Sunday, 3 June 2018

किसी भी अनजान लड़की से बात कैसे करे हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के लिए अपनी एक नई जानकारी और नई पोस्ट लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट उन सभी लड़को के लिए है जो अक्सर लड़की से बात करने में डरते है या हिचकिचाते है आज की मेरी ये पोस्ट पढ़कर आपकी ये परेशानी तो लगभग हल हो ही जाएगी. क्योकि आज की इस पोस्ट में आपको मैं बताने जा रहा हूँ की किसी भी अनजान लड़की से दोस्ती कैसे करते है.
kisi bhi anjaan ladki se baat kaise kare

सबसे पहले मैं आपको एक बात बता देता हूँ की मेरे द्वारा बताई गयी किसी भी ट्रिक से कसी भी लड़की का दिल नहीं दुखना चाहिए.अक्सर लड़के हर अनजान लड़की से बात करने से घबराते है वो डरते है की कहीं उनके गाल पर कोई जोरदार थप्पड़ न आ जाये. आपको मैं यहां पर बता दूँ की जिस तरह से हाथ की पांचो ऊँगली एक जैसी नहीं होती वैसे ही हर लड़की एक जैसी नहीं होती. आप एक बार हिम्मत करके उनसे बात तो करके देखिये .

मान लीजिये आप किसी शादी में गए हो और वहा पर आपको कोई लड़की पसंद आ जाती है और आप चाहते हो की आप उससे बात करो तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है.

ये भी जरूर पढ़े :- कुछ ऐसे इशारे जिससे आप अपने प्यार की पहचान कर सकते हो

 सबसे पहले आप उस लड़की पर नजर बनाये रखो और उसे follow करते रहो. अब आपको इंज़ार करना है की कब उस लड़की का आपसे केवल एक बार eye contect हो जाए. और उसे मालूम हो जाना चाहिए की आप उसे देख रहे हो. बस एक बार eye contect होने के बाद वो लड़की आपको दुबारा जरूर देखेगी. ये 100 प्रतिशत है. लेकिन जब वो लड़की आपको देखे तब आपको भी उसे देखना है. लेकिन उस वक़्त आपकी आँखों में केवल प्यार होना चाहिए इसके अलावा और कुछ भी नहीं. और ना ही आपको उस वक़्त कोई मुस्कान देनी है.

अब आपको वो लड़की बार बार देखेगी. अब एक बात यहां पर धयान देनी है की आपको उस लड़की की body language समझनी है. वो लड़की अपनी किसी सहेली से बात करेगी और बार आपको देखेगी. बस अब आपको ये देखना है की जब वो लड़की अपनी सहेली से बात कर रही है तो वो उस समय हंस कर बात कर रही है या अपने मुँह को टेढ़ा मेदा बना रही है. अगर हंस कर बात कर रही है तो आपकी लॉटरी खुल गयी है आप उस लड़की से बात कर सकते हो. लेकिन अगर वो अपने मुँह को टेढ़ा मेदा बना कर बात कर रही है तो आप उस लड़की से दूर चले जाओ और फिर उस लड़की की तरफ मत देखना वरना आपको मार कहानी पढ़ सकती है. अब अगर आप उस लड़की से बात करली है तो उस लड़की की तारीफ के पुल जरूर बांध देना क्योकि लड़की अपनी तारीफ सुन कर बहुत खुश होती है.

ये भी जरूर पढ़े :- बिहार बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे

अब बात करते है की अगर आप किसी पब्लिक पैलेस जैसे बस ट्रैन या बाजार  में किसी अनजान लड़की से बात करना चाहते है तो कैसे करोगे. यहां मैं ट्रैन की बात कर लेता हूँ. अगर आपके सीट के आसपास कोई लड़की बैठी है या ट्रैन में भीड़ होने के कारण कोई लड़की खड़ी है तो आपको थोड़ा सा जगह बना कर उसे बैठने को कहना है लेकिन आपको खड़ा नहीं होना है. आपको उसके साथ बैठे रहना है. एक बात का धयान रखें की अगर वहाँ पर कोई बुजुर्ग इंसान भी खड़ा है तो तो आप खुद खड़े होकर अपनी सीट उस बुजुर्ग इंसान को ऑफर कर दो. और खुद खड़े हो जाओ.

ये सब चीज करने से पहले आपको eye contect जरूर कर लेना है. क्योकि किसी भी अजनबी से बात करने से पहले eye contect बहुत जरुरी है. बुजुर्ग इंसान को या लड़की को सीट देने के बाद आप उससे पूछ सकते हो की उन्हें कहाँ पर जाना है. वो आपके सवाल का जवाब बड़े ही प्रेम से दे देगी. बस अब आपमें वो गुण होना चाहिए जिससे आप बात को continue रख सको. यहां पर थोड़ी बहुत कॉमेडी बाते कर सकते हो या और कुछ जो आपको भी अच्छा लगे और उसे भी.
DEEP KUMAR

बात करू मेरी तो आज की ही बात कर लेता हूँ आज स्विमिंग पूल में गया था. वहाँ पर एक लड़की से एक बार eye contect हो गया. लेकिन मैं उसके पीछे नहीं पढ़ा . कुछ देर बाद मैंने देखा की वो लड़की पूल से बहार निकलने की कोशिश कर रही है लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण वो निकलने में असमर्थ है. क्योकि उसे तैरना भी नहीं आता था और सीढ़ियों का रास्ता दूसरी तरफ था. तो मैं पूल से बहार जाकर उसकी जगह पर गया और सीधा अपना हाथ उसकी तरफ बड़ा कर उसे ऑफर कर दिया और उसने भी अपना हाथ मेरे हाथ में दे दिया. और मैंने उसे खींच कर उसे पूल से बहार निकाल दिया.और फिर हम अलग अलग अपने काम में लग गए. अब कभी दुबार वो लड़की अगर मुझे मिलती है तो मैं बेफिक्र उससे बात कर सकता हूँ.

इसलिए कहते है जिसने करि शर्म उसके फूटे कर्म. तो आपको समझ में आ गया होगा की आपको किस तरह से लड़की से बात की शुरुआत करनी है. अगर अभी भी कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है. मैं जल्दी ही आपकी मदद करूँगा . धन्यवाद

tag lines :-
kisi bhi anjaan ladki se baat kaise kare, anjaan ladki se baat ki shuruaat kaise kare, kis ladki se baat kar sakte hai. ladki se baat karne me dar lagta hai kya kare, how to talk with a girl.

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...