Thursday 31 May 2018

चेक से किसी दूसरे बैंक के खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करे हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों , मैं एक बार फ़ीर से आप लोगो के साथ अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर आ गया हूँ. आज की मेरी ये पोस्ट बैंक से संभंधित है. इससे पहले मैंने आपको अपनी पोस्ट में बताया था की आप किस तरह से चेक से अपने ही बैंक में किसी दूसरे के खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करे . लेकिन आज की इस पोस्ट में चेक से किसी दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने पर है.

अगर आपका कोई बिसनेस है और आपसे कोई सामान खरदता है और उस सामान की पेमेंट वो चेक से करता है लेकिन उसका बैंक आप वाला बैंक ना होकर कोई दूसरा बैंक है तो आप किस तरह से उस चेक की पेमेंट अपने बैंक खाते में ले सकते है इसके बारे में आज मैं आप सब को बताने जा रहा हूँ. वैसे ये सब आप RTGS और NEFT के द्वारा भी कर सकते हो. मैंने आपको पिछली पोस्ट में बताया था की RTGS/NEFT क्या होती है और कैसे होती है अगर आपने अभी तक मेरी वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते हो.

ये भी जरूर पढ़े :- paytm mall से शॉपिंग कर के पैसे कैसे कमाए

इसके लिए सबसे पहले आपको 2 चीजों की जरुरत होती है.
1 . उस चेक की जो आपको मिला है
2 . आपके बैंक के पैसे जमा करने वाले फार्म की.

सबसे पहले हम चेक भरना सीखते है. चेक पर सबसे ऊपर pay का ऑप्शन दिया होता है. यहां जिस नाम से आपका बैंक में खाता है वो नाम आपको यहाँ पर लिख देना है. उसके बाद निचे रूपए का ऑप्शन मिलेगा वहाँ पर आपको शब्दों में पेमेंट लिख देनी है जितनी भी पेमेंट आपको अपने खाते में ट्रांसफर करनी है . और सबसे निचे उस इंसान के हस्ताक्षर करने है जिसका चेक है.

ये भी जरूर पढ़े :- बिहार बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे

अब बात आती है फॉर्म भरने की. फॉर्म में आपको सब कुछ अपना बैंक के बारे में भरना है. जैसा आप निचे फोटो में देख रहे है. यहां आपको अपना खाता नंबर, बैंक कहते का नाम , रूपए ये सब आपको भर देने है . फार्म पूरा भर देने के बाद आपको फार्म और चेक को बैंक अफसर को दे देने है और उन्हें ये कहना है की ये चेक क्लीयरिंग में लगान है . क्योकि इस पूरी प्रक्रिया को क्लीयरिंग कहते है.

cheque form kaise bhare 

अब आपको 3 से 5 दिन का इंतज़ार करना पड़ेगा क्योकि इस पूरी प्रक्रिया में इतने दिन लगते ही है . बस अब जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी ही जाएगी वासे ही आपके खाते में पैसे आ जायेंगे.
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी हई जानकारी पूरी तरह से समझ में आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको इस पोस्ट से लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है. मैं जल्दी ही आपकी कमेंट का रिप्लाई करूँगा. धन्यवाद

tag lines ;-
cheque se bank me paise kaise transfer kare, cheque ka istemaal kaise karte hai, cheque par kya likhna hai, farm kaise bharte hai, dusre bank k cheque se apne bank me paise kaise daale.

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...