हेलो दोस्तों आज मैं आप सब को बैंक से संभंधित पोस्ट बताने जा रहा हूँ.मैंने अपनी कल की पोस्ट में आप सब को ये बताया था की आप चेक के द्वारा बैंक से कैसे पैसे निकाल सकते हो. अगर आपने मेरी वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप यहां पर क्लिक कर के जान सकते हो की बैंक में चेक द्वारा पैसे कैसे निकाल सकते हो.
आज मैं आप सब को ये बताने वाल हूँ की आप चेक के द्वारा किसी दूसरे के बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है. यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है की यहां मैं आपको केवल अभी वो पैसे ट्रांसफर करने के बारे में बता रहा हूँ जो एक ही बैंक में है लेकिन ब्रांच अलग अलग है. उदहारण के तोर पर अगर आपको बताऊ तो मान लो आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप जिस के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहे हो उस का भी खाता पंजाब नेशनल बैंक में है चाहे वो किसी भी शहर में ही हो. आप उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो. आइये जानते है कैसे होगा ये सब.
ये भी जरूर पढ़े :- you tube की वीडियो को बिना buffring कैसे चलाये
इसके लिए आपको 2 चीजों की जरुरत होती है
1 . आपके खाते का चेक
2 . जिसके खाते में पैसे ट्रांसफर करने है उसका खाता नंबर और नाम
ये भी जरूर पढ़े :- भारत के सभी राज्य और राजधानी के नाम
अब सबसे पहले आपको आपका चेक भरना है .चेक में pay के ऑप्शन में आपको उस खाताधारक का ना लिखना है है जिसके खाते में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहे है. याद रहिएगा यहां पर आपको वही नाम लिखना है जो बैंक में दिया गया है. उसके बाद में ruppees के ऑप्शन में आपको जितने पैसे ट्रांसफर करने है वो पैसे शब्दों में लिख देने है. और साथ वाली कॉलम में पैसे अंको में लिखने है. अब निचे सोधे हाथ वाले कोने में आपको आपके हक्ताक्षर करने है जैसा आप निचे फोटो में देख रहे है.
अब बारी आती है पैसे ट्रांसफर करने वाले फॉर्म भरने की. अब आपको बैंक से पैसे जमा करने वाला फॉर्म लेना है क्योकि जब भी हम पैसे चेक के द्वारा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करवाते है तो लगभग हर बैंक में पैसे जमा करने वाला ही फार्म का इस्तेमाल किया जाता है.
फार्म पर सबसे पहले आपको तारीख के कॉलम में तारीख डाल देनी है. उसके बाद आपको खाता नंबर का कॉलम मिलेगा . यहां पर आपको उस इंसान का खाता नंबर डालना है जिसके खाते में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते है. उसके बाद नाम वाले कॉलम में उस इंसान का बैंक में रजिस्टरड नाम लिख देना है. अब आपको रूपए का कॉलम मिलेगा वहाँ पर आपको रूपए शब्दों और अंको में लिख देने है.
अगर फार्म में चेक नंबर का कॉलम है तो आप चेक नंबर जरूर लिखे. चेक नंबर आपको चेक पर निचे पहले 6 अंको में मिल जायेगा. चेक पर निचे की तरफ लिखे हुए अंको में पहले 6 अंक ही चेक नंबर कहलाते है. आपको फार्म पर अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखे. बस अब पूरा फार्म भर गया है. अब आप इस फार्म और आपके चेक को स्टेपलर कर के बैंक अफसर को दे दे.आपके पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे.
अगर आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्याद
tag lines:-
bank me cheque se paise kaise tansfer kare, cheque kaise bharte hai, kisi dusre ke account me paise kaise daale, cheque se paise kaise transfer kare, how to transfer paymernt by a cheque,
आज मैं आप सब को ये बताने वाल हूँ की आप चेक के द्वारा किसी दूसरे के बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है. यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है की यहां मैं आपको केवल अभी वो पैसे ट्रांसफर करने के बारे में बता रहा हूँ जो एक ही बैंक में है लेकिन ब्रांच अलग अलग है. उदहारण के तोर पर अगर आपको बताऊ तो मान लो आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप जिस के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहे हो उस का भी खाता पंजाब नेशनल बैंक में है चाहे वो किसी भी शहर में ही हो. आप उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो. आइये जानते है कैसे होगा ये सब.
ये भी जरूर पढ़े :- you tube की वीडियो को बिना buffring कैसे चलाये
इसके लिए आपको 2 चीजों की जरुरत होती है
1 . आपके खाते का चेक
2 . जिसके खाते में पैसे ट्रांसफर करने है उसका खाता नंबर और नाम
ये भी जरूर पढ़े :- भारत के सभी राज्य और राजधानी के नाम
अब सबसे पहले आपको आपका चेक भरना है .चेक में pay के ऑप्शन में आपको उस खाताधारक का ना लिखना है है जिसके खाते में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहे है. याद रहिएगा यहां पर आपको वही नाम लिखना है जो बैंक में दिया गया है. उसके बाद में ruppees के ऑप्शन में आपको जितने पैसे ट्रांसफर करने है वो पैसे शब्दों में लिख देने है. और साथ वाली कॉलम में पैसे अंको में लिखने है. अब निचे सोधे हाथ वाले कोने में आपको आपके हक्ताक्षर करने है जैसा आप निचे फोटो में देख रहे है.
![]() |
how to fill a bank cheque |
अब बारी आती है पैसे ट्रांसफर करने वाले फॉर्म भरने की. अब आपको बैंक से पैसे जमा करने वाला फॉर्म लेना है क्योकि जब भी हम पैसे चेक के द्वारा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करवाते है तो लगभग हर बैंक में पैसे जमा करने वाला ही फार्म का इस्तेमाल किया जाता है.
फार्म पर सबसे पहले आपको तारीख के कॉलम में तारीख डाल देनी है. उसके बाद आपको खाता नंबर का कॉलम मिलेगा . यहां पर आपको उस इंसान का खाता नंबर डालना है जिसके खाते में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते है. उसके बाद नाम वाले कॉलम में उस इंसान का बैंक में रजिस्टरड नाम लिख देना है. अब आपको रूपए का कॉलम मिलेगा वहाँ पर आपको रूपए शब्दों और अंको में लिख देने है.
![]() |
how to fill a deposit farm |
अगर फार्म में चेक नंबर का कॉलम है तो आप चेक नंबर जरूर लिखे. चेक नंबर आपको चेक पर निचे पहले 6 अंको में मिल जायेगा. चेक पर निचे की तरफ लिखे हुए अंको में पहले 6 अंक ही चेक नंबर कहलाते है. आपको फार्म पर अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखे. बस अब पूरा फार्म भर गया है. अब आप इस फार्म और आपके चेक को स्टेपलर कर के बैंक अफसर को दे दे.आपके पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे.
अगर आपको मेरी इस पोस्ट को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्याद
tag lines:-
bank me cheque se paise kaise tansfer kare, cheque kaise bharte hai, kisi dusre ke account me paise kaise daale, cheque se paise kaise transfer kare, how to transfer paymernt by a cheque,
3 comments:
Thankyou show mutch given for Idea
Cheque jama karne ke baad paise nahi aaye account me 7 din tak bhi to bank me jakar kya bole unhe.
Aapne Bank me cheque kaise lagaye iske bare me achcha likha hai.
Post a Comment