Thursday, 25 March 2021

होली ( Holi ) का त्यौहार क्यों मनाया जाता है हिंदी में जानकारी

हेलो दोस्तों, होली आने वाली है और आप सब जानते हो कि होली का त्यौहार भारत का सबसे ख़ुशी का त्यौहार माना जाता है. इस दिन लोग आपस में एक दूसरे पर रंग की बरसात करके ख़ुशी से झूमते नाचते है. ये दिन होता ही इतना प्यारा है कि इस दिन लोग अपनी दुश्मनी भुला देते है और आपस में गले मिलते है. आज मैं आपको यहां पर होली का इतिहास बताने के लिए ये पोस्ट लिख रहा हूँ. तो चलिए समय बर्बाद ना करते हुए सीधे मुद्दे पर आता हूँ.
holi ka tyohaar kyo manaya jata hai

इससे पहले मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि नवरात्रे ( Navratre ) क्यों मनाये जाते है  और साथ में ये भी बताया था कि शिवरात्रि ( Shivratri ) क्यों मनाई जाती है. अगर आपने मेरी वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी है तो आप ऊपर पिले रंग के लिंक पर Click करके मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है लेकिन फिलहाल अब मैं यहां पर Holi के Festival के बारे में बताने जा रहा हूँ.


प्राचीन काल में हिरणकश्यप नाम का एक राक्षस हुआ करता था जो अमर होना चाहता था और भगवन विष्णु से बदला लेना चाहत था क्योकि भगवन विष्णु ने उस राजा के छोटे भाई को मारा था. इसके लिए हिरणकश्यप ने खूब तपस्या की. और आखिर में ऐसा वरदान पा ही लिया जिससे हिरणकश्यप को मारना बहुत ही मुश्किल हो गया. अब खुद को वो भगवान् मैंने लगा था और देवतागण और बाकि लोगो को डराने लगा था.

block;">
Releted Post :-
:- Mobile से Keyboard कैसे Attech करे
:- Mobile की Touch टूट जाए तो क्या करना चाहिए
:- Mobile अगर गर्म होता है तो क्या करे
:- English Language में Leave Application कैसे लिखे 
:- Online Mobile Recharge करने की 4 Best एप्लीकेशन 

हिरणकश्यप का एक बेटा था जिसका नाम प्रह्लाद था. आपको एक बात बता दूँ कि प्रह्लाद भगवान् विष्णु का परम भक्त था. हर समय भगवा विष्णु की भक्ति में खोया रहता था. लेकिन ये भक्ति हिरणकश्यप को पसंद नहीं थी. उसकी इसी भक्ति से परेशान होकर हिरणकश्यप ने अपने ही बेटे प्रह्लाद को जान से मारना चाहा लेकिन उसे मरने में असफल रहा.

Releted Post :- 
:- सिर्फ Photo से उसके बारे में सब कुछ जाने 
:- अपने Number को Private Number में कैसे बदले 
:- Paytm Cashback की हिंदी में पूरी जानकारी 
:- Inverter की Simple Battery और tubular Battery में क्या फर्क है 
:- PNR नंबर क्या होता है 

अंत में हिरणकश्यप ने परेशान होकर अपनी बहिन होलिका को बुलाया. यहां पर मैं आपको बता दूँ कि होलिका को वरदान था कि उसे आग जला नहीं सकती थी. इस बात का फायदा देख हिरणकश्यप ने होलिका को प्रह्लाद के साथ आग में बैठने को कहा. और ऐसा हुआ भी. होलिका प्रह्लाद को साथ लेकर आग में बैठ गयी.

प्रह्लाद अपने भगवान् विष्णु की भक्ति करता हुआ आग में बैठ गया. अब हुआ ये की उस आग में प्रह्लाद की बजाये होलिका जल कर मर गयी और भगवान् विष्णु ने हिसरणकश्यप को भी मार दिया. और इसी कारण से होली मनाई जाती है. फाग के दिन से पहले दिन हम आग जलाकर होली पूजते है और वो होलिका के लिए ही पूजी जाती है.

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज कि ये पोस्ट पसंद आयी होगी. अगर आपको आज कि मेरी ये पोस्ट पसंद आयी है तो कृपया करके इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अगर आपकी इस पोस्ट को लेकर कोई भी परेशानी है तो आप कमेंट बॉक्स में मुझे कमेंट कर सकते है . मुझे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी. धन्यवाद

tag lines :-
holi kyo manayi jati hai, why we celebrate holi, holi festival ka itihaas kya hai, holi festival kya hai , holi kyo manate hai, holi ka tyohaar manane ka kya karan hai.

1 comment:

Anonymous said...

आपके बेवसाईट पर दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूर्ण एवं उपयोगी हैं

ravishankar4001@gmail.com

Fried Maggi कैसे बनाये हिंदी में पूरी जानकारी

 हेलो दोस्तों, आज मैं एक बार फिर से अपनी एक नई पोस्ट और नई जानकारी लेकर हाजिर हो गया हूँ. आज की ये पोस्ट घर पर बैठे कुछ खाली लोगो के लिए है ...