हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट इन सभी लोगो की मदद करेगी जो बिजली का बिल भरने के लिए लम्बी लम्बी लाइन में लगते है. क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको ऑनलाइन बिजली का बिल भरने के बारे में बताने जा रहा हूँ.
अभी यहां मैं आपको दक्षिण हरयाणा बिजली वितरण निगम ( DHBVN ) का बिल भरना सिखाऊंगा. जब भी हमारा बिजली का बिल आता है तो हमे बिजली बोर्ड जाकर लम्बी लम्बी लाइन में लगना पड़ता है. जिसके कारण हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है.
अगर किसी दिन हमे कोई जरुरी काम हुआ तो या तो काम कर सकते है या फिर बिल भर सकते है. इसलिए मैंने आज ये पोस्ट लिखने की सोची है. आज की इस पोस्ट से आप घर बैठे बैठे केवल 5 मिनट में अपने मोबाइल से ऑनलाइन भर सकते हो.
![]() |
bijli ka bill online kaise bhare |
अभी यहां मैं आपको दक्षिण हरयाणा बिजली वितरण निगम ( DHBVN ) का बिल भरना सिखाऊंगा. जब भी हमारा बिजली का बिल आता है तो हमे बिजली बोर्ड जाकर लम्बी लम्बी लाइन में लगना पड़ता है. जिसके कारण हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है.
अगर किसी दिन हमे कोई जरुरी काम हुआ तो या तो काम कर सकते है या फिर बिल भर सकते है. इसलिए मैंने आज ये पोस्ट लिखने की सोची है. आज की इस पोस्ट से आप घर बैठे बैठे केवल 5 मिनट में अपने मोबाइल से ऑनलाइन भर सकते हो.
ऑनलाइन बिल भरने के लिए वैसे तो बहुत से रस्ते है लेकिन अभी मैं आपको बिजली बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से बिल भरना सीखा रहा हूँ. आपको सबसे पहले http://epayment.dhbvn.org.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. या फिर आप दिए गए लिंक पाए क्लिक करके भी सीधा इस वेबसाइट पर जा सकते हो.
अब जैसे ही आप इस वेबसाइट पर चले जाओगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो.
अब जैसे ही आप इस वेबसाइट पर चले जाओगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो.
यहां पर जैसा आपको ऊपर फोटो में बताया गया है वैसा करना है. सबसे पहले आपको अकाउंट नंबर पर मार्क करना है. उसके बाद आपके बिजली के बिल पर एक 10 अंको का अकाउंट नंबर लिखा होता है वो आपको यहां पर भर देना है.
उसके बाद फोटो में दिखाए गए अनुसार 3 नंबर वाली जगह पर क्लिक कर के चेक का निशान लगा देना है. और सबसे आखिरी में procced बटन पर क्लिक करना है.
उसके बाद फोटो में दिखाए गए अनुसार 3 नंबर वाली जगह पर क्लिक कर के चेक का निशान लगा देना है. और सबसे आखिरी में procced बटन पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने अगले पेज पर बिल की पेमेंट करने के लिए पेज खुल जायेगा. यहां पर आप एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा अपनी बिल पेमेंट कर सकते है.
अगर आपको एटीएम कार्ड का ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल करना नहीं आता है तो आप हमारी ये पोस्ट पढ़ लीजिये. एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट में कैसे करे. बस एक बार आपकी पेमेंट पूरी होते ही आपके मोबाइल पर massage आ जायेगा. अब आप निश्चित होकर घर पर आराम से बैठिये. आपका बिजली का बिल भर गया है.
अगर आपको एटीएम कार्ड का ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल करना नहीं आता है तो आप हमारी ये पोस्ट पढ़ लीजिये. एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट में कैसे करे. बस एक बार आपकी पेमेंट पूरी होते ही आपके मोबाइल पर massage आ जायेगा. अब आप निश्चित होकर घर पर आराम से बैठिये. आपका बिजली का बिल भर गया है.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है.मैं आपकी जल्दी ही मदद करूँगा. धन्यवाद
tag lines :-
bijli ka bill kaise bhare, online electricity bill payment kause kare , how to pay online electricity bill, dhbvnl ki full form kya hai, haryana me bijli ka bill kaise bhare online,
1 comment:
Very nice really amazing post thank for this.
Post a Comment