Saturday, 9 June 2018

वेबसाइट की पोस्ट में फोटो को कैसे ऐड करे हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, मैं  एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हूँ. आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में फोटो किस तरह से डाल सकते है. क्योकि जब तक आपकी वेबसाइट की पोस्ट में फोटो नहीं होगी तब तक आपकी वेबसाइट की पोस्ट एक दम सुनी लगेगी. इसलिए आज मैं आपको पोस्ट में फोटो कैसे डालते है इसके बारे में बताने जा रहा हूँ.
blog post me photo kaise add kare

पोस्ट में फोटो डालने से पोस्ट में जान आ जाती है. जब भी हम कोई पोस्ट लिखते है और जब कोई विजिटर हमारी वेबसाइट पर आता है और हमारी पोस्ट पड़ता है तो उसे सब कुछ समझ में नहीं आता . अगर हम पोस्ट में लिखने के साथ साथ अगर उस टॉपिक को फोटो के साथ समझाए तो विजिटर को अच्छे से समझ में आ जायेगा. इसलिए मुझे लगता है की पोस्ट में फोटो का होना बहुत जरुरी है.

ये भी जरूर पढ़े :- फ़ोन में पर्सनल फोटो और वीडियो को कैसे छुपाये

दोस्तों, मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपको बताया था की आप किस तरह से अपने खुद की वेबसाइट फ्री में बना सकते हो. अगर आपने अभी तक मेरी वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर के मेरी वो पोस्ट पढ़ लो और अपनी खुद की एक वेबसाइट बना लो. अब हम बात कर रहे है की वेबसाइट की पोस्ट में फोटो को कैसे ऐड किया जाता है. तो चलिए ज्यादा समय बारबाड़ना करते हुए सीधा मुद्दे पर आते है.

सबसे पहले आपको blogger.com पर जाकर अपनी जीमेल से लॉगिन करना है और जिस ही पोस्ट में आप फोटो को ऐड करना चाहते हो. उस पोस्ट पर जाना होगा. अब वहाँ पर आपको कुछ इस तरह का पेज दिखेगा जैसा आप निचे फोटो में देख रहे है.

how to add a photo in blog post

यहां पर आपको ऊपर फोटो में दिखाए गए अनुसार इमेज के निशान वाले ऑप्शन पर क्लिक  करना है. क्लिक करने के बाद निचे दिखाए गए फोटो के जैसा पेज खुल जायेगा.
blog post me aise add kare photo 

अब आपको जैसा फोटो में दिखाया गया है. आपको choose image वहाँ पर क्लिक करना है . अब जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके कंप्यूटर की गैलरी खुल जाएगी. यहां पर आपको वो फोटो चुन लेनी है जो आप पोस्ट में डालना चाहते है. बस अब उसे सेलेक्ट कीजिए और आपकी फोटो आपकी पोस्ट में होगी.

ये भी जरूर पढ़े :- बिहार बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे

इस तरह से आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट में फोटो ऐड कर सकते है. उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी कोई परेशान है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो. मैं जल्दी ही आपकी मदद करूँगा. धन्यवाद

tag lines :-
website me photo kaise daale, post me photo kyo dalni jaruri hai, post me photo kya kaam karti hai, how to add a photo in website post, 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...