Tuesday, 1 May 2018

Paytm पर account कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

हेल्लो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से आप सब के साथ अपनी एक नई पोस्ट लेकर हाजिर हो गया हूँ। आज का समय इंटरनेट का समय हैं। आज हर चीज ऑनलाइन हो रही है। आज के समय में हर चीज घर बैठे हो जाती है जैसे फ़ोन रिचार्ज, मूवी टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, रेल से लेकर फ्लाइट तक की टिकट सब कुछ ऑनलाइन हो रही है ।
how to open an account on paytm 
उन सब में paytm का उपयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है क्योकि ये एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमे ये सब ऑनलाइन बुक करने का आप्शन दे रखा है और साथ ही में अच्छा कैशबैक भी मिल जाता है । इसलिए आज मैं आपको paytm पर अकाउंट कैसे खोला जाता है इसके बारे में बाटने जा रहा हूँ। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए सीधा जानते है की paytm पर account कैसे खोला जाता है।
ये पोस्ट भी जरूर पढ़े :- किसी भी अनजान लड़की को वीडियो कॉल कैसे करे

इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर paytm की एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है और अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लेनी है। अब आपको इसे ओपन करना है । जैसे ही आप इसे ओपन करोगे तो आपको यहां पर सबसे ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 लाइन नजर आएँगी । आपको उन ओअर क्लिक करना है। अब आपको यहां पर creat a new account का आप्शन मिल जायेगा । आपको उस पर क्लिक करना है ।

creat an account on paytm


ये पोस्ट भी जरूर पढ़े :- चेक से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करे

अब आपको यहाँ पर कुछ इस तरह का पेज दिखेगा जैसा आप निचे फ़ोटो में देख रहे है। आपको यहां पर सबसे पहले अपना फ़ोन नंबर डालना है और उसके बाद आपको अपनी इच्छानुसार पासवर्ड डाल देना है।  और उसके बाद निचे दिए गए नील बटन पर आपको क्लिक करना है. जैसा मैंने आपको फोटो में दिखाया है.
paytm par account kaise banaaye 

बस अब आपका पेटीम पर अकाउंट बन कर त्यार हो गया है. अब आपको आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड याद रखना है. जो आपने पेटीम में डाला है. अब आप त्यार हो सब कुछ ऑनलाइन करने के लिए. तो बस अब आपको अगर रिचार्ज करना हो या मूवी से लेकर फ्लाइट टिकट बुकिंग करनी हो या फिर बैंक में पैसे ट्रांसफर करने हो. सब कुछ आप इस पेटीम से कर सकते हो.

तो आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी कृपया करके जरूर बताये और अगर आपकी इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो भी आप मुझे कमेंट कर सकते है. मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद

tag lines :-
paytm par account kaise banaaye, paytm par id kaise bnegi, paytm par account banane ki puri jankari, how to creat a new account on paytm, paytm new account knowledge,

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...