हेल्लो दोस्तों, मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर आप लोगो के साथ हाजिर हुआ हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट whatspp से संभंधित है . आज के समय में whatspp बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है. बच्चे से लेकर बड़े तक, आवारा इंसान से लेकर बिज़नेस मैन तक आज whatspp का प्रयोग करता है. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से यहां दिल की बात करता है तो एक बिसनेस मैन यहां अपनी बिसनेस डील कर लेता है. इसलिए आज के समय में whatsapp बहुत चल रहा है.
हम whatsapp पर कोई ग्रुप बना लेते है या फिर किसी ग्रुप में ज्वाइन हो जाते है. तब हम उस ग्रुप में कोई massage करते है तो हमे ये मालूम नहीं होता की हमारा ये मस्सगे किस किस ने देख लिया है. आज की मेरी ये पोस्ट इसी टॉपिक पर है की कैसे जाने whatsapp ग्रुप में भेजे गए massage को किस किस ने देख लिया है. आइए जानते है.
ये भी जरूर पढ़े :- होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है
सबसे पहले आपने जो massage ग्रुप में भेजा है उसे सेलेक्ट कीजिये जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो. उसके बाद ऊपर आपको 3 बिंदु दिखाई दे रही है आपको उस पर क्लिक करना है. उसके बाद info के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये जैसा आपको निचे फोटो में बताया गया है .
ये भी जरूर पढ़े :- RTGS NEFT क्या होती है और किस काम आती है
अब अगले पेज पर आपको उस ग्रुप के सभी मेम्बर दिख जायेंगे . जिन जिन मेम्बर के सामने नीले रंग का निशान है उन लोगो ने आपका massage पढ़ लिया है और जिन लोगो के सामने डबल टिक है अभी उन लोगो ने आपका massage नहीं पढ़ा है.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी समझ में आ गयी होगी. अगर आपको मेरी इस पोस्ट से संभंधित कोई भी परेशानि है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद
tag lines :-
whatsapp group , whatsapp masage kisne dekha hai, how to know who see my whatsapp massage in group, whatsapp par kis kis ne massage dekha hai kaise malum kare
![]() |
know who read your whatsapp msg |
हम whatsapp पर कोई ग्रुप बना लेते है या फिर किसी ग्रुप में ज्वाइन हो जाते है. तब हम उस ग्रुप में कोई massage करते है तो हमे ये मालूम नहीं होता की हमारा ये मस्सगे किस किस ने देख लिया है. आज की मेरी ये पोस्ट इसी टॉपिक पर है की कैसे जाने whatsapp ग्रुप में भेजे गए massage को किस किस ने देख लिया है. आइए जानते है.
ये भी जरूर पढ़े :- होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है
सबसे पहले आपने जो massage ग्रुप में भेजा है उसे सेलेक्ट कीजिये जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो. उसके बाद ऊपर आपको 3 बिंदु दिखाई दे रही है आपको उस पर क्लिक करना है. उसके बाद info के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये जैसा आपको निचे फोटो में बताया गया है .
![]() |
whatsapp massage kis ne read kiya kaise jaane |
ये भी जरूर पढ़े :- RTGS NEFT क्या होती है और किस काम आती है
अब अगले पेज पर आपको उस ग्रुप के सभी मेम्बर दिख जायेंगे . जिन जिन मेम्बर के सामने नीले रंग का निशान है उन लोगो ने आपका massage पढ़ लिया है और जिन लोगो के सामने डबल टिक है अभी उन लोगो ने आपका massage नहीं पढ़ा है.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी समझ में आ गयी होगी. अगर आपको मेरी इस पोस्ट से संभंधित कोई भी परेशानि है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद
tag lines :-
whatsapp group , whatsapp masage kisne dekha hai, how to know who see my whatsapp massage in group, whatsapp par kis kis ne massage dekha hai kaise malum kare
No comments:
Post a Comment