Sunday, 10 June 2018

RBSE राजस्थान बोर्ड की 10वी क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट विधार्थी लोगो के लिए है क्योकि राजस्थान बोर्ड की 10वी क्लास का 11 जून 2018 की दोपहर को 3 बजकर 15 मिनट पर आने वाला है.

 इसलिए आज मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ. मेरी इस पोस्ट को लिखने का मतलब केवल उन बच्चो की मदद करने का है जो अपना रिजल्ट देखने के लिए दूर बाजार में जाते है और दुकानदार उनसे रिजल्ट देखने के लिए 20 से 30 रपय ले लेता है
rbse result kaise check kare

आज इस पोस्ट में मैं आप सब को बताने वाला हूँ की आप राजस्थान बोर्ड की 10वी क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन अपने घर बैठे बैठे कैसे देख सकते है. आज कल सब के पास एंड्राइड फ़ोन है और सब के फ़ोन में इंटरनेट उपलबध रहता है. लेकिन वो सब ये नहीं जानते की ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखा जाता है.


आज की मेरी ये पोस्ट पढ़ कर वो सब ये जान जायेंगे और उनके पैसे और समय दोनों की बचत हो जाएगी. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आते है और जानते है की राजस्थान बोर्ड की 10वी क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखते है


इससे पहले मैं आप सब को राजस्थान बोर्ड की 12वी क्लास का रिजल्ट कैसे देखते है इसके बारे में बता चूका हूँ. अब आपको 10वी क्लास का रिजल्ट जानना है ये भी बिलकुल पहले जैसा ही है. सबसे पहले आपको राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://rajresults.nic.in/ पर जाना होगा या आप सीधा इस लिंक पर क्लिक कर भी इस वेबसाइट पर जा सकते हो.

check online result rbse 10th class



अब जैसे ही आप इस वेबसाइट पर आ जाओगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो. अभी आपको फोटो में सीनियर सेकेंडरी दिख रहा है क्योकि अभी सेकेंडरी का रिजल्ट नहीं आया है. जैसे ही 10वी क्लास का रिजल्ट आ जायेगा तो आपको यहां पर सेकेंडरी भी दिख जायेगा. आपको उस पर क्लिक करना है. अभी मैंने फोटो में सीनियर सेकेंडरी दिखा रखा है.


how to check online rbse result


अब जैसे ही आप सेकडरी पर क्लिक करोगे तो आपके सामने रोल नंबर का पेज खुल जायेगा. जैसे आप निचे फोटो में देख रहे है. यहां पर आपको अपना रोल नंबर डाल देना है. और सबमिट पर क्लिक कर देना है. बस अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. अब आप बस मिठाई का डब्बा लेकर मेरी कमेंट में आ जाओ और एक रस्सगुल्ला मुझे दे दो. पास होने पर मिठाई तो बनती है ना यार.


ये भी जरूर पढ़े :- लड़की से whatsapp पर बात कस तरह करे

उम्मीद करता हूँ की आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर के पूछ सकते है. मैं आपकी जल्दी ही मदद करूँगा. धन्यवाद .

tag lines :-

rbse ka result online kaise dekhe, rajasthan board ka result online kaise dekhe, 10th class ka result online kaise dekhe, rajasthan board ka result kaise check karte hai. how to check rbse result online 10th class,

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...