आज का समय इंटरनेट का समय है . इंटरनेट ने हमारी बहुत सी मुश्किलें हल कर दी है और बहुत सरे काम को आसान भी बना दिया है . आज मैं आपको atm कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन payment में कैसे किया जाता है इस बारे में बताने वाला हूँ. पहले कभी ज़माना हुआ करता था जब हम बाजार में जाकर सामान ख़रीदा करते थे लेकिन जब से इंटरनेट युग आया है तब से बहुत सारी इ कॉमर्स वेबसाइट सामने आयी है जिनसे हम अपने घर बैठे बैठे कोई भी सामान खरीद सकते है.
अब दिक्कत यहाँ पर आती है जब हमे उस सामान की पेमेंट ऑनलाइन करनी पड़ती है . क्योकि आज भी ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे ऑनलाइन पेमेंट करना नहीं आता है . इसलिए मैं आज की ये पोस्ट उन्ही लोगो को समर्पित करता हूँ. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधा मुद्दे पर आते है और जानते है की atm card का इस्तेमाल online paymet के लिए कैसे किया जाता है .
ये भी जरूर पढ़े :- किसी दूसरे की कॉल को अपने फ़ोन में कैसे सुने
सबसे पहले मैं आपको बता दू की यहां पर मैं आपको atm card से payment करने के बारे में बता रहा हूँ. कई e commerce वेबसाइट में atm का option ना देकर debit card का option दिया होता है . आप वहाँ पर भी अपने atm card का इस्तेमाल कर सकते हो.
एटीएम कार्ड के इस्तेमाल के लिए हमे 5 चीजों की जरुरत होती है
1 . एटीएम कार्ड पर लिखे गए 16 अंको वाले नंबर.
2 . एटीएम कार्ड पर दी गयी validity date
3 . एटीएम कार्ड के back side में दिए गए 3 अंको का cvv नंबर
4 . एटीएम कार्ड का pin code
5 . आपका वो फ़ोन नंबर जो आपके एटीएम कार्ड वाले बैंक में रजिस्टर है.
पहली 3 चीज मैंने आपको निचे एटीएम कार्ड की फोटो में दिखा दी है.
ये भी जरूर पढ़े :- फ़ोन में पर्सनल फोटो और वीडियो को बिना एप्लीकेशन के hide कैसे करे
अब बारी आती है की हम इन सब का इस्तेमाल कैसे करे. जब भी हम किसी ऑनलाइन पेमेंट के पेज पर पहुंच जाते है तो कुछ इस तरह का पेज आपकी स्क्रीन पर आता है जो मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है . यहां पर आपको ऊपर बताये गए नंबर के अनुसार अपनी detail भर देनी है . और continue / submit बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आप के फ़ोन स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज खुलेगा. यहाँ पर आप को अपने एटीएम कार्ड का पिन कोड डालने को कहेगा. आप अपना पिन कोड डाल दीजियेगा. यहाँ पर एक बात ध्यान देने लायक है की पिन कोड के लिए कुछ ही कार्ड में कहता है . अगर आपके फ़ोन में ये ऑप्शन नहीं आता है तो डरने की बात नहीं है . क्योकि हर बैंक का अलग अलग नियम होता है. कुछ बैंक पिन कोड डालने के लिए कहते है और कुछ बैंक नहीं.
अब बारी आती है नंबर 5 की. जैसे ही आप पिन कोड डाल दोगे तो आपके फ़ोन की स्क्रीन पर इस तरह का पेज सामने आएगा. अब आपके फ़ोन नंबर पर जो आपके बैंक में रजिस्टर है. उस नंबर पर बैंक द्वारा एक massage आएगा जिसमे 6 अंको का नंबर होगा. वो नंबर आपको यहां पर डाल देना है . और submit कर देना है . बस अब आपकी पेमेंट हो चुकी है. आपको बैंक द्वारा भी massage आ जायेगा आपकी पेमेंट का.
उम्मीद करूँगा की आपको मेरी आज की ये पीएसटी पसंद आयी होगी. अगर आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आयी है तो से ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद
tag lines :-
atm card ka use kaise kare, atm card ka online use kaise kiya jaata hai, how to use atm , debit , credit card in online payment, cvv kya hota hai, atm card se online payment kaise kare
![]() |
how to use atm card in online payment |
अब दिक्कत यहाँ पर आती है जब हमे उस सामान की पेमेंट ऑनलाइन करनी पड़ती है . क्योकि आज भी ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे ऑनलाइन पेमेंट करना नहीं आता है . इसलिए मैं आज की ये पोस्ट उन्ही लोगो को समर्पित करता हूँ. तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधा मुद्दे पर आते है और जानते है की atm card का इस्तेमाल online paymet के लिए कैसे किया जाता है .
