Thursday 8 March 2018

फ़ोन पानी में गिर जाए तो क्या करे हिंदी में पूरी जानकारी

आज की ये पोस्ट आप सब के काम आने वाली है क्योकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अगर आपका फ़ोन पानी में गिर जाता है तो आप ऐसा क्या करे कि जिससे आपका फ़ोन खराब होने से बच जाए. कई बार हमारा फ़ोन पानी में गिर जाता है या फिर बरसात के दिनों में हमारे फ़ोन में पानी चला जाता है तो ऐसे में हम कुछ नुस्खे अपनाकर अपने फ़ोन को खराब होने से बचा सकते है. आइये समय बर्बाद न करते हुए मैं सीधा मुद्दे पर आता हूँ और आपको बता हूँ कि फ़ोन में पानी जाने पर हमे हमे क्या करना चाहिए

phone pani me gir jaaye to kya kare 

अगर आपका फ़ोन पानी में गिर जाता है तो सबसे पहले आपको उस फ़ोन की बैटरी को निकाल लेना चाहिए . ऐसा करने से फ़ोन के component का शार्ट होने का खतरा काम हो जाता है. अगर आपकी बैटरी removable नहीं है तो आप अपने फ़ोन को तुरंत switch off कर दे.

ये भी जरूर पढ़े :- gmail पर अकाउंट कैसे बनाये
अगर हो सके तो बैटरी के साथ साथ फ़ोन के पेच खोल कर फ़ोन की body को भी अलग कर दे लेकिन ऐसा तभी करे जब आपको इसका ज्ञान हो. वैसे ये सब आप किसी मोबाइल रिपेयरिंग वाले से भी करवा सकते हो. अगर आप फ़ोन की body को फ़ोन से अलग कर देते हो तो आपको फ़ोन के अंदर की सर्किट प्लेट को धुप में रख दीजिये.

ये भी जरूर पढ़े :- फोटो यहां सेव कर दी तो फिर नहीं होगी डिलीट

जितना हो सके 2 या 3 तक आप मोबाइल को चावल से भरे किसी बर्तन में रख दे . ऐसा करने से क्या होता है की चावल फ़ोन की नमी को सोख लेता है . क्योकि चावल में ऐसी शक्ति होती है जिससे वो पानी को अपने अंदर एकत्रित कर लेता है

फ़ोन में पानी गिर जाने के बाद हो सके तो फ़ोन के अंदर की सर्किट प्लेट को किसी मोबाइल रिपेयरिंग वाले से खुलवाकर प्लेट को पैट्रॉल और दांतो के ब्रश से धो ले . आप सब को मालूम होगा की पैट्रॉल हवा के संपर्क में ही उड़ जाता है और जब आप पैट्रॉल से मोबाइल की सर्किट प्लेट को धोते हो तो वो पैट्रॉल पानी को भी अपने साथ उड़ा ले जाता है. पानी की पूरी नमी पैट्रॉल के साथ वाष्प बन कर उड़ जाती है.

तो ये कुछ बाते थी जिसकी मुझे जानकारी थी जो मैंने आप लोगो के साथ यहां पर शेयर कर दी है. अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि किसी अपने का फ़ोन खराब होने से बच सके. अगर आपकी इस पोस्ट को लेकर कोई परेशानी है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद

tag lines :-
phone pani me gir jaaye to ka kare, what to do if mobile drop in water, how can i safe my mobile from water, 

No comments:

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...