हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट उन सभी लोगो के लिए है जो रोजाना या ज्यादातर ट्रैन में सफर करते है. आज की इस पोस्ट में मैं आप सब को ये बताने वाला हूँ की आप किसी भी ट्रैन की लाइव लोकेशन कैसे जान सकते है.
अक्सर हमे कभी घर से बहार जाना होता है और हम रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रैन के आने का इंतज़ार करने लगते है. लेकिन वहाँ पर जाकर हमे मालूम होता है की जिस ट्रैन से हमने सफर करना है वो ट्रैन अपने निर्धारित समय से काफी लेट है . ऐसे में हमे रेलवे स्टेशन पर ही ट्रैन का इंतज़ार करना पड़ता है. लेकिन आज की मेरी ये पोस्ट पढ़ कर ही आप लोग अपने घर बैठे बैठे ट्रैन की लाइव लोकेशन के साथ साथ ये भी जान सकते हो की ट्रैन अपने निर्धारित समय पर ही है या लेट है. तो जयादा समय बर्बाद न करते हुए सीधा मुद्दे पर आते है
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के प्ले स्टोर से whare is my train एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी. जैसा आप निचे दिए गए फोटो में देख रहे है. जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को इंस्टाल करके ओपन करोगे तो सबसे पहले आपको यहां पर भाषा चुनने को कहा जायेगा. जैसा आप निचे दिए फोटो में देख रहे है .
ये भी जरूर पढ़े :- paytm पर kyc कैसे पूरी करे
भाषा चुनने के बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा . यहाँ पर आपको जहां से जहा तक का सफर करना है उन रेलवे स्टेशन के नाम आपको यहां पर देने होंगे. जैसा मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है. और उसके बाद आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने बहुत सारी ट्रैन की लिस्ट आ जाएगी. यहाँ पर आपको वो ट्रैन चुननी है जिस ट्रैन में आपको सफर करना है. जैस आप निचे फोटो में देख रहे है .
ये भी जरूर पढ़े :- अगर आपका फ़ोन गर्म होता है तो ये नुस्के अपनाये
अब जैसे ही आप ट्रैन चुन लेते हो. तो आप के सामने वो सरे स्टेशन आ जायेगे जहां पर से वो ट्रैन होकर गुजरनी है . वहां आपको स्टेशन के साथ साथ उस स्टेशन पर उस ट्रैन के पहुंचने का समय भी लिखा हुआ होगा. जिसको देखकर आप ये जान सकते हो की ये ट्रैन किस समय किस स्टेशन पर पहुंचेगी. और यहाँ पर आपको ट्रैन का निशाँ भी दिखेगा जो ये बताता है की ट्रैन इस समय इस स्टेशन पर है.
तो इस तरह से आप ट्रैन की लाइव लोकेशन जान सकते हो और ये भी जान सकते हो की ट्रैन अपने निर्धारित समय से कितना लेट है. उम्मीद करता हूँ आपको मेरी ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर आपको मेरी इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर के पूछ सकते हो. मैं आपको जल्दी ही रिप्लाई कर के आपकी मदद करूँगा. धन्यवाद
tag lines :-
train ki live location kaise jaane, train kitna let hai kiase malum kare, train ke aane ka samay kya hai , train live location, train ke baare me jankari, how to know live location of train,
![]() |
train live location |
अक्सर हमे कभी घर से बहार जाना होता है और हम रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रैन के आने का इंतज़ार करने लगते है. लेकिन वहाँ पर जाकर हमे मालूम होता है की जिस ट्रैन से हमने सफर करना है वो ट्रैन अपने निर्धारित समय से काफी लेट है . ऐसे में हमे रेलवे स्टेशन पर ही ट्रैन का इंतज़ार करना पड़ता है. लेकिन आज की मेरी ये पोस्ट पढ़ कर ही आप लोग अपने घर बैठे बैठे ट्रैन की लाइव लोकेशन के साथ साथ ये भी जान सकते हो की ट्रैन अपने निर्धारित समय पर ही है या लेट है. तो जयादा समय बर्बाद न करते हुए सीधा मुद्दे पर आते है
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के प्ले स्टोर से whare is my train एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी. जैसा आप निचे दिए गए फोटो में देख रहे है. जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को इंस्टाल करके ओपन करोगे तो सबसे पहले आपको यहां पर भाषा चुनने को कहा जायेगा. जैसा आप निचे दिए फोटो में देख रहे है .
![]() |
kisi bhi train ki location jaane |
ये भी जरूर पढ़े :- paytm पर kyc कैसे पूरी करे
भाषा चुनने के बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा . यहाँ पर आपको जहां से जहा तक का सफर करना है उन रेलवे स्टेशन के नाम आपको यहां पर देने होंगे. जैसा मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है. और उसके बाद आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर देना है.
![]() |
how to know train location |
अब आपके सामने बहुत सारी ट्रैन की लिस्ट आ जाएगी. यहाँ पर आपको वो ट्रैन चुननी है जिस ट्रैन में आपको सफर करना है. जैस आप निचे फोटो में देख रहे है .
![]() |
kisi bhi train ki location kaise jane |
ये भी जरूर पढ़े :- अगर आपका फ़ोन गर्म होता है तो ये नुस्के अपनाये
अब जैसे ही आप ट्रैन चुन लेते हो. तो आप के सामने वो सरे स्टेशन आ जायेगे जहां पर से वो ट्रैन होकर गुजरनी है . वहां आपको स्टेशन के साथ साथ उस स्टेशन पर उस ट्रैन के पहुंचने का समय भी लिखा हुआ होगा. जिसको देखकर आप ये जान सकते हो की ये ट्रैन किस समय किस स्टेशन पर पहुंचेगी. और यहाँ पर आपको ट्रैन का निशाँ भी दिखेगा जो ये बताता है की ट्रैन इस समय इस स्टेशन पर है.
![]() |
train live location |
तो इस तरह से आप ट्रैन की लाइव लोकेशन जान सकते हो और ये भी जान सकते हो की ट्रैन अपने निर्धारित समय से कितना लेट है. उम्मीद करता हूँ आपको मेरी ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर आपको मेरी इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर के पूछ सकते हो. मैं आपको जल्दी ही रिप्लाई कर के आपकी मदद करूँगा. धन्यवाद
tag lines :-
train ki live location kaise jaane, train kitna let hai kiase malum kare, train ke aane ka samay kya hai , train live location, train ke baare me jankari, how to know live location of train,
No comments:
Post a Comment