हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई जानकारी और नई पोस्ट लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज मैं आप सब को twitter के बारे में बताने वाला हूँ. आज मैं आप सब को बताऊंगा की आप twitter पर अकाउंट कैसे बना सकते हो. कहने का मतलब ये है की आज की मेरी ये पूरी पोस्ट ट्वीटर से संभंधित है.
अभी तक आपने ट्विटर के बारे में केवल सुना होगा. लोग कहते है की मेरे ट्विटर पर इतने ज्यादा फॉलोवर है उसके इतने है, फलाना इतना ज्यादा प्रसिद्ध है ट्विटर पर. तो आज मैं आपको बता रहा हूँ की आप ट्विटर पर अकाउंट कैसे बना सकते है और कैसे प्रसिद्ध हो सकते है.
ये भी जरूर पढ़े :- IFSC कोड क्या होता है
इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ट्विटर की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी. डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर देना है. जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आ जाएगी जैसे आप निचे फोटो में देख रहे हो. यहां आपको दिखाए गए निले बटन पर क्लिक करना है .
उसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने ट्विटर अकाउंट के लिए अपना नाम और फ़ोन नंबर डालना होगा. जैसा आप निचे फोटो में देख रहे है. उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
ये भी जरूर पढ़े :- बैंक के चेक से पैसे कैसे निकले
जैसे ही आप अपना नाम और फ़ोन नंबर अप्लाई कर देते हो उसके बाद आपके द्वारा दिए गए फ़ोन नंबर पर एक otp massage आएगा जिसमे कुछ अंक होंगे . वो आपको दिखाए गए फोटो वाली जगह पर दाल देने है. अगर आप नहीं जानते की otp massage क्या होता है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के जान सकते हो.
जैसे ही आप otp वाले अंक भर देते हो तो तभी आपका ट्विटर अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है. बस अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो वगैरह सेट कर लेनी है. बस अब आप अपने विचार दुसरो के साथ दुसरो के साथ साँझा करने को तैयार है, अब आप भी अपने फॉलोवर बनाइये और प्रसिद्ध हो जाइये.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गति जानकारी समझ में आ गयी होंगी. अगर आपकी इस पोस्ट से संभंधित कोई भी परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो. मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद
tag lines:-
twitter par accont kaise banaye, twiiter kya hai, how ro creat an acount on twitter, twitter par id kaise banayi jati hai.
![]() |
twiiter account |
ये भी जरूर पढ़े :- IFSC कोड क्या होता है
इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ट्विटर की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी. डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर देना है. जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आ जाएगी जैसे आप निचे फोटो में देख रहे हो. यहां आपको दिखाए गए निले बटन पर क्लिक करना है .
![]() |
creat an account on twitter |
![]() |
twitter par account kaise bnaye |
ये भी जरूर पढ़े :- बैंक के चेक से पैसे कैसे निकले
जैसे ही आप अपना नाम और फ़ोन नंबर अप्लाई कर देते हो उसके बाद आपके द्वारा दिए गए फ़ोन नंबर पर एक otp massage आएगा जिसमे कुछ अंक होंगे . वो आपको दिखाए गए फोटो वाली जगह पर दाल देने है. अगर आप नहीं जानते की otp massage क्या होता है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के जान सकते हो.
![]() |
creat an account on twitter |
जैसे ही आप otp वाले अंक भर देते हो तो तभी आपका ट्विटर अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है. बस अब आपको अपनी प्रोफाइल फोटो वगैरह सेट कर लेनी है. बस अब आप अपने विचार दुसरो के साथ दुसरो के साथ साँझा करने को तैयार है, अब आप भी अपने फॉलोवर बनाइये और प्रसिद्ध हो जाइये.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गति जानकारी समझ में आ गयी होंगी. अगर आपकी इस पोस्ट से संभंधित कोई भी परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो. मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद
tag lines:-
twitter par accont kaise banaye, twiiter kya hai, how ro creat an acount on twitter, twitter par id kaise banayi jati hai.
No comments:
Post a Comment