हेलो दोस्तों, मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट उन सभी लोगो के लिए है जो ऑनलाइन रिचार्ज , ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि करते है क्योकि आज मैं आप सब को promocode के बारे में बताने जा रहा हूँ की promocode क्या होता है और हम इसे कहाँ पर ढूंढ सकते है.
मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की हम ऑनलाइन रिचार्ज कैसे कर सकते है और ऑनलाइन शॉपिंग कैसे कर सकते है . अगर आपने मेरी वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी है तो दिए गए लंक पर क्लिक करके आप मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है. फिलहाल हम यहां पर promocode की बात कर रहे है तो ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधा मुद्दे पर आते है और जानते है की promocode क्या होते है और कहा से मिल सकते है
ये भी जरूर पढ़े :- किसी भी ट्रैन की लाइव लोकेशन कैसे देखे
promocode क्या होता है :-
promocode एक तरह का कूपन होता है. जिसके इस्तेमाल से हमे कुछ डिस्काउंट मिल जाता है . जब भी हम कभी ऑनलाइन शॉपिंग या फिर ऑनलाइन रिचार्ज करते है या फिर किसी फिल्म, बस, ट्रैन, फ्लाइट की टिकट बुक करते है तो इन सब की पेमंट करने से पहले एक promocode का ऑप्शन आता है. अगर हम वहाँ पर promocode का इस्तेमाल कर देते है तो हमे अपनी पेमेंट में से कुछ हिस्सा डिस्काउंट या कैशबैक के रूप में वापस मिल जाता है.
ये भी जरूर पढ़े :- ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाये
promocode कहाँ से मिलते है :-
वैसे तो आप जिस वेबसाइट से ऑनलाइन रिचार्ज या शॉपिंग कर रहे हो उस वेबसाइट के होम पेज पर आपको मिल जायेंगे लेकिन कुछ एक ऐसे promocode होते है जो हमे ढूंढने पड़ते है . उनके लिए हमे गूगल की सहायता लेनी पड़ती है . हमे गूगल पर जाकर जिस वेबसाइट से हम रिचार्ज कर रहे है उस वेबसाइट के नाम के साथ promocode for today लिख क्र सर्च करना होता है . तब जाकर कही न कही हमे कोई स्पेशल promocode मिल जाता है .
उदहारण के लिए अगर मैं paytm से रिचार्ज कर रहा हूँ तो मैं गूगल पर लिखूंगा paytm promocode for today . ऐसा लिख कर सर्च करना पड़ेगा. तो अब आप जिस वेबसाइट से रिचार्ज या शोपिंग कर रहे हो उस वेबसाइट के नाम के साथ promocode for today लिख कर सर्च कर देना है .
उमेद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी इस पोस्ट को लेकर आपको कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. मैं आपका जल्दी ही रिप्लाई करूँगा. धन्यवाद
tag lines :-
promocode kya hote hai , paytm ke promocode kaha se milnge, promocode kaise dhundhe , how to find a promoocde, what is promocode
![]() |
promocode kya hote hai |
मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की हम ऑनलाइन रिचार्ज कैसे कर सकते है और ऑनलाइन शॉपिंग कैसे कर सकते है . अगर आपने मेरी वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी है तो दिए गए लंक पर क्लिक करके आप मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है. फिलहाल हम यहां पर promocode की बात कर रहे है तो ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधा मुद्दे पर आते है और जानते है की promocode क्या होते है और कहा से मिल सकते है
ये भी जरूर पढ़े :- किसी भी ट्रैन की लाइव लोकेशन कैसे देखे
promocode क्या होता है :-
promocode एक तरह का कूपन होता है. जिसके इस्तेमाल से हमे कुछ डिस्काउंट मिल जाता है . जब भी हम कभी ऑनलाइन शॉपिंग या फिर ऑनलाइन रिचार्ज करते है या फिर किसी फिल्म, बस, ट्रैन, फ्लाइट की टिकट बुक करते है तो इन सब की पेमंट करने से पहले एक promocode का ऑप्शन आता है. अगर हम वहाँ पर promocode का इस्तेमाल कर देते है तो हमे अपनी पेमेंट में से कुछ हिस्सा डिस्काउंट या कैशबैक के रूप में वापस मिल जाता है.
ये भी जरूर पढ़े :- ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाये
promocode कहाँ से मिलते है :-
वैसे तो आप जिस वेबसाइट से ऑनलाइन रिचार्ज या शॉपिंग कर रहे हो उस वेबसाइट के होम पेज पर आपको मिल जायेंगे लेकिन कुछ एक ऐसे promocode होते है जो हमे ढूंढने पड़ते है . उनके लिए हमे गूगल की सहायता लेनी पड़ती है . हमे गूगल पर जाकर जिस वेबसाइट से हम रिचार्ज कर रहे है उस वेबसाइट के नाम के साथ promocode for today लिख क्र सर्च करना होता है . तब जाकर कही न कही हमे कोई स्पेशल promocode मिल जाता है .
उदहारण के लिए अगर मैं paytm से रिचार्ज कर रहा हूँ तो मैं गूगल पर लिखूंगा paytm promocode for today . ऐसा लिख कर सर्च करना पड़ेगा. तो अब आप जिस वेबसाइट से रिचार्ज या शोपिंग कर रहे हो उस वेबसाइट के नाम के साथ promocode for today लिख कर सर्च कर देना है .
उमेद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट अच्छे से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी इस पोस्ट को लेकर आपको कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. मैं आपका जल्दी ही रिप्लाई करूँगा. धन्यवाद
tag lines :-
promocode kya hote hai , paytm ke promocode kaha se milnge, promocode kaise dhundhe , how to find a promoocde, what is promocode
No comments:
Post a Comment