ये भी जरूर पढ़े :- किसी दूसरे की कॉल को अपने फ़ोन में कैसे सुने
सबसे पहले मैं आपको बता दू की यहां पर मैं आपको atm card से payment करने के बारे में बता रहा हूँ. कई e commerce वेबसाइट में atm का option ना देकर debit card का option दिया होता है . आप वहाँ पर भी अपने atm card का इस्तेमाल कर सकते हो.
एटीएम कार्ड के इस्तेमाल के लिए हमे 5 चीजों की जरुरत होती है
1 . एटीएम कार्ड पर लिखे गए 16 अंको वाले नंबर.
2 . एटीएम कार्ड पर दी गयी validity date
3 . एटीएम कार्ड के back side में दिए गए 3 अंको का cvv नंबर
4 . एटीएम कार्ड का pin code
5 . आपका वो फ़ोन नंबर जो आपके एटीएम कार्ड वाले बैंक में रजिस्टर है.
पहली 3 चीज मैंने आपको निचे एटीएम कार्ड की फोटो में दिखा दी है.
ये भी जरूर पढ़े :- फ़ोन में पर्सनल फोटो और वीडियो को बिना एप्लीकेशन के hide कैसे करे
अब बारी आती है की हम इन सब का इस्तेमाल कैसे करे. जब भी हम किसी ऑनलाइन पेमेंट के पेज पर पहुंच जाते है तो कुछ इस तरह का पेज आपकी स्क्रीन पर आता है जो मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है . यहां पर आपको ऊपर बताये गए नंबर के अनुसार अपनी detail भर देनी है . और continue / submit बटन पर क्लिक करना है.
![]() |
atm card ka online use kaise kare |
इसके बाद आप के फ़ोन स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज खुलेगा. यहाँ पर आप को अपने एटीएम कार्ड का पिन कोड डालने को कहेगा. आप अपना पिन कोड डाल दीजियेगा. यहाँ पर एक बात ध्यान देने लायक है की पिन कोड के लिए कुछ ही कार्ड में कहता है . अगर आपके फ़ोन में ये ऑप्शन नहीं आता है तो डरने की बात नहीं है . क्योकि हर बैंक का अलग अलग नियम होता है. कुछ बैंक पिन कोड डालने के लिए कहते है और कुछ बैंक नहीं.
![]() |
atm 4 digit pin code |
अब बारी आती है नंबर 5 की. जैसे ही आप पिन कोड डाल दोगे तो आपके फ़ोन की स्क्रीन पर इस तरह का पेज सामने आएगा. अब आपके फ़ोन नंबर पर जो आपके बैंक में रजिस्टर है. उस नंबर पर बैंक द्वारा एक massage आएगा जिसमे 6 अंको का नंबर होगा. वो नंबर आपको यहां पर डाल देना है . और submit कर देना है . बस अब आपकी पेमेंट हो चुकी है. आपको बैंक द्वारा भी massage आ जायेगा आपकी पेमेंट का.
![]() |
otp massage |
उम्मीद करूँगा की आपको मेरी आज की ये पीएसटी पसंद आयी होगी. अगर आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आयी है तो से ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद
tag lines :-
atm card ka use kaise kare, atm card ka online use kaise kiya jaata hai, how to use atm , debit , credit card in online payment, cvv kya hota hai, atm card se online payment kaise kare
1 comment:
अगर कोई व्यक्ति दूसरे का डेबिट कार्ड से फ्लिपकार्ट या अमेज़न में शॉपिंग करता है और उसे किसी भी तरह से ओटीपी मिल जाता है और वह व्यक्ति शॉपिंग कर लेता है तो जिसका भी डेबिट कार्ड रहेगा वह बैंक में पूछने जाएगा कि कौन शॉपिंग किया है या कितना रुपया का शॉपिंग किया है तो उस व्यक्ति को बैंक में क्या जानकारी मिलेगा क्या बैंक वाले पूरे डिटेल बता पाएंगे
Post a comment