Tuesday, 6 March 2018

किसी भी दूसरे फ़ोन की कॉल को हम अपने फ़ोन में कैसे सुने

हेलो दोस्तों आज मैं आप सबके सामने अपनी एक नई पोस्ट लेकर हाजिर हो गया हूं दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप किसी भी फोन कॉल को अपने फोन में कैसे ला सकते हैं. मेरे कहने का मतलब यह है कि आप किसी भी दूसरे फोन में आने वाली कॉल को आप अपने फोन में लाकर उसे सुन सकते हैं यह सब कैसे होगा इसके लिए आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बस आप मेरी पोस्ट को फॉलो करिए. तो चलिए समय बर्बाद ना करते हुए सीधा मुद्दे पर आते हैं और जानते हैं कि हम किसी भी दूसरे फोन की कॉल को हम अपने फोन में कैसे ला सकते है.
kisi bhi phone call ko apne phone me kaise sune

इसके लिए सबसे पहले आप जिस भी फोन की कॉल अपने फोन में लाना चाहते हैं आपको वह फोन लेना है और उसकी कॉल सेटिंग में जाना होगा. जैसा आप नीचे फोटो में देख रहे हैं

call divert kaise kare


ये भी जरूर पढ़े :- किसी भी फोटो की background कैसे बदले

कॉल सेटिंग में जाने के बाद आपको यहां पर आपको कॉल फॉरवर्ड का ऑप्शन मिल जाएगा. को उस पर क्लिक करना है. जैसा आपको मैंने नीचे फोटो में दिखाया है
call forword kya hota hai 



ये भी जरूर पढ़े :- सिर्फ फोटो खींचकर उसके बारे में सब कुछ जाने

इसके बाद आपको कुछ इस राह की स्क्रीन दिखेगी जैसा मैंने आपको निचे फोटो में दिखाया है . यहां पर अगर आप सभी फ़ोन कॉल को अपने फ़ोन में लाना चाहते है तो all call forword पर क्लिक कर देना है
call ko forword kare kisi dusre phone par
कॉल फॉरवर्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आ जाएगी तो सामने से फोटो में देख रहे हैं यहां पर आपको अपना फोन नंबर डाल देना है या नहीं जो आपकी फोन में नंबर है वह फोन नंबर आपको डाल देना है बस और ओके कर देना है. अब उस दूसरे फोन में जो भी कॉल आएगी वह उस फोन में ना आकर सीधा आपके फोन में आएगी तो इस तरह से आप किसी के बीच दूसरे फोन की कॉल को आप अपने फोन मिला कर सुन सकते है और जान सकते कि उस फोन पर उस नंबर पर किस किसके कॉल आती रहती हैं.
how to forword a cll on another phone


उम्मीद करूंगा दोस्तों आपको मेरी आज की यह  पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको मेरी आज कि यह पोस्ट पसंद आई है तो उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और मुझे फॉलो करना ना भूलें क्योंकि मैं आप लोगों के लिए ऐसे ही नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर आता रहता हूं तो प्लीज मुझे फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद.

tag lines :-
kisi bhi phone ki call hum apne phone me kaise sune, call divert kaise kare, call forword kya hota hai, kya hum kisi ki call ko apne phone me sun sakte hai, how to listen someone phone call, 

4 comments:

GANESH said...

THANKS FOR THE INFORMATION

Muna said...

Ye call forward ho gaya.call dono number pe aayega ya jo number type karega usme

Muna said...

Let me know

Technology 4 every 1 said...

thanks for this

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...