Sunday, 29 April 2018

OTP massage क्या होता है हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों , मैं एक बार फिर से आप सब क साथ अपनी एक नई पोस्ट लेकर आ गया हूँ. मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपको बताया था कि आप किस तरह से एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. अगर आपने मेरी वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है. मेरी उस पोस्ट में एक otp massage का जिक्र हुआ था. जिसमे बहुत से लोगो को ये समझ नहीं आया कि ये otp massage क्या होता है.
What is OTP massage

आज कि इस पोस्ट में मैं आप सब को यही बताने वाल हूँ कि ये otp massage क्या होता है. तो चलिए समय बर्बाद ना करते हुए सीधा मुद्दे पर आते है और जानते है कि otp massage क्या होता है.

ये भी जरूर पढ़े :- अपने फ़ोन नंबर को privet number में कैसे बदले

otp का पूरा नाम one time password है. जैसे कि नाम से ही मालूम हो रहा है कि ये पासवर्ड केवल एक समय के लिए ही है. ये massage हमे कंपनी द्वारा हमारे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. इस massage में हमे 4 से 6 अंक के नंबर दिए होते है. ये massage हमे ऑनलाइन काम में ही आता है.

जब भी हम किसी वेबसाइट या किसी भी जगह अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते है तो वो वेबसाइट या कंपनी हमारे मोबाइल पर ये massage भेजती है. इस massage को भेजने का उद्देश्य ये होता है कि जिस भी मोबाइल नंबर को रजिस्टर किया गया है वो नंबर उसी इंसान का है जो उस समय उस कंपनी या वेबसाइट में नंबर रजिस्टर कर रहा है.
ये भी जरूर पढ़े :- भारत के सभी राज्य और राजधानी के नाम

क्योकि अगर वो नंबर उसी इंसान का होगा तो otp मस्सगे में जो अंक आये है वो इंसान सही अंक कंपनी या वेबसाइट को दे देगा. अगर वो नंबर उस इंसान का नहीं है जो उस समय कंपनी या वेबसाइट में रजिस्टर कर रहा है तो वो इंसान कंपनी को सही अंक नहीं दे पायेगा. जिससे कंपनी या वेबसाइट ये जान लेगी कि वो इंसान फ़ोन नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहा है. इसी तरह से ऑनलाइन पेमेंट करते समय भी बैंक हमारे रजिस्टर नंबर पर भी otp massage भेजता है जिससे ये मालूम हो जाता है कि पेमेंट करने वाला इंसान सही है या नहीं.

तो उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे कमेँन्ट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद

tag lines ;-
otp massage kya hota hai, otp massage kis kaam aata hai, otp massage ki puri jankari, one time password kya hota hai, otp ki fill form kya hai.

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...