Thursday, 14 June 2018

paytm से बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज मैं आपको paytm के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहा हूँ. आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप paytm से ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भर सकते हो.
how to pay electricity bill online by paytm


तो ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए मैं सीधा मुद्दे पर आता हूँ और आपको बताता हूँ की हम paytm से ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भर सकते है.

आजकल इंटरनेट का ज़माना है. इंटरनेट ने हमारे बहुत से काम आसान कर दिए है जिसके कारण हमारा कीमती समय बच जाता है. अब जैसे बिजली का बिल भरने के लिए हमे लम्बी लाइन में लगना पड़ता है. लेकिन हम अगर इंटरनेट का इस्तेमाल करे तो हम घर बैठे बैठे बिजली का बिल भर सकते है. आप मेरी पिछली पोस्ट पद सकते हो की बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरते है लेकिन मेरी वो पोस्ट ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में थी और अब मैं यहां पर आपको paytm से बिजली का बिल ऑनलाइन भरने के बारे में बताने जा रहा हूँ

ये भी जरूर पढ़े :- किसी भी लड़की से उसका फ़ोन नंबर कैसे मांगे.

सबसे पहले आपको paytm में लॉगिन कर के उसके होम पेज पर आना होगा. यहां पर आपको इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन मिलेगा. जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो. आपको उस पर क्लिक कर देना है.
paytm se bijli ka bill kaise bhare

\
क्लिक करने के बाद आपको अपना राज्य और उस राज्य का इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम सेलेक्ट करना है. जैसा आप निचे फोटो में देख रहे है. आप अपने राज्य को सेलेक्ट कर लीजियेगा. मैं यहां पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ( DHBVNL ) को सेलेक्ट कर रहा हूँ.
how to pay dhbvnl bill online

अब आपके फ़ोन की स्क्रीन पर ऊपर फोटो में दिखाए गए जैसा पेज खुल जायेगा. अब आपको यहां पर अपने अकाउंट नंबर डालना है. ये अकाउंट नंबर आपको अपने बिल पर मिल जायेगा. अकाउंट नंबर 10 अंको का होता है. और हो सकता है अलग अलग राज्य में अलग अलग अंको का हो.


 हरियाणा में 10 अंको का होता है. यहां आपको अकाउंट नंबर और उसके निचे आपको अपना फ़ोन नंबर डाल देना है और procced बटन  पर क्लिक कर देना है जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो.

ये भी जरूर पढ़े :- किसी भी ट्रैन की लाइव लोकेशन कैसे देखे

अब उसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर आपका बिल आ जायेगा. यहां पर आप देख सकते हो की जो बिल आपको दिखाया गया है वो आप ही का है या नहीं. और आप बिल कितने रूपए का है वो भी आपको यहाँ मालूम  हो जायेगा. अब आपको कॉन्टिनुए के बटन पर क्लिक करना है.
atm card se bill pay kaise kare


अब अगला पेज बिल अमाउंट अदा करने के लिए खुलेगा. यहां पर आपको एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के ऑप्शन दिख जायेंगे. आप इनमे से किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर के अपना बिजली का बिल भर सकते हो. अगर आप नहीं जानते की ऑनलाइन पेमेंट में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कैसे होता है तो आप मेरी ये पोस्ट पढ़े :- एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए कैसे किया जाता है.

अब आपकी पेमेंट हो जाएगी. तो उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. मैं जल्दी ही आपकी कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करूँगा. धन्यवाद

tag lines :-
paytm se electricity bill kaise bhare, paytm se bijli ka bill kaise bhara jata hai, how to pay electricity bill by paytm, paytm se bijli ka bill bharne ke liye kya karna padega 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...