जेल में भगवान् श्री कृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया था इसलिए हम ये त्यौहार भगवान् श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मानते है.

जन्माष्टमी के दिन क्या होता है:-
इस दिन जगह जगह पर मंदिरो में भगवान् श्री कृष्ण की प्रतिमा को सजाया जाता है और भगवान् श्री कृष्ण के बचपन से लेकर कंस वध तक की मनमोहक झाकियां  लगाईं जाती है. इस दिन मथुरा में तो भक्तो की भीड़ लगी होती है और पूरी मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. कृष्ण भक्त इस दिन व्रत रखते है. जगह जगह मंदिरो में रासलीला का आयोजन किया जाता है और भगवान् श्री कृष्ण की परिमा को झूला झुलाया जाता है.

Releted Post :-
:- 4 गलतियां जो लड़के whatsapp पर लड़की से बाते करते समय करते है
:- URL क्या होता है
:- amazon पर 100 रूपए फ्री में कैसे पाए 
:- बिहार बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे 
:- सोलर सिस्टम क्या होता है

केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में रहने वाले भी भारतीय इस त्यौहार को बड़े हर्षोलास से मानते है. बाज़ार से कृष्ण जी की प्रतिमा और उनके लिए कपडे मिठाई खरीदते है. हर शहर में मेला लगा होता है जिसे देखने के लिए बच्चो से लेकर बड़े तक आते है. तो ये कुछ जानकारी थी जो मैंने आपको बताई है की जन्माष्टमी का त्यौहार क्यों मानते है.

उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी आज की ये पोस्ट अछ्छे से समाज में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है तो आप मुझे comment करके पूछ सकते हो. मैं आपकी हर कमेंट का जल्दी ही रिप्लाई करूँगा. धन्यवाद्

tag lines :- 
janmashtmi kyo manate hai, janmashtmi ka tyohaar kisliye manaya jata hai, janmashtmi ka itihaas kya hai, janmashtmi wale din kya kya hota hai

1 comment:

Derek D said...

Hi great reaading your post

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...