Tuesday, 5 June 2018

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई जानकारी और नई पोस्ट लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट बाकि सब पोस्ट से अलग है क्योकि आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप अपनी खुद की वेबसाइट फ्री में कैसे बना सकते है. तो ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधा मुद्दे पर आता हूँ और बताता हूँ की फ्री में खुद की वेबसाइट कैसे बना सकते है.
how to make a free website

आज का समय इंटरनेट का समय है और हर इंसान अपने बिसनेस को आगे लेकर जाना चाहता है और वेबसाइट बिसनेस को आगे ले कर जाने में बहुत ही अच्छा काम करती है. क्योकि वेबसाइट के माध्यम से पूरी दुनिया आपके बिसनेस के बारे में जान सकती है. केवल बिसनेस ही नहीं अगर आपमें कोई टेलेंट है तो भी आप अपने टैलेंट को वेबसाइट के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हो. इसलिए वेबसाइट का होना बहुत जरुरी है. तो चलिए जानते है की वेबसाइट कैसे बनाते है

ये भी जरूर पढ़े :- PNR नंबर क्या होता है

इसके लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र में blogger.com लिखना होगा या आप सीधा यहां सीए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो. अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो.

free me blog kaise bnaye

अब आपको सबसे पहले creat a blog पर क्लिक करना है और अपनी जीमेल की आई डी से लॉगिन कर लेना है अगर आपके पास जीमेल नहीं है तो बना लीजिये और अगर नहीं जानते की जीमेल कैसे बनाते है तो इस लिंक पर क्लिक कर के जान सकते हो. sign up पाए क्लिक करने के बाद आपको जीमेल से लॉगिन कर लेना है. अब आपके सामने निचे दी गयी फोटो के जैसी पेज खुल जायेगा.

blog kaise bnate hai


ये भी जरूर पढ़े :- सोलर सिस्टम क्या होता है

अब आपको यहाँ ऊपर वाले बॉक्स में अपनी वेबसाइट का टाइटल लिखना है जो भी आपको अपनी वेबसाइट का नाम रखना है वो लिख देना है. उसके बाद निचे वाले बॉक्स में आपको अपने वेबसाइट का यूआरएल लिखना है जो भी आप यूआरएल बनाना चाहते है . अगर आप नहीं जानते की यूआरएल क्या होता है दिए गए लिंक पर क्लिक कर के मालूम कर सकते हो. अब आपने यूआरएल भी डाल दिया है तो अब उसके बाद निचे से कोई भी एक थीम पर क्लिक कर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है. अब आपकी वेबसाइट बन कर तैयार हो गयी है
make your blog free of cost

अब दिखाई गयी फोटो के जैसा पेज खल जायेगा. अब आप जो कुछ भी लिखना चाहते है अपनी वेबसाइट में वो आप नई पोस्ट पर क्लिक कर के लिख दीजिये. बस अब आप रोजाना अपनी वेबसाइट पर कुछ न कुछ लिखते रहिये. कुछ दिनों बाद धीरे धीरे आपकी वेबसाइट गूगल पर आ जाएगी.

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट पूरी तरह से संह में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है मैं आपकी जल्दी ही मदद करूँगा. धन्यवाद

tag lines :-
free me website kaise bnaye, khud k website kaise bnaye, how to creat a free website, blog kya hota hai,, website kya hoti hai. 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...