हेलो दोस्तों , मैं एक बार फिर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और एक नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने घर बैठे बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कैसे कर सकते हो. यहाँ पर मैं आपको paytm mall के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करने के बार में बताऊंगा
आज का समय इंटरनेट का समय है . आज के समय में हर चीज हम घर बैठे बैठे कर लेते है क्योकि आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है . मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में paytm से ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते है इसके बारे में बताया था अगर आपने अभी तक वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है. फिलहाल हम इस पोस्ट में ऑनलाइन शॉपिंग के बार में में जानते है.
ये भी जरूर पढ़े :- ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाये हिंदी में जानकारी
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में paytm mall की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और अपने paytm account वाली आई डी से लॉगिन करना होगा. अगर आपने paytm पर अभी तक अकॉउंट नहीं बनाया है या आपको अकॉउंट बनाना नहीं आता है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के paytm पर नया अकॉउंट कैसे बनाये मेरी ये पोस्ट पढ़ सकते है.
ये भी जरूर पढ़े :- whatsapp ग्रुप का massage किस किस ने पढ़ा है कैसे जाने
अब आपको paytm पर लॉगिन कर लेना है . अब आप यहां पर वो सामान जो भी आप खरीदना चाहते है वो सर्च कर लीजिये और उस पर क्लिक कर दीजिये . जैसे ही आप उस सामान पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो. यहां आपको निचे फोटो में buy का बटन दिख रहा है. आपको इस पर क्लिक करना है
अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा . यहां आपको promocode के लिए कहा जायेगा . अगर आपके पास कोई promocode है तो उसे आप यहां डाल सकते है . promocode हम इसलिए डालते है क्योकि promocode से हमे कुछ कैशबैक मिल जाता है. अब आपको निचे दिखाए गए फोटो अनुसार बटन पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने आपका एड्रेस माँगा जायेगा. इसी पते पर आपको आपका सामान डिलीवर होगा. इसलिए इस एड्रेस में आपको अपनी पूरी जानकारी सही सही देनी है. इसमें आपको आपका पूरा पता , शहर का नाम , आपका फ़ोन नंबर सब कुछ सही से डाल देना है . अब आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है. जैसा मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है
अब जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे तो अगला पेज पेमेंट के लिए खुलेगा . अब यहां पर आपको अपने ख़रीदे हुए सामान की पेमंट करनी है क्योकि paytm पर कोई भी सामान कॅश ऑफ़ डेलिवरी नहीं होती. अब यहाँ आप एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है. अगर आप नहीं जानते की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है तो आप मेरी ये पोस्ट एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन कैसे करते है पढ़ सकते है .
बस अब आपको आपकी पेमेंट कर देनी है . आपका सामान आपके द्वारा दिए गए पते पर कुछ दिन में आपको डिलीवर हो जायेगा.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पूरी तरह से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट से लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है . मैं आपकी जल्दी ही मदद करूँगा. धन्यवाद
tag lines :-
paytm mall kya hai, how to buy a product online, paytm mall se online shopping kaisekare, online shopping kaise karte hai, online samaan kaise mangwaye
![]() |
how to shopping online |
आज का समय इंटरनेट का समय है . आज के समय में हर चीज हम घर बैठे बैठे कर लेते है क्योकि आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है . मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में paytm से ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते है इसके बारे में बताया था अगर आपने अभी तक वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है. फिलहाल हम इस पोस्ट में ऑनलाइन शॉपिंग के बार में में जानते है.
ये भी जरूर पढ़े :- ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाये हिंदी में जानकारी
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में paytm mall की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और अपने paytm account वाली आई डी से लॉगिन करना होगा. अगर आपने paytm पर अभी तक अकॉउंट नहीं बनाया है या आपको अकॉउंट बनाना नहीं आता है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के paytm पर नया अकॉउंट कैसे बनाये मेरी ये पोस्ट पढ़ सकते है.
ये भी जरूर पढ़े :- whatsapp ग्रुप का massage किस किस ने पढ़ा है कैसे जाने
अब आपको paytm पर लॉगिन कर लेना है . अब आप यहां पर वो सामान जो भी आप खरीदना चाहते है वो सर्च कर लीजिये और उस पर क्लिक कर दीजिये . जैसे ही आप उस सामान पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हो. यहां आपको निचे फोटो में buy का बटन दिख रहा है. आपको इस पर क्लिक करना है
![]() |
paytm mall se shopping kaise kare |
![]() |
online product kaise kharide |
अब आपके सामने आपका एड्रेस माँगा जायेगा. इसी पते पर आपको आपका सामान डिलीवर होगा. इसलिए इस एड्रेस में आपको अपनी पूरी जानकारी सही सही देनी है. इसमें आपको आपका पूरा पता , शहर का नाम , आपका फ़ोन नंबर सब कुछ सही से डाल देना है . अब आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है. जैसा मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है
![]() |
book a product on your address |
![]() |
ab paytm se kare onlie shopping |
बस अब आपको आपकी पेमेंट कर देनी है . आपका सामान आपके द्वारा दिए गए पते पर कुछ दिन में आपको डिलीवर हो जायेगा.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पूरी तरह से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको मेरी इस पोस्ट से लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है . मैं आपकी जल्दी ही मदद करूँगा. धन्यवाद
tag lines :-
paytm mall kya hai, how to buy a product online, paytm mall se online shopping kaisekare, online shopping kaise karte hai, online samaan kaise mangwaye
No comments:
Post a Comment