Wednesday, 13 June 2018

लड़की जब पूछे ( क्या कर रहे हो ) तो क्या रिप्लाई देना चाहिए हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट बड़ी ही मजेदार है. क्योकि आज मैं आपको कुछ ऐसे ही मजेदार बाते बताने जा रहा हूँ जो आपके और आपके साथी के रिश्ते को गहरा कर सकती है. आज मैं आपको एक लड़का और एक लड़की के बिच होने वाली व्हाट्सप्प पर बातो और उन बातों का क्या रिप्लाई देना चाहिए. ये बताने जा रहा हूँ.
whatsapp awesome reply

जब भी एक लड़का या एक लड़की व्हाट्सप्प पर बात कर रहे होते है तो अक्सर ये लाइन (क्या कर रहे हो ) शुरू में ही बोल दी जाती है. और ज्यादातर इस बात के रिप्लाई कुछ इस तरह के होते है. सो रहा हूँ, आपसे बात कर रहा हूँ, खाना खा रहा हूँ, या फिर कुछ नहीं.  इन रिप्लाई के बाद आपकी बातो में मजा कम हो जाता है और थोड़ी देर बाद आपकी बात ख़तम कर दोनों ऑफलाइन हो जाते है.लेकिन आज मैं आपको ऐसी ही बातो के कुछ ऐसे रिप्लाई बताऊंगा जिससे आपकी बात ख़तम होने की बजाये और ज्यादा होने लगेंगी. तो चलिए शुरू करते है.


Releted Post :- 
:- कुछ ऐसे इशारे जिनसे आप अपने प्यार को पहचान सकते हो.
:- Whatsapp पर लड़की से किस तरह की बाते करनी चाहिए
:- Facebook पर किसी अनजान लड़की से बात कैसे करे 
:- किसी भी अनजान लड़की क Video Call कैसे करे 
:- किसी भी लड़की से उसका Phone Number कैसे मांगे 

इससे पहले मैंने आपको अपनी पोस्ट में बताया था की आप hmm का क्या रिप्लाई दे सकते हो अगर आपने मेरी वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो पहले मेरी ये पोस्ट पढ़ लीजिये. लड़की को hmm के बाद क्या रिप्लाई करे. उसके बाद आपको मेरी ये पोस्ट पड़नी चाहिए.


जब कोई आपको कहे क्या कर रहे हो तो आपको रिप्लाई कुछ इस तरह के देने है.
1 डेट पर हूँ.
2 आपको इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा हूँ
3 भगवान् से प्रार्थना कर रहा हूँ की कोई आप जैसी लड़की जीवनसाथी के रूप में मिल जाये
4 ये सबसे फनी है. इस रिप्लाई के बाद आपके और लड़की की बातो में उथल पुथल हो जाएगी. आपको रिप्लाई में कहना है की टॉयलेट में हूँ.
5

Releted Post :-
:- 4 ऐसे गलतियां जो लड़के लड़की से बात करते हुए करते है 
:- लड़की से Whatsapp पर किस तरह की बात नहीं करनी चाहिए
:- किसी भी अनजान लड़की से बात कैसे करे 


अब बात करते है ( खाना खाया ) इसका क्या रिप्लाई करे
1 आपसे बात करके मेरा पेट भर जाता है . उसके बाद भूख ही नहीं लगती
2 हाँ, अभी भी किसी का दिमाग खाने लग रहा हूँ.
3 अकेले खाने का मन नहीं करता है.
4 हाँ, आँखे बंद करके खा रहा हूँ. इस पर लड़की का रिप्लाई आएगा की आंखे बंद करके क्यों, तो आपको रिप्लाई में कहना है की आँखे बंद कर के खाता हूँ तो लगता है की आप अपने हाथो  से मुझे खाना खिला रही हो.
5 आपकी यादों में खोया हुआ था
6 आपकी सहेली से बात कर रहा था
7 आपके ही msg का इंतज़ार कर रहा था


तो ये कुछ रिप्लाई थे जो आपको देने चाहिए. यकीं मानिये सभी के सभी रिप्लाई आजमाए हुए है. इन रिप्लाई को देने के बाद आपकी बात और भी ज्यादा होने लगेगी क्योकि ये ऐसे रिप्लाई है जिससे सामने वाले इंसान को आपकी बातो में मजा आने लगता है और ना चाहकर भी आपसे बात करता जाता है.

उम्मीद करूँगा की आपको मेरी आ ज की ये पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर इस पोस्ट को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है. मैं जल्दी ही आपका रिप्लाई करूँगा. धन्यवाद

tag lines :-
kya kar rhe ho ka kya reply de, chat on whatsapp bitween boy and girl, some amazing reply for whatsapp. how to talk with A girl on whatsapp, 

1 comment:

Unknown said...

Achha tarika bataya aapne bilkul shi hai

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...