Saturday, 2 June 2018

कुछ ऐसे इशारे जिससे आप अपने प्यार को पहचान सकते हो हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों , मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई जानकारी और नई पोस्ट लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट उन लड़के लड़कियों के लिए है जिन्हे अपना प्यार ढूंढने में मुश्किल हो रही है या फिर वो किसी को लेकर कंफ्यूज है कि कोई उन्हें प्यार करता भी है या नहीं . लेकिन आज कि मेरी ये पोस्ट को पढ़ कर उन सब की परेशानी दूर हो जाएगी.
pyar ko jaanne ke ishare 

कई बार हमे मालूम भी नहीं होता की हमे भी कोई प्यार करता है. क्योकि वो इंसान हमसे अपने प्यार का इज़हार नहीं करता है. और कई बार तो ऐसा हो जाता है की हम भी उस इंसान को प्यार करते होते है लेकिन हम दोनों में से कोई भी किसी को भी प्यार का इज़हार नहीं कर पाता है. लकिन हमारी यही चीज हमे एक दूसरे से दूर होने पर मजबीर कर देती है. इसलिए आज मैं आप लोगो को यहाँ पर कुछ ऐसे इशारे बा रहा हूँ जिससे आप लोग एक दूसरे की फीलिंग को महसूस कर सकते हो

ये भी जरूर पढ़े :- चेक से किसी दूसरे बैंक कहते में पैसे कैसे टांस्फर करे

सबसे पहला इशारा वो होता है जहां से प्यार की शुरुआत होती है. अगर आप अभी भी नहीं समझे हो तो मैं आपको सीधा बता दूँ की मैं आँखों की बात कर रहा हूँ. अगर आप किसी से प्यार करते है या कोई आपसे प्यार करता है तो सबसे पहले हमारी आँखे ही हमारे प्यार को बयान करती है. जब कोई आपको बार बार चोरी चोरी देख रहा हो तो समझ जाइये की उसके दिल में आपके लिए कुछ न कुछ तो जरूर है. एक बात को ध्यान में रखियेगा हर बार ये चीज प्यार भी नहीं होती. हो सकता है की कोई लड़की आपकी शक्ल को बार बार देख रही हो और हंस रही हो. हो सकता है वो आपकी कुछ ऐसी हरकत देख रही हो जो उसे बिलकुल पसंद न हो. तो इसलिए हर बार आँखे भी सच नहीं बोलती

ये भी जरूर पढ़े :- दिल्ली ओपन बोर्ड स्कुल का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे

बात अब आँखों से थोड़ा निचे आकर होठो पर आकर रुक जाती है. अगर कोई लड़का / लड़की आपको बार बार देख रहा हो और साथ में एक प्यारी सी हलकी से मुस्कराहट भी दे रहा हो तो समझ जाओ आपकी लॉटरी खुल गयी है. अरे अरे, पागल मत हो जाना . एक बात का यहाँ भी आपको ध्यान देना है जब लड़का या लड़की आपको एक प्यारी सी मुस्कान देती है तो आपको भी मुस्कान देनी है लेकिन प्यारी सी . आप अपने पुरे 32 दांत दिखाने मत लग जाना
अपने प्यार को पहचानने के लिए एक और इशारा है . अगर किसी का दिल आपके लिए धड़कता है तो वो आपसे बार बार बात करेगा. लेकिन ये जरुरी नहीं है की वो आपसे केवल प्यार महोब्बत की बात करेगा. नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है. वो आपसे कुछ ऐसी बाते कर सकता है , कुछ ऐसे सवाल पूछ सकता है जिसका जवाब पहले से ही उसे खुद को मालूम होगा. लेकिन वो बार बार आपसे जानभूझ कर बात करेगा. एक बात और है की वो आपसे बात करते समय थोड़ा बहुत हकला भी सकता है, क्योकि वो जानभूझ कर आपसे बात कर रहा है. उस वक़्त आपको उसके दिल की बात समझनी है . लेकिन उसे मालूम नहीं होना चाहिए की आप जान चुके हो की वो क्या चाहती है / चाहता है.
पोस्ट कुछ ज्यादा लम्बी हो जाने के कारन मैं इसे बिच में ही ख़तम कर रहा हूँ. लेकिन आप मुझे फोलोव करना ना भूले क्योकि आगे मैं आपको कुछ ऐसे बाते बताऊंगा जिससे आपकी जिंदगी बदल जाएगी. तो आप मुझे फॉलो जरूर करियेगा. अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. धन्यवाद

tag lines :-
pyar ko kaise pahchane, koi hmse pyaar karta hai laise jaane, pyar ki shuruaat kaise hoti hai. ladki ishare karti hai iska kya matlab hai 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...