हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट उन सभी ब्लॉगर के लिए है जो अभी अभी नए नए ब्लॉग लाइन में आये है और ब्लॉग लाइन में ही अपना भविष्य बनाना चाहते है. आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ की ब्लॉग पोस्ट में फोटो को ऐड करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है
मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की आप अपनी खुद की फ्री में वेबसाइट कैसे बना सकते हो और उसके बाद ये भी बता चुका हूँ की वेबसाइट की पोस्ट में फोटो को कैसे ऐड करते है. अगर आपने मेरी वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी है तो सबसे पहले ऊपर लिंक पर क्लिक कर के मेरी वो पोस्ट पढ़ लो. अब मैं आपको बताने वाला हूँ की आप जब ब्लॉग पोस्ट में फोटो ऐड करते हो तो किन किन बातों का ध्यान देना जरुरी है जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट की रैंक ऊपर आ जाये. तो चलिए जानते है
ये भी जरूर पढ़े :- PNR नंबर क्या होता है
सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ की आप जो भी फोटो पोस्ट में अपलोड कर रहे है उसे आपको रीनेम करना है. कहने का मतलब ये है की जो फोटो आप अपलोड करने वाले हो. सबसे पहले उस फोटो का नाम बदलकर उस पोस्ट के अनुसार रख देना है. उसके बाद आपको वो फोटो पोस्ट में अपलोड करनी है. ऐसा करने से जब कोई विजिटर आपकी पोस्ट से संभंधित कुछ सर्च करता है तो आपकी फोटो उस सर्च रिजल्ट में आ सकती है.
उसके बाद दूसरी चीज जो ध्यान देने के लायक है वो ये है की फोटो जो आप अपलोड कर रहे हो. उसका मेमोरी साइज जितना कम हो सके उतना कम रखे. ऐसा करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट का लोडिंग समय कम होगा और स्पीड बढ़ जाएगी. विजिटर को किसी भी चीज को समझने के लिए text से ज्यादा फोटो की जरुरत पड़ती है. और आपकी फोटो जितनी जल्दी दिखेंगी उतना विजिटर को आपकी पोस्ट पड़ने में मजा आएगा.
ये भी जरूर पढ़े :- मोबाइल की टच टूट जाए तो क्या करे
अब बारी आती है की जब हमने फोटो अपलोड कर ली है तो अब उसमे क्या क्या करना पड़ता है .अब आपने फोटो अपलोड कर दी है तो उसमे आपको Add Caption जोड़ना है. ये Add Caption भी फोटो का नाम बताने का काम करता है. जैसे आपने पहले फोटो को रीनेम किया था. वो केवल गूगल को दीखता है . वो रीनेम आपको नहीं दिखेगा लेकिन Add Caption जोड़ने के बाद विजिटर को मालूम हो जाता है की ये फोटो किस मुद्दे पर है. Add Caption के लिए आप फोटो पर क्लिक कर के जोड़ सकते हो.
तो ये कुछ बातें थी जिनको ध्यान में रख कर आप अपनी वेबसाइट पोस्ट पर फोटो को ऐड कर सकते हो. अगर आपने इन सब बातो को ध्यान में रख लिया तो आपकी वेबसाइट जल्दी ही रैंक में आ जाएगी.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है. मैं जल्दी ही आपकी कमेंट का रिप्लाई करूँगा. धन्यवाद
tag lines :-
blog post ki photo rank par kaise laaye, photo upload karte waqt kin baato ka dhyaan rakhe, post me photo upload karne ke liye kya kya jaruri hai. how to get first rank of my post image.
![]() |
blog post me photo upload karte waqt kya kya dhyaan rakhe |
मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की आप अपनी खुद की फ्री में वेबसाइट कैसे बना सकते हो और उसके बाद ये भी बता चुका हूँ की वेबसाइट की पोस्ट में फोटो को कैसे ऐड करते है. अगर आपने मेरी वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी है तो सबसे पहले ऊपर लिंक पर क्लिक कर के मेरी वो पोस्ट पढ़ लो. अब मैं आपको बताने वाला हूँ की आप जब ब्लॉग पोस्ट में फोटो ऐड करते हो तो किन किन बातों का ध्यान देना जरुरी है जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट की रैंक ऊपर आ जाये. तो चलिए जानते है
ये भी जरूर पढ़े :- PNR नंबर क्या होता है
सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ की आप जो भी फोटो पोस्ट में अपलोड कर रहे है उसे आपको रीनेम करना है. कहने का मतलब ये है की जो फोटो आप अपलोड करने वाले हो. सबसे पहले उस फोटो का नाम बदलकर उस पोस्ट के अनुसार रख देना है. उसके बाद आपको वो फोटो पोस्ट में अपलोड करनी है. ऐसा करने से जब कोई विजिटर आपकी पोस्ट से संभंधित कुछ सर्च करता है तो आपकी फोटो उस सर्च रिजल्ट में आ सकती है.
उसके बाद दूसरी चीज जो ध्यान देने के लायक है वो ये है की फोटो जो आप अपलोड कर रहे हो. उसका मेमोरी साइज जितना कम हो सके उतना कम रखे. ऐसा करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट का लोडिंग समय कम होगा और स्पीड बढ़ जाएगी. विजिटर को किसी भी चीज को समझने के लिए text से ज्यादा फोटो की जरुरत पड़ती है. और आपकी फोटो जितनी जल्दी दिखेंगी उतना विजिटर को आपकी पोस्ट पड़ने में मजा आएगा.
ये भी जरूर पढ़े :- मोबाइल की टच टूट जाए तो क्या करे
अब बारी आती है की जब हमने फोटो अपलोड कर ली है तो अब उसमे क्या क्या करना पड़ता है .अब आपने फोटो अपलोड कर दी है तो उसमे आपको Add Caption जोड़ना है. ये Add Caption भी फोटो का नाम बताने का काम करता है. जैसे आपने पहले फोटो को रीनेम किया था. वो केवल गूगल को दीखता है . वो रीनेम आपको नहीं दिखेगा लेकिन Add Caption जोड़ने के बाद विजिटर को मालूम हो जाता है की ये फोटो किस मुद्दे पर है. Add Caption के लिए आप फोटो पर क्लिक कर के जोड़ सकते हो.
तो ये कुछ बातें थी जिनको ध्यान में रख कर आप अपनी वेबसाइट पोस्ट पर फोटो को ऐड कर सकते हो. अगर आपने इन सब बातो को ध्यान में रख लिया तो आपकी वेबसाइट जल्दी ही रैंक में आ जाएगी.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है. मैं जल्दी ही आपकी कमेंट का रिप्लाई करूँगा. धन्यवाद
tag lines :-
blog post ki photo rank par kaise laaye, photo upload karte waqt kin baato ka dhyaan rakhe, post me photo upload karne ke liye kya kya jaruri hai. how to get first rank of my post image.
1 comment:
Your Blog is very nice.
Wish to see much more like this. Thanks for sharing your information
Post a Comment