Wednesday, 27 June 2018

इन्वर्टर की बैटरी लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखे हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तो, मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट ओर नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज मैं आपको इन्वर्टर बैटरी के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ. आज की मेरी इस पोस्ट में आप पढोगे की जब भी आप नया इन्वर्टर बैटरी खरीदते हो तो आपको किन किन बातों ध्यान रखना चाहिए.
inverter ki battery lete waqt kin kin baato ka dhyaan rakhe

इन्वर्टर बैटरी आज हर घर की जरूरत बन गयी है। मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में इन्वर्टर ओर बैटरी की बेसिक जानकारी दी थी। लेकिन आज मैं यहां आपको नए इन्वर्टर की बैटरी खरीदते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना है इस बारे में बता रहा हूँ। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधा मुद्दे पर आते है ।

एम्पियर :-
बैटरी लेते वक्त हमे सबसे पहले बैटरी के एम्पियर देखने चाहिए। क्योंकि बैटरी के एम्पियर से ही बैटरी का बैक अप आता है। जितने ज्यादा एम्पियर की बैटरी होगी उतनी ज्यादा आपकी बैटरी लाइट जाने के बाद काम करेगी। इन्वर्टर की बैटरी 150 एम्पियर, 160 एम्पियर, 180 एम्पियर, 200 ओर 220 एम्पियर में आती है। वैसे तो लगभग 150 एम्पियर की बैटरी घरो में लगती है। अगर आप ज्यादा एम्पियर की बैटरी लेना चाहते है तो ले सकते है। 150 एम्पियर की फुल चार्ज बैटरी पर 400 वाट का लगभग 3 घंटे बैक अप आता है।

Releted Post :-
:- किसी भी courier को ट्रैक कैसे करे 
:- वैलेंटाइन डे के दिन अपनों को क्या उपहार दे 
:- url क्या होता है 
:- otp massage क्या होता है 
:- कुछ ऐसे इशारे जिनसे आपको अपने प्यार की पहचान होती है 

एरिया (जगह) :-
भारत मे आज भी कई ऐसी जगह है जहां आज भी 24 घंटो में से केवल 10 से 12 घंटे लाइट आती है। अगर आप भी ऐसी जगह रहते है और इन्वर्टर की बैटरी खरीद रहे है तो आप 150 एम्पियर की सिंपल बैटरी ले। क्योकि ऐसी बैटरी को चार्ज होने के लिए 10 घंटे लाइट चाहिए । अगर आप ऐसी जगह पर ट्यूबलर बैटरी लेना चाहते है तो आप आप बैटरी डिस्चार्ज होने के शिकार हो सकते है।

Releted Post :-
:- RTGS NEFT से पैसे कैसे ट्रांसफर करे 
:- phone pe एप्लीकेशन पर 100 रूपए फ्री में कैसे पाए 
:- एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन transection में कैसे करे 
:- फ्री में खुद की वेबसाइट कैसे बनाये 
:- 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है 

गारंटी :-
बैटरी की गारंटी 12 महीने से लेकर 36 महीने तक कि आती है। आप इनमें से कोई भी बैटरी ले सकते है। वैसे एक इन्वर्टर बैटरी की लाइफ 4 से 5 साल तक की ही होती है ।

तो ये कुछ बाते थी जिन्हें आपको इन्वर्टर की बैटरी खरीदते समय ध्यान देना चाहिए। उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी। अगर अभी भी आपको इस पोस्ट से लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है। मैं आपकी जल्दी ही मदद करूँगा। धन्यवाद।

Tag lines:-
Inverter ki battery lete samay kin baato ka dhyaan rakhe, kon si battery le, inverter ki battery me kya kya hona chahiye, inverter ki battery kaisi honi chahiye,

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...