Thursday, 21 June 2018

मोबाइल फ़ोन का कवर खरीदते समय किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की पोस्ट आप सभी लोगो के बहुत ही काम आने वाली है. आज की मेरी ये पोस्ट मोबाइल कवर को लकर है . आज मैं आप को बताने वाला हूँ की जब भी आप मोबाइल के लिए बैक कवर खरीदते हो तो आपको किन किन बातो का धयान रखना चाहिए.
mobile cover lete time kya dhyaanme rakhna chahiye 

आप मेरी इस पोस्ट को भी एक बार जरूर पढ़ लीजियेगा. नया फ़ोन लेते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए. फिलहाल मैं इस पोस्ट में मोबाइल कवर की बात कर रहा हूँ. हम मोबाइल तो अच्छे से अच्छा खरीद लेते है लेकिन जब बात आती है उसके बैक कवर की तो हमे जानकारी ना होने के कारन कोई सा भी कवर ले लेते है. जो की हमारे फ़ोन के लिए बहत ही खतरनाक साबित हो सकता है. क्योकि कवर का काम हमारे फ़ोन की रक्षा करना होता है. अगर हमारा फ़ोन गिर जाता है या किसी चीज से टकरा जाता है तो कवर ही उसे टूटने से बचाता है. अगर कवर हमारे फ़ोन की रक्षा ही ना कर सका तो कवर किस काम का. इसलिए आज मैं आपको कवर खरीदते समय किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए. ये बताने जा रहा हूँ.

Releted post:-
:- paytm से बिजली का बिल कैसे भरे
:- ब्लॉग पोस्ट में फोटो कैसे ऐड करे
:- चेक से दूसरे बैंक के खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करे
:- pnr नंबर क्या होता है
:- सोलर सिस्टम क्या होता है


Flexibility :-
सबसे पहले आपको ये देखना चाहिए की आप जो कवर खरीद रहे हो. वो फ्लेक्सिबल है या नहीं . कवर जो आप खरीद रहे हो वो रबड़ की तरह होना चाहिए. कहने का मतलब है की कवर का जो प्लास्टिक है वो एक दम सॉफ्ट होना चाहिए. उसे आप मोड़ तोड़ कर चेक कर सकते हो. ऐसा कवर आपके मोबाइल के लिए अच्छा रहता है. अगर आपका मोबाइल गिर जारा है तो जो मोबाइल को  झटका लगता है  उसे कवर रबड़ का होने के कारण आपके मोबाइल तक नहीं आने देता. जिससे आपके मोबाइल सुरक्षित रहता है.
flexible cover
Hight :-
अब जो दूसरी बात ध्यान देने के लिए आती है. वो है कवर की उचाई. अब आप सोचेंगे की कवर की उचाई से मोबाइल को कैसे सुरक्षित रख सकते है. जो मोबाइल कवर आप खरीद रहे है उसे आप मोबाइल पर लगा कर देखे. अब आपको ये देखना है की कवर की किनारी मोबाइल की टच से हलकी से बड़ी होनी चाहिए. . इससे ये होता है की अगर आपका मोबाइल टच की तरफ से जमीन पर गिरता है तो ये किनारी टच को जमीन से छूने नहीं देती जिससे आपके मोबाइल की टच टूटने से बच जारी है.

Releted post :-
:- paytm पर kyc कैसे पूरी करे
:- otp massage क्या होता है
:- किसी भी दूसरे फ़ोन की कॉल हम अपने फ़ोन में कैसे सुने
:- whatsapp के parsonal chat को lock कैसे करे
:- अपने नंबर को privet नंबर कैसे बनाये

Side safety :-
कई बार हम ऐसा कवर ले लेते है जो ऊपर और निचे की तरफ से कवरलेस होता है. जैसा आप निचे फोटो में देख रहे है. ऐसा कवर हम इसलिए लेते है क्योकि ये प्रिंटेड हो सकता है या फिर आलरेडी प्रिंटेड होता है . कवर की खूबसूरती हमे ऐसा कवर लेने पर मजबूर कर देती है. लेकिन ये कवर एक सख्त प्लास्टिक का बना होता है. जिसमे फ्लेक्सीबिलटी बिलकुल भी नहीं होती. ऐसा कवर हमारे फ़ोन के लिए बहुत ही नुक्सान देई साबित हो सकता है.
coverless side

Look :-
 इन सब के बाद अगर कोई चीज हमे देखनी चाहिए तो वो है फ़ोन कवर की लुक. फ़ोन कवर ऐसा होना चाहिए जिसे देखते ही दिल कहे, हाँ ये कवर मेरे मोबाइल के लिए बना है. जिसे देखते ही दिल में घंटियाँ बजने लग जाए, चारो तरफ हवा चले, बैकग्राउंड में कोई गाना बजने लग जाए. ऐसा कवर हमे अपने फ़ोन के लिए लेना चाहिए.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है. मैं जल्दी ही आपकी कमेंट का रिप्लाई करूँगा. धन्यवाद्

tag lines :-
phone ka cover kaisa hona chahiye, phone cover kis trah ka lena chahiye, phone ka cover lete samay kin baato ka dhyaan rakhe, which cover is best for mobile, phone ka cover ke baare me hindi me puri jankari 

3 comments:

Smart Learning Withme said...

I’m really impressed along with your writing talents and also with
the layout in your weblog. Is that this a paid topic or did you customize it your self?

Either way stay up the nice high quality writing, it is rare to look a nice blog like this one nowadays..

Smart Learning Withme said...

wow, awesome article.Thanks Again. Really Great.

Smart Learning Withme said...

Awsome blog! I am loving it!! Will be back later to read some more. I am bookmarking your feeds also

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...